अब पढ़ाई और उससे जुड़ी बातों को दिलचस्प बनाने में एजुकेशनल ऐप्स (Educational Apps) भी काफ़ी मदद करते हैं. इससे स्टूडेंट्स न केवल पढ़ाई से संबंधित प्रॉब्लम्स को अच्छी तरह से समझ पाते हैं, बल्कि पढ़ाई में अधिक दिलचस्पी भी लेने लगते हैं. तो क्यों न एजुकेशनल ऐप्स डाउनलोड करें और स्टडी को आसान बनाएं.
हम अक्सर बच्चों को गैजेट्स के अधिक इस्तेमाल के लिए डांटते-टोकते हैं, ख़ासकर उनके स्मार्ट फोन को लेकर. पर यदि आप इसे ही पढ़ाई का ज़रिया बना दें, तो क्या बात है. जी हां, व़क्त के साथ हमारा रहन-सहन, जीवनशैली और पढ़ने-लिखने का तरीक़ा भी बहुत बदला है. अब पढ़ाई के लिए केवल स्कूल, टीचर्स, ट्यूशन, क्लासेस आदि ही सीमित नहीं रह गए हैं. अब आप मोबाइल व कंप्यूटर के ज़रिए भी बहुत कुछ दिलचस्प तरी़के से पढ़-लिख सकते हैं. टेक्नोलॉजी ने बहुत कुछ बदल दिया है. अब घर बैठे रुचि के साथ पढ़ाई की जा सकती है. बस, आपको कुछ ख़ास ऐप्स की जानकारी होनी चाहिए, जो हम आपको यहां बता रहे हैं. ये एजुकेशनल ऐप्स न केवल विद्यार्थियों की पढ़ाई से जुड़े सवालों को हल करने में मदद करते हैं, बल्कि उसे रुचिकर भी बनाते हैं. आइए, इन ऐप्स के बारे में जानते हैं.
– यह छठी क्लास से लेकर बारहवीं तक के स्टूडेंट्स के लिए बेहद उपयोगी ऐप है.
– इसमें विद्यार्थियों को पढ़ाई से संबंधित सभी जानकारियां मिलेंगी.
– साथ ही वे ख़ुद का प्रोफाइल बनाकर अपनी समस्या एक-दूसरे से बांट भी सकते हैं.
– इसके दो फ़ायदे होंगे- छात्रों को उनके प्रॉब्लम्स के कई सोल्यूशंस मिलेंगे और उनका नॉलेज भी अपडेट होगा.
– एक और दिलचस्प बात यह है कि इसमें स्कूल की तरह होमवर्क भी मिलेगा.
– इससे आप एक्ज़ाम के लिए बेहतर तरी़के से तैयारी कर पाएंगे.
– इनके अलावा इसमें दिए गए वीडियो ट्यूटोरियल की मदद से कई विषयों को समझने में आसानी भी होगी.
– पढ़ाई से जुड़ी हर तरह की समस्याओं को यहां बेहतर ढंग से सुलझाने में मदद भी मिलेगी.
– इस ऐप्स से विश्वभर के लोग जुड़े हुए हैं.
– स्टूडेंट्स पढ़ाई से जुड़ा कोई भी सवाल यहां पूछ सकते हैं.
– चूंकि हर जगह से अलग-अलग क्षेत्र के लोग इससे जुड़े होते हैं, अतः आपके सवालों के कई दिलचस्प जवाब भी आपको मिलते हैं.
– इससे जुड़ने के लिए कोरा में आपको अपना बस प्रोफाइल बनाना है.
– इसके बाद अपने विषय से जुड़े हर तरह के सवाल आप यहां पर कर सकते हैं.
– इस ऐप के ज़रिए आप बोर्ड पर लिखे मैथ्स, नोट्स आदि को बड़ी आसानी से स्कैन कर सकते हैं.
– दरअसल, यह एक स्कैनर की तरह काम करता है और आपकी पढ़ाई से जुड़े सभी नोट्स को आसानी से अच्छी क्वालिटी के साथ स्कैन करता है.
– इसमें इमेज को ट्रिम करने की भी सुविधा है, जिससे आप ग़ैरज़रूरी चीज़ें हटा सकते हैं.
– स्टूडेंट्स को गणित के सवालों को नोट करने के लिए यह बेहतरीन ऐप है.
– इसे आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: स्मार्ट महिलाओं के लिए मोबाइल वॉलेट टिप्स (Mobile Wallet Tips For Smart Women)
– इस ऐप के ज़रिए गणित से जुड़े मुश्किल से मुश्किल सवालों को मिनटों में हल कर सकेंगे.
– आमतौर पर हम कैलकुलेटर में कुछ जोड़ने या गुणा करने के लिए नंबर्स टाइप करते हैं, पर इस ऐप में केवल आपको कैमरा सवाल की तरफ़ ले जाना है और तुरंत ही आपको जवाब मिल जाएगा.
– अक्सर स्टूडेंट्स मैथ्स से घबराते या परेशान होते हैं, उनके लिए यह ऐप काफ़ी मददगार साबित होगा.
– यानी मैथ्स की हर प्रॉब्लम का तुरंत सोल्यूशन.
– इन ऐप्स के अलावा कहीं भी कुछ नोट करना हो या फिर डॉक्यूमेंट्स बनाना हो, तो गूगल डस की मदद ली जा सकती है.
– किसी तरह के फाइल, नोट्स, ई बुक के पीडीएफ फॉर्मेट के मैटर को पढ़ने के लिए गूगल पीडीएफ व्यूवर स्टूडेंट्स की बहुत सहायता करता है.
– विकिपीडिया एप्लीकेशन तो पढ़ाई के साथ-साथ विश्वभर की जानकारियों का ख़ज़ाना आपके क़दमों में ला देता है.
– इसी कड़ी में गूगल ट्रांसलेट भी है, जो विद्यार्थियोें की अनुवाद से जुड़ी समस्याओं को चुटकियों में दूर कर देता है.
– ग्रेडअप
– बायजू
– ई- सीबीएसई
– एनसीईआरटी- ई पाठशाला
– इमरान ख़ान के एजुकेशनल ऐप
– करियर अन्ना
– ईज़ी बिब
– हैशलर्न
– उडेमी डॉट कॉम
– अनएकेडमी
– वोलफ्राम ऐल्फा
– ऊषा गुप्ता
यह भी पढ़ें: हर महिला के फोन में होने चाहिए ये 5 सेप्टी ऐप्स (5 Safety Apps Every Woman Should Download)
रश्मि देसाई की sएक्टिंग का क़ायल तो हर कोई है. रश्मि को सबसे ज़्यादा पहचान…
छोटे पर्दे के मोस्ट पॉपुलर कपल पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) और गौतम रोडे (Gautam Rode)…
अभिनेत्री आणि मॉडेल पूनम पांडे ही नेहमीच तिच्या फोटो आणि व्हिडिओमुळे चर्चेत असते. मात्र नुकतीच…
"मांजी मैं भी गर्व से सिर ऊंचा करती, आंसुओं के समंदर को पी जाती, अपने…
बॉलीवुड की टॉप, फिट और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार शिल्पा शेट्टी दमदार एक्टिंग के अलावा…
गणपती बाप्पाच्या आगमनासाठी आता अवघे काही दिवस उरले आहेत. भक्तीमय वातावरणाने भारावून टाकणारे हे १०…