आम आदमी की तरह बॉलीवुड सेलेब्स और विदेशी लोग भी महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, ऐसे में एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) से महाकुंभ जाने का सवाल पूछा तो उनका जवाब सुनकर हर कोई हैरान रह गया.
आजकल चारों तरफ महाकुंभ 2025 लोगों की बातों का विषय बना हुआ है. देशभर के लोग ही नहीं बल्कि, विदेशों से भी त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 आ रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स आस्था की डुबकी लगाने में पीछे नहीं है. लेकिन कॉमेडियन भारती सिंह ने महाकुंभ जाने के सवाल पर ऐसा जवाब दिया कि उनके जवाब को सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे.
हाल ही में एंटरटेनमेंट वेबसाइट के एक पैपराजी ने कॉमेडियन भारती सिंह को मुंबई में स्पॉट किया. इसी दौरान उन्होंने भारती सिंह से महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने जाने को लेकर सवाल पूछा.
भारती सिंह ने जवाब देते हुए कहा- बेहोश होकर मरने, या बिछड़ने ? मैं दिन-ब-दिन वहां से मिलने वाली ऐसी दुखद खबरें सुनती हूं. ऐसे में मुझे लगता है कि गोले को लेकर जाना वहां ठीक नहीं है, रहने दो भाई.
जैसे ही भारती सिंह का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ तो लोगों के रिएक्शंस आने शुरू हो गए. कुछ उन्हें सपोर्ट करने लगे तो कुछ ट्रोल करने लगे.
एक फैन ने लिखा है- वह सही बोल रही है. यहां बहुत भीड़ है और यह बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है. एक और फैन कहा- सही बोला भारतीजी ने. एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा- महाकुंभ में जानेवाले सभी लोग बेहोश हो गए या मर गए. सब मजाक नहीं है. मीडिया की बातों से अनुमान न लगाएं.
असल में बात यह है कि पिछले दिनों में महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में कई लोगों की जानें भी चली गई. इस घटना के बाद भारती सिंह महाकुंभ मेले में जाने से डर रही हैं.
अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…
छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…
काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…
Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) जल्द ही सिनेमाघरों…
बीती शाम को सोशल मीडिया पर सिंगर सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) की एक पोस्ट वायरल…