बिग बॉस 13 में सदस्यों का व्यवहार हर दिन बदलते रहता है. कल तक जो एक-दूसरे को देखना पसंद नहीं करते हैं, वे कब दोस्त और हितैषी बन जाते हैं, पता ही नहीं चलता. दोस्ती दुश्मनी और दुश्मनी दोस्ती में बदलते देर नहीं लगती है. इस घर में न तो कोई किसी का पर्मानेंट दोस्त है और न ही पर्मानेंट दुश्मन. आइए हम आपको बिग बॉस के सदस्यों के बदलते रिश्ते पर एक नज़र डालते हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज
यह बिग बॉस 13 के घर की सबसे चर्चित जोड़ी है. शो के शुरुआती दिनों में आसिम और सिद्धार्थ में गहरी दोस्ती थी. आसिम सिद्धार्थ को बड़ा भाई मानते थे और उनकी हर बात मानते थे. यहां तक कि फैन्स को इन दोनों की जोड़ी बहुत पसंद थी और वे बीबी के राम लखन कहे जाते थे. लेकिन तीन-चार हफ्ते बाद धीरे-धीरे इनके रिश्ते में दूरी आने लगी और जैसे ही घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के रूप में हिमांशी खुराना और शेफाली जरीवाला की एंट्री हुई, आसिम ने सिद्धार्थ के छोड़कर इन दोनों के साथ दोस्ती कर ली. अब तो आलम यह है कि आसिम सिद्धार्थ शुक्ला से झगड़ा करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं.
शहनाज गिल और पारस छाबड़ा
शाहनाज गिल और पारस छाबड़ा का इक्वेशन हर दिन बदलते रहता है. शो की शुरुआत में शहनाज और पारस में रोमांटिक एंगल दिखता था, लेकिन जैसे ही पारस शाहनाज की बजाय माहिरा शर्मा को भाव देने लगे और शहनाज इन सिक्योर फील करने लगीं. शहनाज ने पारस को अल्टिमेटम दिया कि वे माहिरा और उनमें से किसी एक चुनें तो पारस ने माहिरा को चुना. बाद में पारस, शहनाज और माहिरा में दोस्ती भी हुई और पारस के कुछ दिनों तक सर्जरी के लिए बाहर जाने पर माहिरा और शहनाज एक टीम बन गईं, लेकिन अब फिर से पारस और शहनाज के रिश्ते में खटास आ गई है.
पारस छाबड़ा और सिद्धार्थ शुक्ला
पारस और सिद्धार्थ का रिलेशनशिप सबसे रोचक और दिलचस्प रहा है. शो की शुरुआती दिनों में पारस और सिद्धार्थ एक दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे और एक दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे. पारस रश्मि की टीम में थे और सिद्धार्थ व आसिम का ग्रुप अलग था. पर जैसे ही सिद्धार्थ और आसिम की लड़ाई हुई, पारस ने पल्टी मारकर सिद्धार्थ का पाला पकड़ लिया. सिद्धार्थ और पारस में इतनी गहरी बनने लगी कि सिद्धार्थ उनकी हर बात मानने लगे .यहां तक कि सिद्धार्थ को पारस का चेला कहा जाने लगा.
आसिम रियाज और रश्मि देसाई
शुरुआती दिनों में बिग बॉस का घर दो ग्रुप्स में बंटा था. आसिम सिद्धार्थ की ग्रुप में थे, जबकि रश्मि दूसरे ग्रुप में थी. आसिम कहा करते थे कि उन्हें रश्मि पसंद नहीं हैं और न ही उन्हें रश्मि का गेम अच्छा लगता है. वे सिद्धार्थ को बोलते थे कि रश्मि जानबूझकर आपको टार्गेट करती है. पर सिद्धार्थ से अलग होते ही आसिम रश्मि के हितैषी बन गए. अब तो यह आलम है कि आसिम रश्मि के लिए घरवालों, खासतौर से सिद्धार्थ से लड़ाई करते रहते हैं.
आसिम रियाज और शेफाली जरीवाला
शुरुआत में शेफाली जब घर में आई तो सिद्धार्थ से दोस्ती हुई. चूंकि वे दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे. जब आसिम की यह बात पसंद नहीं थी कि शेफाली और हिमांशी खुराना सिद्धार्थ के साथ ग्रुप बना रहे हैं, पर ग़लतफहमियां दूर होते ही तीनो साथ आ गए और हिमांशी, आसिम और शेफाली ने अपना ग्रुप बना लिया और सिद्धार्थ को अलग कर दिया. फिर हिमांशी खुराना के घर से बाहर जाते ही आसिम रियाज और शेफाली जरीवाला के रिश्ते में खटास आ गई और आसिम उन्हें रैट बुलाने लगे और आमने-सामने खड़े हो गए.
सिद्धार्थ शुक्ला और विशाल आदित्य सिंह
विशाल आदित् सिंह पर घर के अंदर आए थे तो सभी को लग रहा था कि वे सिद्धार्थ के साथ लड़ेगे, लेकिन विशाल से अलग रास्ता लिया व सिद्धार्थ के ग्रुप में शामिल हो गए. पर एक चीज़ की चोरी के बाद सिद्धार्थ और विशाल के रिश्ते में खटास आ गई और अब वे विरोधी ग्रुप में हैं.
आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…
कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं…
किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…
किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को लेकर एक बड़ी न्यूज…