लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) पिछले कई सालों से लोगों को एंटरटेन कर रही हैं. ना सिर्फ टेलीविजन पर, बल्कि अपने व्लॉग के जरिए भी लोगों को खूब हंसाती हैं. भारती अक्सर ही अपने पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) और बेटे गोले (Gola) के साथ अपने यूट्यूब चैनल (Life of Limbachiyaa’s) पर वीडियो शेयर कर अपनी डेली लाइफ की झलक फैंस को दिखाती हैं और उनके ये वीडियोज फैंस कोनितने पसंद आते हैं कि उनके वीडियोज को लाखों न्यूज़ मिलते हैं.
हाल ही में भारती ने अपने व्लॉग पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो बेड से गिर गई थीं और उन्हें पीठ में चोट लगी है. दर्द इतना ज्यादा था कि उन्हें हॉस्पिटल भी ले जाना पड़ा.
व्लॉग में भारती ने बताया कि उन्हें कमर में बहुत ज्यादा दर्द है, “क्योंकि मैं बेड से गिर गई थी.” भारती ने बताया कि शूटिंग से घर आने के बाद वो बहुत थका हुआ महसूस कर रही थीं, इसलिए उन्होंने बॉडी मसाज करनेवाली को बुला लिया. “मेरी मसाज वाली ने कहा, पहले हेड मसाज करा लो. मैं बेड के कॉर्नर पर लेट गई. मेरे हाथ में फोन था. मुझे ध्यान ही नहीं रहा कि मैं कहां हूं. फोन देखते देखते मैं पीछे की ओर झुकी और गिर गई. एकदम कद्दू की तरह लुढ़क गई मैं.”
भारती ने बताया कि मेरी आदत है कि कोई गिरता है तो मुझे बड़ी हंसी आती है. तो मुझे अपने गिरने पर भी हंसी आ रही थी. उन्होंने कहा, “मैं इतने जोर से गिरी और एक मोटी लड़की जब गिरती है, तो उसकी खुद की हंसी निकल जाती है. मैं बहुत बदतमीज हूं इस मामले में. मैं गिरती हूं तो मैं उठती तो हूं, पर हंसते हंसते उठती हूं.”
गिरने की वजह से भारती को बहुत दर्द हो रहा था. तो उन्होंने डॉक्टर को फोन किया और तुरंत हॉस्पिटल गईं, जहां उनका एक्सरे वगैरह किया गया. भारती सिंह ने यह भी बताया कि उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने हॉस्पिटल पहुंचकर उनको सरप्राइज़ दिया. हालांकि हर्ष ने मजाक में कहा कि वह केवल डॉक्टर के साथ भारती के गिरने के बारे में हंसने आए थे.
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जो स्टारडम और प्यार मिला, वो…
छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इंडस्ट्री के सबसे बिजी एक्टर्स में…
ऑस्कर पुरस्कार विजेते संगीतकार ए आर रहमान यांच्या वैयक्तिक आयुष्यातून एक धक्कादायक बातमी समोर येत…
kinky and raw sex may be good to ignite the carnal fire between two individuals,…
ऑस्कर अवॉर्ड विजेता संगीतकार एआर रहमान (AR Rahman) की पर्सनल लाइफ से एक शॉकिंग न्यूज…