बिग बॉस १३ (Bigg boss 13) के पूर्व के कंटेस्टेंट और मधुरिमा तुली के एक्स बॉयफ़्रेंड (Madhurima tulsi’s ex boyfriend) विशाल आदित्य सिंह (vishal Aditya Singh) ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में अपने दिल की बात कही. विशाल ने कहा कि वो टीवी की मोस्ट टैलेंटेड और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस जेनिफ़र विंगेट (Jennifer Winget) को डेट (date) करना चाहते हैं.
बिग बॉस में अपनी एक्स मधुरिमा से गंदी लड़ाइयों के लिए आज भी याद किए जानेवाले विशाल ने कहा कि मैंने अपना दिल, दिमाग़ और आत्मा सब सब जेनिफ़र को दे दिया. मैं सोशल मीडिया पर उनको फ़ॉलो कर रहा हूं. दरअसल मैं उनको इंस्टाग्राम स्टॉक कर रहा हूं. उनकी कई पिक्चर्स को लाइक करता हूं और मैंने उनको मैसेज भी किया है. असल ज़िंदगी में कभी उनसे मुलाक़ात नहीं हुई लेकिन अगर मौक़ा मिला तो मैं उनको डेट करना चाहूंगा. वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं.
विशाल इन दिनों पौराणिक शो ‘परशुराम’ में लीड रोल कर रहे हैं. ख़तरों के खिलाड़ी में भी वो हिस्सा ले चुके हैंइससे पहले विशाल ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’, ‘चंद्रकांता’, ‘नच बलिए 9’ में भी नज़र आ चुके हैं. नच बलिए के बाद उनका और मधुरिमा का ब्रेकअप हो गया था और उनके रिश्ते की असली झलक लोगों ने बिग बॉस में भी देखी थी. दोनों इतनी बुरी तरह लड़ते थे कि छोटा सा झगड़ा मार-पिटाई तक आ जाता था. ख़ैर फ़िलहाल उन्होंने टेली चक्कर से बातचीत में जेनिफ़र के प्रति अपनी दीवानगी जताई.
इससे पहले टाइम्स ग्रुप को दिए इंटरव्यू में विशाल ने शादी और साथी पर अपने विचार साझा किए थे और कहा था कि मैं लखनऊ में शूटिंग के लिए गया था और शाम को एक पार्क में टहलने के दौरान मुझे एहसास हुआ कि आपको एक साथी की ज़रूरत है, लेकिन कुछ वक्त बाद मुझे एहसास हुआ कि अपनी खुद की कम्पनी को एंजॉय करना भी ज़रूरी है. अगर मुझे कोई साथी मिल जाए तो मैं उसके साथ रहना चाहूंगा लेकिन शादी नहीं करूंगा. साथ रहने से ही पता चलटर है कि आप दोनों कितने कम्पैटिबल हैं.
ठरलं तर मग मालिकेतला अर्जुन म्हणजेच अभिनेता अमित भानुशालीचा कधीही न पाहिलेला अंदाज प्रेक्षकांसमोर येणार…
स्टार प्रवाहवरील घरोघरी मातीच्या चुली मालिकेत सध्या श्री आणि सौ स्पर्धेची रंगत दिवसेंदिवस वाढत आहे.…
सामान्य माणसांप्रमाणेच बॉलिवूड सेलिब्रिटी आणि परदेशी लोकही २०२५ च्या महाकुंभात पवित्र स्नान करत आहेत. अशा…
आगामी चित्रपट 'सिकंदर'च्या रिलीजपूर्वी, बॉलिवूडचा दबंग स्टार सलमान खान त्याचा पुतण्या अरहान खान म्हणजेच अरबाज…
बॉलीवुड को सुपर हिट सॉन्ग देने वाले म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती (Music Director Pritam Chakarborty)…
We all want to be as fit as possible, yet we end up adopting certain…