बच्चन परिवार (Bachchan Family) पिछले काफी समय से अभिषेक- ऐश्वर्या के बीच बढ़ रही दूरियों (Abhishek Aishwarya Divorce) की वजह से न्यूज में है. पिछले कई महीनों से ऐसी खबरें आ रही हैं उनकी फैमिली में सब ठीक नहीं चल रहा. लेकिन बच्चन फैमिली ने अब तक इन सारी रिपोर्ट्स पर चुप्पी बनाए रखी है. लेकिन जब बच्चन फैमिली की लाडली आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan) के बर्थडे पर बच्चन परिवार के किसी मेंबर ने उसे विश तक नहीं किया तो इन अफवाहों को और हवा मिल गई. ऐसे में अब पहली बार बिग ने इस पूरे मुद्दे पर चुप्पी (Big B breaks silence on Abhishek Aishwarya Divorce) तोड़ी है.
बिग बी ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग (Big B’s cryptic blog) में क्रिप्टिक लेख शेयर किया है. हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन इशारों इशारों में उन्होंने अपने फैमिली मैटर पर अपने दिल की बात कह दी है. उन्होंने एक लंबा चौड़ा ब्लॉग लिखा है और बताया है कि वे अपने परिवार के बारे में ज्यादा बातें करना पसंद नहीं करते. उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, “जीवन में अलग होने और इस पर विश्वास करने के लिए बहुत साहस, दृढ़ विश्वास और ईमानदारी की जरूरत होती है. मैं परिवार के बारे में बहुत कम ही कहीं कुछ कहता हूं, क्योंकि यह मेरा डोमेन है और इसकी प्राइवेसी को बनाकर रखता हूं. अफवाहें सिर्फ अफवाहें हैं, वे बिना किसी वेरिफिकेशन के बस अफवाहें और गढ़े गए झूठ हैं. वेरिफिकेशन वो चाहते हैं जिन्हें अपने प्रोफेशन या बिजनेस चलाने के लिए एक वेरिफिकेशन की जरूरत होती है.”
बिग बी ने आगे लिखा है, “मैं उन्हें अपनी पसंद के प्रोफेशन में होने की इच्छा को चुनौती नहीं दूंगा. समाज में उनके योगदान की कोशिशों को बेशक सराहा जाना चाहिए. लेकिन झूठ…या सेलेक्टेड क्वेश्चन मार्क उनके लिए एक कानूनी सुरक्षा हो सकती है जो इन्फॉर्मेशन देती है लेकिन संदिग्ध जानकारी का बीज इसी तरह बोया जाता है, उसके साथ इस प्रश्नचिन्ह का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है.
बिग बी ने कहा, “जो भी आप चाहते हैं, लिखें, एक्सप्रेस करें.. लेकिन जब आप उसके बाद प्रश्न चिह्न लगाते हैं, तो आप न केवल ये कह रहे होते हैं कि लेख संदिग्ध हो सकता है.. बल्कि आप सीक्रेटली ये भी चाहते हैं कि रीडर इस पर विश्वास करे. साथ ही इसे और आगे बढ़ाए, ताकि आपके आर्टिकल को वैल्यू मिले.
बिग बी ने आगे और भीख, “दुनिया को असत्य या संदिग्ध असत्य से भर दें और आपका काम खत्म हो गया, इससे संबंधित व्यक्ति या स्थिति पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इसकी आपको कोई परवाह नहीं है. आपका विवेक, अगर कभी आपके पास था तो उसे आपने दबा दिया है.” बिग बी ने हंसी वाले इमोजी के साथ आखिर में लिखा, “हर प्रोफेशन में ये क्वालिटीज हो सकती हैं और यह लेखन मेरी सुरक्षा है.”
बिग बी ने पोती आराध्या के बर्थडे पर विश नहीं किया, जिसे लेकर भी खूब बातें हो रही हैं. बिग बी ने इस मुद्दे पर भी ब्लॉग लिखा है, उन्होंने आराध्या का नाम लिए बिना बर्थडे पर काफी कुछ लिखा है. बिग बी ने बेटे की भी तारीफ की है. उन्होंने लिखा, “वे सभी हमारे दिल और दिमाग में रहते हैं.”
बता दें कि जब से ऐश्वर्या अंबानी की शादी में परिवार से अलग-अलग पहुंची तब से ही उनके और अभिषेक बच्चन के तलाक की अटकलें लगाई जा रही हैं. इसके बाद जब आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन से भी बच्चन परिवार गायब रहा, तभी से कई तरह की बातें की जा रही हैं.
"पर किसके लिए सोमी? वह जो तुम्हें नहीं मिला, उसके लिए? पर क्या जो तुम्हें…
छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस और एकता कपूर की नागिन निया शर्मा (Nia Sharma) किसी…
आहारात रोज फळांचा समावेश असावा असा सल्ला डॉक्टर नेहमीच देत असतात. प्रत्येक मोसमानुसार बाजारात वेगवेगळी…
मॉडेल आणि अभिनेता पारस छाबरा त्याच्या प्रोफेशनल लाईफपेक्षा त्याच्या लव्ह लाईफमुळे जास्त चर्चेत असतो. काही…
आपल्या सोशिक अभिनयानं चाहत्यांना रडवणारी अभिनेत्री अलका कुबल, बोल्ड ॲन्ड ब्युटिफुल सई ताम्हणकर आणि महाराष्ट्राची…
If clothes are your weakness and you can’t resist shopping, check out these valuable tips…