Entertainment

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेले में क्यों नहीं जा रही हैं भारती सिंह- कॉमेडियन ने किया खुलासा, बोलीं- बेहोश होकर मरने से अच्छा है, मत जाओ (Bharti Singh Reveals Why She Will Not Visit Mahakumbh-2025 Mela In Prayagraj, Behosh Hokar Marne Se Acha Mat Jao)

आम आदमी की तरह बॉलीवुड सेलेब्स और विदेशी लोग भी महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, ऐसे में एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) से महाकुंभ जाने का सवाल पूछा तो उनका जवाब सुनकर हर कोई हैरान रह गया.

आजकल चारों तरफ महाकुंभ 2025 लोगों की बातों का विषय बना हुआ है. देशभर के लोग ही नहीं बल्कि, विदेशों से भी त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 आ रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स आस्था की डुबकी लगाने में पीछे नहीं है. लेकिन कॉमेडियन भारती सिंह ने महाकुंभ जाने के सवाल पर ऐसा जवाब दिया कि उनके जवाब को सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे.

हाल ही में एंटरटेनमेंट वेबसाइट के एक पैपराजी ने कॉमेडियन भारती सिंह को मुंबई में स्पॉट किया. इसी दौरान उन्होंने भारती सिंह से महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने जाने को लेकर सवाल पूछा.

भारती सिंह ने जवाब देते हुए कहा- बेहोश होकर मरने, या बिछड़ने ? मैं दिन-ब-दिन वहां से मिलने वाली ऐसी दुखद खबरें सुनती हूं. ऐसे में मुझे लगता है कि गोले को लेकर जाना वहां ठीक नहीं है, रहने दो भाई.

जैसे ही भारती सिंह का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ तो लोगों के रिएक्शंस आने शुरू हो गए. कुछ उन्हें सपोर्ट करने लगे तो कुछ ट्रोल करने लगे.

एक फैन ने लिखा है- वह सही बोल रही है. यहां बहुत भीड़ है और यह बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है. एक और फैन कहा- सही बोला भारतीजी ने. एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा- महाकुंभ में जानेवाले सभी लोग बेहोश हो गए या मर गए. सब मजाक नहीं है. मीडिया की बातों से अनुमान न लगाएं.

असल में बात यह है कि पिछले दिनों में महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में कई लोगों की जानें भी चली गई. इस घटना के बाद भारती सिंह महाकुंभ मेले में जाने से डर रही हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025

ये रे ये रे पैसा ३ ची घोषणा, महाराष्ट्राची हास्यजत्रामधली दिसणार स्टारकास्ट (Yeh Re Yeh Re Paisa 3 announced, Maharashtrachi Hasyajatra star cast will be seen in Movie)

ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…

March 15, 2025

कहानी- मार्केटिंग (Short Story- Marketing)

“मार्केटिंग! यानी जो दिखता है, वही बिकता है. मैं क्या कोई प्रोडक्ट हूं?” रजतजी ग़ुस्सा…

March 15, 2025
© Merisaheli