लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) और उनके हर्ष लिंबाचिया (Harsh Limbachiyaa) टेलीविजन के पॉपुलर कपल हैं और दोनों ने अपने टैलेंट और मेहनत के बलबूते इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है और सक्सेस हासिल की है. उनके फैंस भी उनसे बेहद प्यार करते हैं और उनकी हर कामयाबी और अचीवमेंट पर खुश होते हैं. अब भारती सिंह और हर्ष ने नया अचीवमेंट हासिल किया है. उन्होंने मुंबई में शानदार ऑफिस खरीदी (Bharti Singh Buys A New Office) है और ये खुशखबरी भारती ने अपने नए व्लाग में शेयर की है.
भारती सिंह ने हाल ही में नया व्लॉग (Bharti Singh’s Vlog LOL) अपलोड किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि भारती अपना नया ऑफिस देखने पहुंचती हैं. रास्ते में उन्होंने ये भी बताया कि ऑफिस खरीदने के बाद वो पहली बार ऑफिस देखने जा रही हैं. व्लॉग में भारती ने अपना नया ऑफिस दिखाया है, जो अभी बन रहा है. भारती ने फैंस को अपने नए ऑफिस का टूर भी कराया. व्लॉग में नए ऑफिस जाते हुए भारती सिंह अपने पति हर्ष को धमकी भी दे डाली कि अगर मुझे यह पसंद नहीं आया तो मैं पूरा ऑफिस तोड़ दूंगी. ऑफिस पर बुलडोजर चलवा दूंगी.
ऑफिस पहुंचकर भारती ने फैंस को ऑफिस का हर कोना दिखाया. उनका ऑफिस देखकर फैंस तो खुश हो ही रहे हैं, खुद भारती भी बेहद खुश दिखीं. बेहद ह्यूज एरिया में फैले उनके इस नए ऑफिस की कीमत करोड़ों में है और उनका ये ऑफिस बेहद शानदार बननेवाला है. फैंस को ऑफिस की झलक दिखाते हुए भारती ने बताया कि उनके नए ऑफिस में कई कमरे हैं और यह एक डुप्लेक्स है. इसके अलावा, मेकअप और स्टाइलिंग के लिए भी एक खास कमरा है.
भारती और हर्ष ने बताया कि वो अपने इस नए ऑफिस में शिफ्ट होने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. उन्होंने बताया कि अपने बिजनेस को नई बिल्डिंग में शिफ्ट करनेवाले हैं और इस बात को लेकर दोनों ही एक्साइटेड हैं. वे अपने फेमस पॉडकास्ट को भी नए ऑफिस में नई सुविधाओं के बीच रिकॉर्ड करने की प्लानिंग कर रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि वो अपना पुराना ऑफिस भी बरकरार रखेंगे.
भारती सिंह के इस अचीवमेंट से उनके फैंस भी बेहद खुश हैं और उन्हें नए ऑफिस के लिए बधाई दे रहे हैं और इस नई स्पेस पर उनके व्लाेग देखने का इंतजार कर रहे हैं.
बता दें कि एक समय नमक रोटी खाकर गुजारा करनेवाली भारती सिंह ने अपनी मेहनत और टैलेंट के बलबूते करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर ली है. उनके पास कई सारी लग्जरी कारें हैं. वो लग्जरी घर की भी मालकिन हैं और करोड़ों की नेटवर्थ के साथ एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल और पॉपुलर एक्ट्रेस बन गई हैं.
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर, बेहतरीन इंसान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लोग अब…
"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…