Others

क्या आपके पास हैं ये बेस्ट एंटीवायरस ऐप्स? (Best Antivirus Apps For Android Phones)

अगर आपका मोबाइल फोन (Mobile Phone) सुरक्षित नहीं है, तो उसमें वायरस अटैक (Virus Attack) का ख़तरा है. साथ ही कोई आपके मोबाइल से ज़रूरी डाटा भी चुरा सकता है, इसलिए ज़रूरी है कि अपने मोबाइल को एंटी वायरस और एंटी मालवेयर से हमेशा सुरक्षित रखें. कौन-से हैं बेस्ट एंटी वायरस ऐप्स (Best Antivirus Apps) आइए जानते हैं.         

बिटडिफेंडर एंटी वायरस (Bitdefender Antivirus)

– यह एक पावरफुल एंटी वायरस एैप है, जो एंड्रॉइड से जुड़ी सभी समस्याओं का हर निकलता है.

– यह अब तक का सबसे लाइट वेट ऐप है. इसमें इन द क्लाउड स्कैनिंग टेक्नोलॉजी है, जिसके कारण सुपरफास्ट स्कैनिंग होती है.

– यह आपके मोबाइल की बैटरी को ज़्यादा ड्रेन नहीं करता, जिससे वो सालों-साल चलती है.

मालवेयरबाइट्स एंटी मालवेयर (Malware bytes Anti Malware)

– कंप्यूटर का इस्तेमाल करनेवालों के लिए यह नया नाम नहीं है. कंप्यूटर्स की ही तरह एंड्रॉएड फोन्स में भी यह काफ़ी कारगर साबित हो रहा है.

– एंटीवायरस, एंटीमालवेयर और एंटीस्पाईवेयर के ज़रिए मोबाइल को स्कैन करके रियल टाइम प्रोटेक्शन देता है.

– कोई भी ऐप या फोटो डाउनलोड करते व़क्त आपके ज़रूरी व पर्सनल डाटा को चोरी होने से बचाता है.

– इसकी मदद से ऑनलाइन सर्फिंग आसान हो जाती है, क्योंकि किसी भी तरह के मालवेयर या ग़ैरज़रूरी प्रोग्राम के संपर्क में आने पर यह आपको एलर्ट भेजकर सतर्क करता है.

– आपके बहुत-से ऐप्स आपके ज़रूरी डाटा और कॉन्टैक्स की जानकारी रखते हैं. ऐसे में कोई ऐप उस जानकारी का ग़लत फ़ायदा न उठा पाए, इसके लिए यह सभी ऐप्स को ट्रैक करते रहता है.

– प्रोटेक्शन डाटाबेस को ऑटोमैटिकली अपडेट करते रहता है.

– यूसेज हिस्ट्री और ग़ैरज़रूरी फाइल्स को क्लीन करके मोबाइल को स्लो या हैंग होने से बचाता है.

नॉर्टन सिक्योरिटी एंड एंटीवायरस (Nortan Security and Antivirus) 

– आपके मोबाइल को नुक़सान पहुंचानेवाले वायरस/मालवेयर को स्कैन करके ख़त्म कर देता है.

– सिम कार्ड निकालते ही यह आपके मोबाइल को लॉक कर देता है, जिससे कोई उसका ग़लत इस्तेमाल न कर सके.

– ग़ैरज़रूरी फोन कॉल्स और मैसेजेस को ब्लॉक कर देता है.

– फ्रॉड वेबसाइट्स द्वारा आपके ज़रूरी डाटा के ग़लत इस्तेमाल से बचाता है.

– मोबाइल की बैटरी लो होने पर अपनी लोकेशन को तुरंत सेव कर लेता है.

नोट: इसके अलावा अवास्त, एवीजी, अवीरा एंटीवायरस सिक्योरिटी, ईएसईटी मोबाइल सिक्योरिटी एंड एंटीवायरस, एवीएल आदि कई मोबाइल सिक्योरिटी और एंटीवायरस ऐप है, जिन्हें इंस्टॉल करके आप अपने मोबाइल को हर ख़तरे से बचा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 9 बेस्ट वेट लॉस ऐप्स (9 Best Weight Loss Apps)

सीएम सिक्योरिटी (CM Security)

– एंटीवायरस ऐप के क्षेत्र में पिछले कई सालों से लगातार इस ऐप ने अपनी नंबर 1 पोज़ीशन को बरकरार रखा है.

– इसमें मल्टी लेयर प्रोटेक्शन की ख़ूबी है. यह नए ऐप्स को स्कैन करने के साथ-साथ इंस्टॉल किए सिस्टम फाइल्स को स्कैन करके किसी भी तरह के ख़तरे से आपको आगाह करता रहता है.

– ऑनलाइन सर्फिंग के दौरान असुरक्षित वेबसाइट्स को ब्लॉक करके आपको नोटिफिकेशन भेजता है.

– बाकी ऐप्स की तरह ग़ैरज़रूरी जंक फाइल्स को डिलीट करने और मेमोरी बूस्टर की तरह काम करता है.

– यह टैबलेट और मोबाइल फोन दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

– ऐप लॉक के ज़रिए आप अपनी चैट हिस्टी, प्राइवेट मैसेज़ेस, फोटोज़ और गैलरी को लॉक कर सकते हैं. अगर कोई और मोबाइल को अनलॉक करने की कोशिश करता है, तो यह ऐप उसका फोटो क्लिक करके आपको सूचित करता है कि इस व्यक्ति ने आपके मोबाइल को अनलॉक करने की कोशिश की.

– माबेाइल में किसी भी तरह की गड़बड़ी से अपने  फेवरेट फोटोज़ आदि को बचाने के लिए उनका बैकअप लेकर रख सकते हैं.

– इस ऐप के ज़रिए जहां फाइंड फोन (एंटी थेफ्ट) के ज़रिए फोन चोरी होने पर पता लगा सकते हैं,  वहीं शेड्यूल्ड स्कैन के ज़रिए ऑटोमैटिक स्कैन ऑन कर सकते हैं. इसमें कॉल ब्लॉकिंग की सुविधा भी है.

 360 सिक्योरिटी (360 Security)

– यह सबसे लोकप्रिय एंटीवायरस ऐप्स में से एक है.

– अब तक 100 मिलियम से भी अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड कर इस्तेमाल किया है.

– इसमें जंक फाइल क्लीनर, मेमोरी बूस्टर, पावर सेविंग ऑप्शन, ऐप मैनेजमेंट, एंटी थेप्ट टूल्स जैसी कई सुविधाएं हैं. आप जो भी ऐप्स

डाउनलोड करते हैं, वो आपके मोबाइल के सेफ हैं या नहीं आदि की जानकारी देता है.

– आपके सभी ऐप्स को स्कैन करके किसी भी तरह के ख़तरे के लिए आपको सिग्नल देता है.

– इस ऐप की सबसे ख़ास बात है, ऐप लॉक. ऐप लॉक के ज़रिए आप अपने सारे ऐप्स या चुनिंदा ऐप्स को लॉक करके रख सकते हैं, ताकि दूसरे आपकी प्राइवेसी में दख़ल न दे सकें.

मैकएफी सिक्योरिटी एंड पावर बूस्टर (McAfee Security and Power Booster)

– यह आपके मोबाइल फोन व टैबलेट को हर प्रकार के ख़तरे से बचाने के साथ-साथ मोबाइल के परफॉर्मेंस को भी बेहतर बनाता है.

– इसमें इंटेल द्वारा अवॉर्ड विनिंग एंटी थेफ्ट, फाइंड डिवाइस, ऐप प्राइवेसी प्रोटेक्शन,

एंटीवायरस, सिक्योरिटी सिस्टम जैसे स्मार्ट फीचर्स हैं.

– इसका एंटी थेफ्ट सिस्टम मोबाइल चोरी होने पर सिस्टम के साथ छेड़छाड़ होने पर उस व्यक्ति का फोटो क्लिक करके उसके लोकेशन के साथ आपको ईमेल करता है.

– बैटरी ख़त्म होने की स्थिति में फोन बंद होने से पहले मोबाइल लास्ट लोकेशन आपको ईमेल करता है.

– समय-समय पर आपके कॉन्टैक्स और मैसेजेस का बैकअप लेकर उन्हें खोने से बचाता है.

– ऐप लॉक के ज़रिए आपके कौन-से ऐप्स दूसरे देख सकते हैं, कौन-से नहीं, आपकी ज़रूरत व सहूलियत के मुताबिक काम करता है.

– फाइल्स, ऐप्स, एसएमएस, ऑनलाइन सर्फिंग के ज़रिए कोई वायरस या ख़तरनाक लिंक आपके मोबाइल में इंस्टॉल न हो, इसका ध्यान रखता है.

– मेमोरी क्लीनअप के ज़रिए बैटरी बचाकर मोबाइल के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है.

 

– शैलेन्द्र सिंह

यह भी पढ़ें: ट्रैवल के शौकीन लोगों के लिए ख़ास हैं ये 8 ऐप्स (8 Must Have Travel Apps In India)

Aneeta Singh

Recent Posts

करीना कपूर- सैफ कहते हैं कि एसी के इस तरह के मुद्दे को लेकर कई तलाक़ होते हैं… (Kareena Kapoor- Saif Kahte Hain Ki AC Ke Iss Tarah Ke Mudde Ko Lekar Kai Talaq Hote Hain…)

फिल्म ‘क्रू’ और ‘बकिंघम मर्डर्स’ में करीना कपूर के दिलचस्प क़िरदार को सबने ख़ूब पसंद…

September 26, 2024

कहानी- समझ (Short Story- Samajh)

मैं आहत थी, थोड़ा कट गई… उसे भी जुड़े रहने में हानि ही दिखी होगी,…

September 26, 2024

लेकीच्या जन्मानंतर रणवीरने पहिल्यांदाच शेअर केला त्याचा फोटो, चाहतेही झाले चकित (New Daddy Ranveer Singh Shared Photo For The First Time After Birth of His Daughter)

बॉलीवूडचे पॉवर कपल दीपिका पदुकोण आणि रणवीर सिंग यांच्या घरी ८ सप्टेंबर रोजी बाळाचे आगमन…

September 26, 2024

‘येक नंबर’मध्ये पाहायला मिळणार एका सामान्य तरुणाची असामान्य कहाणी ( Raj Thackeray Special Appearnce In Yek Number Movie )

ज्या चित्रपटाची प्रेक्षक आतुरतेने वाट पाहात आहेत, त्या झी स्टुडिओज आणि नाडियाडवाला ग्रँडसन एंटरटेनमेंट प्रस्तुत…

September 26, 2024

करियरमध्ये यशाच्या शिखरावर असताना तृप्ती डीमरी निवृत्त होऊन पर्वतांच्या सानिध्यात आयुष्य घालवू इच्छिते (Triptii Dimri’s Retirement Plans: Leaving Bollywood for a Life in the Mountains)    

रणबीर कपूरच्या ॲनिमल या चित्रपटाने अभिनेत्री तृप्ती डिमरीला स्टार बनवले आहे. या चित्रपटात तृप्ती आणि…

September 26, 2024
© Merisaheli