Categories: TVEntertainment

Bigg Boss 15: करण कुंद्रा ने शमिता शेट्टी को बोला आंटी तो भड़कीं एक्ट्रेस की मां, नेहा भसीन ने भी लगाई फटकार (Bigg Boss 15: Kundrra Calls Shamita Shetty ‘Aunty’, actress’ mother writes angry note to Salman Khan, Neha Bhasin also slams Karan)

‘बिग बॉस 15’ को शुरू हुए कुछ ही दिन हुए हैं और बिग बॉस हाउस में लगातार किसी न किसी बात को लेकर घमासान मचा हुआ है. कंटेस्टेंट्स के बीच अभी से झगड़ा और विवाद शुरू हो गया है और बिग बॉस हाउस दो हिस्सों में बंट गया है. प्रतीक सहजपाल तो पहले दिन से सबसे लड़ाई मोल ले रहे हैं और अब करण कुंद्रा ने भी शमिता शेट्टी को कुछ ऐसा कह दिया है कि नया विवाद खड़ा हो गया है और अब तो शमिता शेट्टी की मां भी करण कुंद्रा पर भड़क गई हैं.

दरअसल हाल ही में करण कुंद्रा ने शमिता को आंटी बुला दिया और इसके बाद से ही वो एज शेमिंग को लेकर सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं. इतना ही नहीं शमिता शेट्टी को आंटी कहने पर शमिता की मां भी गुस्सा गई हैं और उन्होंने ‘बिग बॉस 15’ के होस्ट सलमान खान से अपील तक कर दी है कि शो में ऐसी बातें बंद करवाएं.

आपसी लड़ाई में शमिता को आंटी कहकर करण हुए ट्रोल

दरअसल इसकी शुरूआत जय और प्रतीक की लड़ाई से हुई. एक टास्क के दौरान जय और प्रतीक के बीच लड़ाई हो गई और ये लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि प्रतीक ने जय का कॉलर पकड़ लिया. इस लड़ाई के बीच करण कुंद्रा को महसूस हुआ कि शमिता शेट्टी ने उन्हें ‘क्लासलेस’ कह दिया है. इस पर करण ने शमिता को आंटी बुलाते हुए कह दिया, ‘हम अपने दम पर खड़े हैं और वो आंटी को भी समझा देना कि भाई क्लास-व्लास कोई बात मत करना आगे से.’ इसके बाद से ही करण को इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं.

मां सुनंदा ने की करण कुंद्रा के खिलाफ एक्शन लेने की अपील

अब बेटी शमिता को आंटी कहे जाने पर उनकी मां सुनंदा शेट्टी भी एक्शन में आ गई हैं और करण कुंद्रा पर भड़क गई हैं. इतना ही नहीं मां सुनंदा शेट्टी ने ऐज शेमिंग पर बात करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की अपील कर रही हैं.

नेहा भसीन ने भी लगाई फटकार

शमिता को आंटी कहने पर नेहा भसीन ने भी करण कुंद्रा की क्लास लगाई है और इंस्टाग्राम पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर करण से माफी मांगने को कहा है. नेहा ने अपने पोस्ट में लिखा है, “करण कुंद्रा आप 37 साल के हैं. बड़े हो जाएं. शमिता से माफी मांगें और अपने कान खोल लें, क्योंकि क्लासलेस शब्द का इस्तेमाल निशांत ने किया था.” इसके अलावा कश्मीरा शाह ने भी इस बात पर नाराजगी जाहिर की है.

बता दें कि इस बार ‘बिग बॉस 15’ के घर में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है. शो के पहले हफ्ते में ही कंटेस्टेंट्स एग्रेसिव हो रहे हैं और शो में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है. ये सब देखते हुए लग रहा है कि बिग बॉस का ये सीज़न धमाकेदार होनेवाला है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli