किसी ने सच ही कहा है कि जब किस्मत मेहरबान होती है तो कामयाबी खुद-ब-खुद कदम चूमने लगती है, कुछ ऐसा ही बॉलीवुड की भाभी नंबर 2 (Bhabhi 2) यानी तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri) के साथ हो रहा है. जी हां, तृप्ति डिमरी ने भी ‘एनिमल’ (Animal) साइन करने से पहले यह सोचा नहीं होगा कि इस फिल्म में एक छोटा सा कैमियो उनके पूरे करियर को बदल कर रख देगा. इस फिल्म में अपने छोटे से किरदार से तृप्ति डिमरी ने न सिर्फ दर्शकों का दिल जीत लिया, बल्कि नई नेशनल क्रश भी बन गईं. इन दिनों तृप्ति के पास प्रोजेक्ट्स की भरमार है और वो जल्द ही विकी कौशल के साथ फिल्म ‘बैड न्यूज’ में नजर आने वाली हैं. इस बीच तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है, जिसमें एक्टर शर्टलेस होकर पानी में एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक होते दिख रहे हैं. इस तस्वीर को देखकर फैन्स भी जमकर मजे ले रहे हैं.
बता दें कि करण जौहर की फिल्म ‘बैड न्यूज’ रिलीज के लिए तैयार है, जिसमें विक्की कौशल और तृप्ति डीमरी लीड रोल में हैं. दोनों के अलावा फिल्म में एमी विर्क भी नजर आने वाले हैं. फिल्म में हंसी का जबरदस्त तड़का लगाया गया है, क्योंकि फिल्म में तृप्ति के होने वाले बच्चे के पिता एमी और विक्की दोनों ही हैं. यह भी पढ़ें: बिकिनी पहनकर ‘एनिमल’ गर्ल ने समंदर में लगाई आग, तृप्ति डिमरी के वेकेशन की हॉट फोटोज देख फैन्स के उड़े होश (‘Animal’ Girl Sets Sea on Fire Wearing a Bikini, Fans go Crazy After Seeing Hot Photos of Tripti Dimri’s Vacation)
इसके बीच विक्की और तृप्ति का एक गाना 9 जुलाई को रिलीज होने जा रहे हैं, जिसकी एक तस्वीर सामने आई है. ‘जानम’ सॉन्ग में तृप्ति इलेक्ट्रिक ब्लू बिकिनी में विक्की के साथ एक इंटीमेट मोमेंट करती नजर आ रही हैं. यहां इससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि जैसे ही विक्की ने यह फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, फैन्स उनकी खिंचाई करने में जुट गए.
शर्टलेट होकर पानी में तृप्ति डिमरी के साथ रोमांटिक होते विक्की कौशल की यह तस्वीर देखने के बाद फैन्स सीधे कमेंट सेक्शन में आ गए और जमकर एक्टर के मजे लेने लगे. एक यूजर ने लिखा है- ‘मैं तो न सहती कटरीना बहन’, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘कटरीना का खौफ खाओ भाई’. वहीं तीसरे ने लिखा है- ‘भाई बीवी मारती नहीं है?’
बेशक कमेंट सेक्शन में फैन्स विक्की कौशल की खिंचाई करते हुए जिस तरह के कमेंट्स कर रहे हैं, उन्हें पढ़कर किसी को भी हंसी आ सकती है. जो भी हो लेकिन यह तस्वीर इंटरनेट पर आग लगा रही है. वैसे विक्की को ‘तौबा-तौबा’ सॉन्ग में अपने मूव्स के लिए फैन्स का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. इसमें विक्की कौशल के परफॉर्मेंस की ऋतिक रोशन, सलमान खान जैसे कई सेलेब्स ने भी जमकर तारीफ की है. यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ के साथ हसबैंड विक्की कौशल ने सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, इनसाइड फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने लुटाया हसबैंड पर अपना प्यार (Inside Vicky Kaushal’s Birthday Celebration With Katrina Kaif )
गौरतलब है कि ‘बैड न्यूज’ आगामी 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. वहीं विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो फिल्म ‘छावा’ पर भी काम कर रहे हैं, जिसमें वो छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना नजर आएंगीं. इसके अलावा वो संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ दिखाई देंगे. वहीं तृप्ति की बात करें तो उनके पास ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’, ‘भूल भुलैया 3’ और ‘धड़क 2’ जैसी फिल्में हैं, जिनमें वो जल्द ही नजर आएंगी. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
To forgive or not to forgive is a tough choice. Make sure you examine the…
‘मेट्रो इन दिनों’ में सारा अली खान पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन…
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्दी ही पैरेंट्स बनने वाले हैं.…
'अर्थ', 'कर्ज' आणि 'बसेरा' यांसारख्या दिग्गज चित्रपटांचा नायक राज किरण गेल्या अनेक वर्षांपासून बेपत्ता आहे.…
सई ताम्हणकरने अनेक हिंदी आणि मराठी चित्रपटांमध्ये काम केलं आहे. सध्या सई ताम्हणकर आगामी नवीन…
पीच जिसे आडू कहते हैं, सेहत के लिए बेहद फ़ायदेमंद है. इसमें फाइबर, मिनरल्स व…