Entertainment

ऋषि कपूर हुए कैंसर मुक्त, फिल्ममेकर राहुल रवैल ने किया खुलासा (“Rishi Kapoor Is Cancer Free”, Reveals Filmmaker Rahul Rawail)

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) पिछले कई महीनों से किसी अज्ञात बीमारी के इलाज के लिए न्यूयॉर्क में हैं. हालांकि इतने महीनों से अमेरिका में इलाज करवा रहे ऋषि कपूर के परिवारवालों ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि वे किस बीमारी का इलाज कर रहे हैं, लेकिन फिल्म मेकर राहुल रवैल के लेटेस्ट फेसबुक पोस्ट की मानें तो ऋषि कपूर कैंसर मुक्त (Cancer Free) हो गए हैं. हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. ऋषि कपूर न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रहे थे और अब वे कैंसर फ्री हो चुके हैं. फिल्म मेकर राहुल रवैल ऋषि कपूर के करीबी मित्र हैं.

राहुल रावैल ने ऋषि कपूर के साथ अपनी पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि ऋषि कपूर (चिंटू) कैंसर फ्री हो गए हैं!!! यह एक बहुत अच्छी खबर है. आपको याद दिला दें कि नए साल के उपलब्ध में नीतू कपूर ने रणबीर कपूर और उनकी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ फैमिली पिक पोस्ट करते हुए लिखा कि इस साल कोई रेजोल्यूशन नहीं, सिर्फ कुछ विशेज़.. मैं आशा करती हूं कि भविष्य में कैंसर सिर्फ़ एक जोडिएक साइन होगा…

इस पोस्ट के बाद लोगों ने यह अनुमान लगाना शुरू कर दिया था कि ऋषि कपूर कैंसर से जूझ रहे हैं, लेकिन जब इस बारे में मीडिया ने उनके भाई रणधीर कपूर से पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे इस बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन मैं इतना बता सकता हूं कि ऋषि की तबियत ठीक हो रही हैं. लोगों को जो कहना है, वे कहते रहते हैं. ऋषि कपूर जल्द ही इंडिया वापस लौट आएंगे. हम बस उसी का इंतजार कर रहे हैं.

बीमारी के दौरान भी ऋषि कपूर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहे. वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋषि कपूर आखिरी बार मुल्क फिल्म में नजर आए थे. फिल्म में उनके अलावा तापसी पन्नू और आशुतोष राणा भी थे। इसे अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया था.

ये भी पढ़ेंः शादी की तीसरी सालगिरह मनाने लंदन पहुंचे बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर, शेयर किए कुछ अनसीन वेडिंग पिक्स व वीडियो (Bipasha Basu And Karan Singh Grover Ring In Their Third Wedding Anniversary With Cupcakes And Lots Of Kisses)

 

Shilpi Sharma

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli