सलमान खान के सबसे विवादित रियालिटी शो बिग बॉस 15 में अंकिता लोखंडे और रिया चक्रवर्ती एक साथ नजर आ सकती हैं. क्या इस शो में भी नज़र आएगी इनकी कैट फाइट?
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अंकिता लोखंडे और रिया चक्रवर्ती काफी चर्चा में रही हैं. एक तरफ जहां रिया चक्रवर्ती को ड्रग केस में जेल की हवा तक खानी पड़ी हैं, वहीं अंकिता लोखंडे ने ब्रेकअप के बावजूद सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके परिवार का साथ दिया और सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए हर मुमकिन कोशिश भी की. हालांकि अंकिता लोखंडे अब अपने बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ ज़िंदगी में आगे बढ़ गई हैं, लेकिन सुशांत को वो आज भी भूली नहीं हैं. अंकिता लोखंडे अक्सर सुशांत सिंह से जुडी पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं और फैन्स को भी अंकिता का ऐसा करना अच्छा लगता है.
ख़बरों के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रह चुकी अंकिता लोखंडे और रिया चक्रवर्ती अब बिग बॉस 15 में एक साथ नज़र आ सकती हैं. स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के अनुसार, अंकिता लोखंडे और रिया चक्रवर्ती बिग बॉस 15 में एक साथ नजर आ सकती हैं. ख़बरों की मानें, तो मेकर्स ने रिया चक्रवर्ती को अप्रोच किया है, अगर उन्होंने बिग बॉस 15 के लिए हां कर द, तो मेकर्स शो में अंकिता लोखंडे के साथ रिया को भी रख सकते हैं. बता दें कि अभी किसी ने भी शो को लेकर हामी नहीं भरी है, लेकिन अगर ऐसा हुआ तो दर्शकों को शो में इन दोनों की कैट फाइट देखने को मिल सकती है.
ख़बरों के अनुसार, बिग बॉस 15 के लिए मेकर्स ने जेनिफर विंगेट, दिशा परमार, नेहा मर्दा, दिशा वकानी, कृष्णा अभिषेक आदि सेलिब्रिटीज़ को भी अप्रोच किया है. बात यदि बिग बॉस 14 की करें, तो पहले तो शो में मसाला कम नज़र आ रहा था, लेकिन बाद में राखी सावंत जैसे मंझे हुए खिलाड़ी आने के बाद शो काफी दिलचस्प हो गया था.
आपको क्या लगता है? क्या बिग बॉस 15 में अंकिता लोखंडे और रिया चक्रवर्ती एक साथ नजर आना चाहिए? अपनी राय हमें कमेंट कर के जरूर बताएं.
एक के बाद एक कई हिट गाने देनेवाले और अपने गानों से लोगों के दिलों…
जग आंतरराष्ट्रीय महिला दिन साजरा करत असताना, आगामी मराठी चित्रपट महिलांची ताकद, लवचिकता आणि समानतेसाठीच्या…
टीम इंडिया (Team India) द्वारा चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने के बाद क्रिकेटर के एल…
महाराष्ट्रातील प्रत्येक प्रांतात एक बोली भाषा बोलली जाते. महाराष्ट्राच्या विदर्भात बोलली जाणारी वऱ्हाडी ही मराठीची अत्यंत महत्त्वाची…
आईआईफा 2025 में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने अपने दिवंगत दादाजी और शोमैन…
मैं तो सच में मदहोश हो गई. गाने के हर लफ़्ज़ के साथ जैसे एक…