बिग बॉस 14 अब अपने शबाब पर है. तूफ़ानी सीनियर्स को लाकर शो को एक अलग टेस्ट देने की कोशिश की थी और अब सीनियर्स का काम ख़त्म हो चुका है, सारा दारोमदार अब नए कंटेस्टेंट पर ही है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि तूफ़ानी सीनियर्स से लेकर इन सभी प्रतियोगियों को शो से कितनी कमाई होती है?
चलिए हम बताते हैं…
बात सीनियर्स की करें तो ये सभी दो हफ़्ते वहां रुके जिसमें सिद्धार्थ शुक्ला को मिले थे पूरे 32 लाख.
हिना खान को 25 लाख
गौहर खान को 20 लाख दिए गए.
अब बात बाक़ी सदस्यों की करें तो रुबीना हैं सबसे महंगी कंटेस्टेंट, जिन्हें हर हफ़्ते के लिए 5 लाख दिए जा रहे हैं. वहीं उनके पति अभिनव को डेढ़ लाख मिल रहे हैं.
जैस्मिन भसीन को 3 लाख, सारा को 2 लाख, निशांत को 2 लाख, एजाज़ को 1.8 लाख, पवित्रा पुनिया को डेढ़ लाख, निक्की तंबोली को 1.2 लाख, जान को 80 हज़ार और शहज़ाद को 50 हज़ार हर हफ़्ते के हिसाब से फ़ीस तय की गई थी.
वहीं अब बात करें रुबीना की तो उन्होंने शो छोड़ने की धमकी दी है और बताया जा रहा है कि वो सलमान के कारण ऐसा करना चाहती हैं. रुबीना सलमान से नाराज़ हैं क्योंकि सलमान ने वीकएंड के वार में कुछ ऐसा कह दिया जो रुबीना को बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्हें यह काफ़ी अपमानजनक लगा.
सलमान ने रुबीना के पति अभिनव के लिए रुबीना से कहा था कि वो अपना सामान साथ लाई हैं और अपने पति को सामान कहे जाने पर रुबीना ख़फ़ा हो गईं और शो छोड़ने की धमकी देने लगीं, बिग बॉस ने रुबीना को कंफेशन रूम में बुलाकर समझाने की और उनकी बात समझने की कोशिश की और उनको कहा कि सलमान के मज़ाक़ का अंदाज़ था यह और कुछ नहीं लेकिन जब रुबीना नहीं मानी तो उनके पति अभिनव को भी कंफेशन रूम में बुलाकर बात की गई जहां अभिनव ने कहा कि उन्हें सलमान का मज़ाक़ करने का अंदाज़ पसंद है. वहीं रुबीना ने यह निर्णय किया कि वो इस बारे में वीकएंड में सलमान से बात करेंगी.
बात करें रुबीना के फैंस की तो उन्होंने सलमान को काफ़ी ट्रोल किया, वहीं सलमान के फैंस ने रुबीना को एरोगेंट बताया.
खैर अब देखना यह है कि सलमान से पंगा रुबीना को किस तरफ़ ले जाता है और कौन किस पर भारी पड़ता है.
पितृ पक्ष का समय अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का महत्वपूर्ण अवसर है, जो…
बहू के हाथ बालों पर फिसलते रहे और अम्मा रोती रहीं. जाने क्यों, आज रुलाई…
बॉलीवूड इंडस्ट्रीतील हिरो नंबर 1, अनेक ब्लॉकबस्टर चित्रपटांमध्ये काम केलेला गोविंदा आज भलेही चित्रपटांपासून दूर…
सोनी लिव्ह रोमांचक क्राइम थ्रिलर सिरीज ‘मानवत मर्डर्स' घेऊन येत आहे. ही सिरीज सर्वात भयानक…
आलिया भट्ट सध्या तिच्या आगामी 'जिगरा' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. या चित्रपटातून ती निर्माती म्हणून पदार्पण…
लाखो लोकांचा हार्टथ्रॉब आणि बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खान आपल्या अभिनयाने आणि शैलीने चाहत्यांची मने जिंकतो.…