Entertainment

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ मेले में क्यों नहीं जा रही हैं भारती सिंह- कॉमेडियन ने किया खुलासा, बोलीं- बेहोश होकर मरने से अच्छा है, मत जाओ (Bharti Singh Reveals Why She Will Not Visit Mahakumbh-2025 Mela In Prayagraj, Behosh Hokar Marne Se Acha Mat Jao)

आम आदमी की तरह बॉलीवुड सेलेब्स और विदेशी लोग भी महाकुंभ 2025 (Mahakumbh 2025) में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं, ऐसे में एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की पॉपुलर कॉमेडियन भारती सिंह (Comedian Bharti Singh) से महाकुंभ जाने का सवाल पूछा तो उनका जवाब सुनकर हर कोई हैरान रह गया.

आजकल चारों तरफ महाकुंभ 2025 लोगों की बातों का विषय बना हुआ है. देशभर के लोग ही नहीं बल्कि, विदेशों से भी त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ 2025 आ रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स आस्था की डुबकी लगाने में पीछे नहीं है. लेकिन कॉमेडियन भारती सिंह ने महाकुंभ जाने के सवाल पर ऐसा जवाब दिया कि उनके जवाब को सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे.

हाल ही में एंटरटेनमेंट वेबसाइट के एक पैपराजी ने कॉमेडियन भारती सिंह को मुंबई में स्पॉट किया. इसी दौरान उन्होंने भारती सिंह से महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने जाने को लेकर सवाल पूछा.

भारती सिंह ने जवाब देते हुए कहा- बेहोश होकर मरने, या बिछड़ने ? मैं दिन-ब-दिन वहां से मिलने वाली ऐसी दुखद खबरें सुनती हूं. ऐसे में मुझे लगता है कि गोले को लेकर जाना वहां ठीक नहीं है, रहने दो भाई.

जैसे ही भारती सिंह का ये वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ तो लोगों के रिएक्शंस आने शुरू हो गए. कुछ उन्हें सपोर्ट करने लगे तो कुछ ट्रोल करने लगे.

एक फैन ने लिखा है- वह सही बोल रही है. यहां बहुत भीड़ है और यह बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है. एक और फैन कहा- सही बोला भारतीजी ने. एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा- महाकुंभ में जानेवाले सभी लोग बेहोश हो गए या मर गए. सब मजाक नहीं है. मीडिया की बातों से अनुमान न लगाएं.

असल में बात यह है कि पिछले दिनों में महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में कई लोगों की जानें भी चली गई. इस घटना के बाद भारती सिंह महाकुंभ मेले में जाने से डर रही हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli