Categories: TVEntertainment

दूसरी बार दुल्हन बनने के लिए तैयार हैं ‘बिदाई’ फेम सारा खान, जल्द ही बॉयफ्रेंड शांतनु राजे संग लेंगी सात फेरे (‘Bidaai’ fame Sara Khan is ready to become a bride second time, will soon tie a knot with boyfriend Shantanu Raje)

टीवी सीरियल ‘बिदाई’ फेम सारा खान वैसे तो कई वजहों से सुर्खियों और विवादों में रह चुकी हैं, लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस अपनी ज़िंदगी के सबसे अच्छे फेज़ को एन्जॉय कर रही हैं. जी हां, एक्ट्रेस की ज़िंदगी में न सिर्फ दोबारा प्यार ने दस्तक दी है, बल्कि वो जल्द ही दूसरी बार दुल्हनियां भी बनने वाली हैं. दरअसल, सारा खान इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड शांतनु राजे के साथ अपनी डेटिंग लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं और कहा जा रहा है कि वो इसी साल शांतनु के साथ शादी के बंधन में भी बंध सकती हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रियलिटी शो ‘लॉकअप’ में नज़र आ चुकीं सारा खान ने साल 2010 में ‘बिग बॉस 4’ के घर में कंटेस्टेंट बनकर पहुंचे अली मर्चेंट से शादी की थी, लेकिन शो खत्म होने के बाद साल 2011 में दोनों का रिश्ता टूट गया और दोनों तलाक लेकर अलग हो गए. अली मर्चेंट से अलग होने के कई साल बाद शांतनु राजे के रूप में उनकी ज़िंदगी में प्यार ने दोबारा दस्तक दी. यह भी पढ़ें:
समंदर में नहाकर और भी नमकीन लगीं रुबीना दिलैक, ब्लैक मोनोकिनी में टीवी कि किन्नर बहू में बढ़ाई गर्मी, तो फैंस ने लुटाया बेशुमार प्यार… (Beached: Rubina Dilaik Looks Fabulously Hot In Black Monokini As She Enjoys Her Beach Days)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

प्यार के तौर पर शांतनु करीब दो साल पहले सारा की लाइफ में आए थे और अब वो उनके साथ अपने रिश्ते में स्थिर होती जा रही हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में कपल ने अपनी लव लाइफ और अपने रिलेशनशिप को लेकर फैमिली रिएक्शन के बारे में बात की. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि वो अपने रिलेशनशिप को अगले लेवल पर ले जाने का प्लान कर रहे हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सारा ने बताया कि फिर से प्यार में पड़ना उनके लिए काफी मुश्किल था, लेकिन वो शांतनु ही थे, जिन्होंने उन्हें सेफ फील कराया. एक्ट्रेस ने कहा कि इसे समझने में थोड़ा समय लगा, लेकिन अब मेरे पास एक परफेक्ट पार्टनर है जो यह फील कराता है कि हर चीज़ बुरी नहीं होती है. एक्ट्रेस की मानें तो शांतनु के साथ उन्हें ज्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं पड़ी, क्योंकि उन्होंने हमेशा रिश्ते में ट्रस्ट को साबित किया है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

सारा ने बताया कि शांतनु ने उन्हें इतना सेफ फील कराया है कि अब उनके मन में नेगेटिव विचार नहीं आते हैं, क्योंकि अगर आपके साथ धोखा हुआ है तो फिर से किसी पर भरोसा करना काफी मुश्किल होता है, लेकिन किसी ने आपको धोखा दिया है, इसलिए खुद को तकलीफ पहुंचाना भी गलत है. आपको अपने जीवन को एक और मौका ज़रूर देना चाहिए, क्योंकि हर इंसान एक जैसा नहीं होता है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वहीं शांतनु ने कहा कि उनके रिश्ते में सबसे अच्छी बात है कि दोनों एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं. दोनों एक ही इंडस्ट्री से नहीं हैं, इसलिए काम की वजह से दोनों को एक-दूसरे से दूर रहना पड़ता है, बावजूद इसके दोनों के बीच असुरक्षा की भावना नहीं है. कपल की मानें तो दोनों एक-दूसरे पर पूरा करते हैं और यही उनके रिलेशनशिप को और मज़बूत बनाता है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

अपने रिलेशनशिप पर फैमिली रिएक्शन पर बात करते हुए सारा ने कहा कि फैमिली अब ठीक है. समय के साथ सब कुछ और पॉजीटिव होता जा रहा है. दोनों अपने अतीत के बारे में कभी बात नहीं करते हैं और दोनों का मानना है कि हर कोई गलती करता है और किसी को भी दूसरे व्यक्ति को उसकी गलतियों के लिए जज नहीं करना चाहिए. सारा और शांतनु की मानें तो इसी साल वो शादी के बंधन में बंध सकते हैं, फिलहाल दोनों अपने-अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं. यह भी पढ़ें:
बालिका वधू की गहना नेहा मर्दा की हुई गोदभराई, शादी के 10 साल बाद मां बनने वाली हैं एक्ट्रेस (Mom-To-Be, Neha Marda Shares Glimpses Of ‘Godhbharai’ Ceremony, Actress Is Expecting Her First Baby After 10 Years of Marriage)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि ‘सपना बाबुल का बिदाई’ में अपनी दमदार अदायगी से टीवी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाने वाली सारा खान तीन साल पहले शांतनु राजे से मिली थीं, जो एक पायलट और रेस्टोरेंट के मालिक हैं. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के ज़रिए हुई थी. हालांकि दोनों ने दो साल पहले एक-दूसरे को डेट करना शुरु किया और अब जल्द ही सारा अपने बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे लेने वाली हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli