भूमि पेडनेकर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लेटेस्ट पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें वो अपनी बहन समीक्षा के साथ गुवाहाटी के मां कामाख्या देवी मंदिर में नज़र आ रही हैं. दोनों बहनें भक्ति में लीन दिख रही हैं. फ़ैन्स को ये पिक्चर्स काफ़ी पसंद आ रही हैं.
इन पिक्चर्स में दोनों बहनों के माथे पर कुमकुम लगा हुआ है. गले में लंबी फूलों की माला है और दोनों हाथ जोड़कर प्रार्थना करती नज़र आ रही हैं.
भूमि और समीक्षा ने मंदिर परिसर में कई पिक्चर्स और सेल्फ़ी क्लिक कीं. दोनों पीले रंग के यलो सूट में ट्वनिंग करती दिखीं. भूमि ने पूजा कर आशीर्वाद लिया और वो काफ़ी खुश नज़र आ रही हैं. कैप्शन में भूमि ने लिखा है- जय मां…
बात भूमि के वर्क फ्रंट की करें तो लंबे अरसे से उनकी कोई भी फ़िल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. फ़ैन्स अक्सर भूमि की ड्रेसिंग सेंस को लेकर उन्हें ट्रोल भी करते रहते हैं, लेकिन उनकी इन तस्वीरों पर वो कमेंट कर रहे हैं कि कुछ तो अच्छा करती हो, माता रानी की कृपा सब पर बनी रहे. अन्य यूजर ने लिखा है कि भूमि भारतभूमि की जड़ों से जुड़ी हुई है.
गणेश चतुर्थी, भगवान गणेश की पूजा और उत्सव का समय है. गणेश की मूर्ति भक्त…
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) हर साल धूमधाम से गणेश चतुर्थी सेलिब्रेट (Ganesh Chaturthi) करते हैं.…
'कुंडली भाग्य' या लोकप्रिय टीव्ही शोमध्ये प्रीताची भूमिका साकारणाऱ्या श्रद्धा आर्याला कोणत्याही ओळखीची गरज नाही.…
बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहन रिद्धिमा साहनी (Riddhima Sahni) भले…
"बाहर निकलो सब!" लोगों की भीड़ जुटने से मेरी हिम्मत बढ़ चुकी थी. डरी हुई…
मलायका अरोरा सध्या शॉकमध्ये आहे. तिचे वडील अनिल मेहता यांनी काल घराच्या बाल्कनीतून उडी मारून…