Others

घोड़ी चढ़े क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार, बचपन की दोस्त के घर लेकर गए बारात (Bhuvneshwar Kumar Ties The Knot With Nupur)

घोड़ी चढ़े क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार, बचपन की दोस्त के घर लेकर गए बारात (Bhuvneshwar Kumar Ties The Knot With Nupur)
  • लगता है क्रिकेटर्स की शादियों का सीज़न काफ़ी ज़ोरों पर है, तभी तो सारे एलिजिबल बैचलर्स अपना सिंगल स्टेटस खोते जा रहे हैं.
  • हॉट ज़हीर खान के बाद अब क्यूट भुवनेश्‍वर कुमार भी दूल्हे बन गए हैं. भारतीय टीम का यह टैलेंटेड बोलर अब क्लीन बोल्ड हो चुका है.
  • अपनी बचपन की दोस्त नुपूर के संग उन्होंने भी शादी रचा ली है.
  • हाल ही में भुवनेश्‍वर ने नुपूर के साथ अपनी एक पिक्चर सोशल साइट्स पर शेयर की थी, जिसके बाद सभी को अंदाज़ा हो ही गया था कि जल्द ही वो भी ब्याह रचाने जा रहे हैं.

  • कुछ समय पहले शिखर धवन ने भी भुवनेश्‍वर को छेड़ते हुए जोरू का गुलाम कहा था, उनका यह मैसेज भी काफ़ी वायरल हुआ था.
  • हमारी ओर से भूवी को ढेर सारी बधाइयां.
  • आप देखें ये पिक्चर्स…

यह भी पढ़ें: ज़हीर खान और सागरिका अब हैं ऑफिशियली मैरिड! देखें शादी की पहली तस्वीरें! 

यह भी पढ़ें: कैप्टन कूल के क्यूटेस्ट डांस मूव्स… साक्षी भी हुई कायल!

[amazon_link asins=’818997579X,8120728971,B072MV3PFW,B01MQKK8NU,B06WWRKRR3,B0743CGFMC’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2c042cc6-d033-11e7-b0fe-d5dcf448a91e’]

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli