बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) इन दिनों सबसे चर्चित शोज़ में से एक है. ट्विटर पर रोज़ाना इस शो से जुड़ी कोई न कोई खबर ट्रेंड करती है. पिछले हफ्ते वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में घर में अरहान खान, शेफाली बग्गा और मधुरिमा तुली की एंट्री हुई और इसके साथ ही घर के सभी सदस्यों की गेम प्लान में बहुत ट्विस्ट आया है. अगर अरहान खान की बात करें तो उन्हें देखकर लगता है कि वे इस बार अलग ही मूड में घर के अंदर आए हैं. वे पहले से एग्रेजिव लग रहे हैं. रश्मि देसाई के प्रति अपनी फीलिंग का भी खुलकर इजहार कर रहे हैं. घर के अंदर घुसते ही उन्होंने रश्मि को प्रोमोज़ किया. सभी घरवालों के सामने उन्होंने गार्डन एरिया में घुटनों के बल बैठकर रश्मि से दिल की बात की. जिसपर रश्मि से भी हामी भरी. रश्मि और अरहान के इस मिलन से उन दोनों के फैंस बहुत खुश हैं, लेकिन घर में कोई है जिन्हें उनका प्यार दिखावा लगता है, वो हैं शेफाली बग्गा.
कल के एपिसोड में शेफाली ने रश्मि और अरहान के मुंह पर कह दिया कि उन्हें उन दोनों का रोमांस दिखावा लगता है. जी हां, आपने सही पढ़ा..शेफाली बग्गा गार्डन एरिया में बैठकर अरहान से बात कर रही थी. उन्होंने अरहान से कहा कि अगर वे रश्मि देसाई से सचमुच प्यार करते हैं, तो उन्हें शो पर ही उनसे शादी कर लेनी चाहिए. अरहान इसे मजाक की तरह लेते हैं और कहते हैं कि अगर ऐसा हुआ तो बिग बॉस के इतिहास में दर्ज हो जाएगा. शेफाली आगे कहती हैं कि अगर अरहान शादी के लिए राजी भी होते हैं तो रश्मि ऐसा नहीं करेंगी. शेफाली की यह बात सही साबित हुई, क्योंकि जब अरहान और शेफाली ने रश्मि से पूछा कि क्या वे अरहान से शादी करना चाहती हैं तो रश्मि ने शेफाली से कहा कि वे यह टॉपिक नहीं निकालें, क्योंकि उन्हें इससे घबराहट होती है. इस पर शेफाली कहती हैं कि उन्हें उन दोनों का प्यार दिखावा लगता है. इस पर अरहान और रश्मि एक-दूसरे का हाथ पकड़कर कहते हैं कि उनका प्यार सच्चा है.
अब हमें नहीं पता कि सच्चाई क्या है. बिग बॉस के घर में बहुत से रिश्ते बनते हैं और शो खत्म होते ही रिश्ते टूट जाते हैं. अब रश्मि और अरहान के रिश्ते में कितनी सच्चाई है, ये आनेवाला वक्त बताएगा.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…