Entertainment

बेड से गिरी भारती सिंह, कमर में आई चोट, दर्द में पहुंचीं हॉस्पिटल (Bharti Singh falls off her bed, Hurts her back badly, Rushes to hospital)

लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) पिछले कई सालों से लोगों को एंटरटेन कर रही हैं. ना सिर्फ टेलीविजन पर, बल्कि अपने व्लॉग के जरिए भी लोगों को खूब हंसाती हैं. भारती अक्सर ही अपने पति हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) और बेटे गोले (Gola) के साथ अपने यूट्यूब चैनल (Life of Limbachiyaa’s) पर वीडियो शेयर कर अपनी डेली लाइफ की झलक फैंस को दिखाती हैं और उनके ये वीडियोज फैंस कोनितने पसंद आते हैं कि उनके वीडियोज को लाखों न्यूज़ मिलते हैं.

हाल ही में भारती ने अपने व्लॉग पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो बेड से गिर गई थीं और उन्हें पीठ में चोट लगी है. दर्द इतना ज्यादा था कि उन्हें हॉस्पिटल भी ले जाना पड़ा.

व्लॉग में भारती ने बताया कि उन्हें कमर में बहुत ज्यादा दर्द है, “क्योंकि मैं  बेड से गिर गई थी.” भारती ने बताया कि शूटिंग से घर आने के बाद वो बहुत थका हुआ महसूस कर रही थीं, इसलिए उन्होंने बॉडी मसाज करनेवाली को बुला लिया. “मेरी मसाज वाली ने कहा, पहले हेड मसाज करा लो. मैं बेड के कॉर्नर पर लेट गई. मेरे हाथ में फोन था. मुझे ध्यान ही नहीं रहा कि  मैं कहां हूं. फोन देखते देखते मैं पीछे की ओर झुकी और गिर गई. एकदम कद्दू की तरह लुढ़क गई मैं.” 

भारती ने बताया कि मेरी आदत है कि  कोई गिरता है तो मुझे बड़ी हंसी आती है. तो मुझे अपने गिरने पर भी हंसी आ रही थी. उन्होंने कहा, “मैं इतने जोर से गिरी और एक मोटी लड़की जब गिरती है, तो उसकी खुद की हंसी निकल जाती है. मैं बहुत बदतमीज हूं इस मामले में. मैं गिरती हूं तो मैं उठती तो हूं, पर हंसते हंसते उठती हूं.” 

गिरने की वजह से भारती को बहुत दर्द हो रहा था. तो उन्होंने डॉक्टर को फोन किया और तुरंत हॉस्पिटल गईं, जहां उनका एक्सरे वगैरह किया गया. भारती सिंह ने यह भी बताया कि उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने हॉस्पिटल पहुंचकर उनको सरप्राइज़ दिया. हालांकि हर्ष ने मजाक में कहा कि वह केवल डॉक्टर के साथ भारती के गिरने के बारे में हंसने आए थे.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- खुला रहेगा द्वार (Short Story- Khula Rahega Dwar)

विनीता राहुरीकर “हम सब तेरे साथ हैं, आगे भी रहेंगे. सारे उपहारों के साथ ही…

June 23, 2025

कहानी: विवाह- एक यज्ञ (Short Story- Vivah Ek Yagy)

उषा वधवा “रिश्ते इतनी आसानी से नहीं तोड़े जाते. विवाह तो वैसे भी दो अलग-अलग…

June 22, 2025
© Merisaheli