हाल ही में एक पॉडकास्ट में इंटरव्यू देते हुए पारस छाबड़ा ने माहिरा शर्मा संग हुए अपने ब्रेकअप की खबर पर चुप्पी तोड़ी. चुप्पी तोड़ते एक्टर ने बताई अपने ब्रेकअप की वजह.
छोटे परदे के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 13 में अनेक जोड़ियां बनी. ये जोड़ियां थीं सिद्धार्थ शुक्ला- शहनाज गिल, आसिम रियाज-हिमांशी खुराना, पारस छाबड़ा-माहिरा शर्मा. बिग बॉस का सीजन खत्म होने के बाद भी पारस और माहिरा ने 3 साल तल एक दूसरे को डेट किया. लेकिन बाद में दोनों की राहें अलग हो गईं. दोनों का ब्रेकअप हो गया.
एक पॉडकास्ट में नजर आए पारस छाबड़ा ने माहिरा संग अपने ब्रेकअप की खबर का खुलासा किया. एक्टर ने बताया कि 3 साल तक वे माहिरा के साथ रिश्ते में थे. लेकिन बाद में उनके रास्ते अलग हो गए.
पारस ने ये भी बताया कि माहिरा के साथ वे लिव इन में थे. बाद में उनका बॉन्ड खत्म हो गया है. अब वे लिव इन रिलेशनशिप पर भरोसा नहीं करते हैं, अब वे सीधा शादी करना चाहते हैं.
माहिरा संग अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए पारस ने बताया की उन्होंने अपने रिश्ते में काफी उतार -चढ़ाव देखे हैं. जीवन में अनेक बार ऐसा लगा कि अपने तालमेल के अनुसार वे अपना फ्यूचर नहीं देख पा रहे हैं.
पारस ने ये भी बताया कि जब तक माहिरा के साथ रिलेशनशिप में थे, तब तक सब कुछ नॉर्मल और अच्छा चल रहा था.हर किसी के जीवन में बुरा दौर आता है.
भगवान ने जब तक चाहा हम साथ रहे. लेकिन लिव इन रिलेशनशिप में रहने पर ये समझ आया कि वे एक दूसरे के लिए कंपेटिबल नहीं है. कुछ समय तो वे साथ रह सकते हैं लेकिन जीवन भर नहीं.
Every bride wants to look her gorgeous best on her D-day and also a magical,…