Entertainment

बिग बॉस 17: अंकिता लोखंडे पर बरसी उनकी सासू मां, बोलीं- मेरे बेटे को कभी लात मारती है, कभी चप्पल… मां को देख फूट-फूट कर रोने लगे विक्की जैन… लोग बोले- आंटी तो सीरियल वाली सासू मां निकलीं… (Bigg Boss 17: Ankita Lokhande’s Mother-In-Law Schools Bahurani For Throwing Chappal At Vicky Jain, Watch)

बिग बॉस के वीकेंड स्पेशल में इस बार अंकिता और विक्की जैन की मां की भी एंट्री हुई. अंकिता और विक्की को अक्सर शो में झगड़ते हुए देखा जाता है और अंकिता ने तो विक्की पर चप्पल तक बरसा दी थी, अब वही हरकत उन पर भारी पड़ रही है.

दरअसल विक्की और अंकिता की मम्मियां शो पर पहुंचीं और अपने बच्चों को खूब समझाया, इमोशनल हुईं… अंकिता अपनी मॉम को देख आई लव यू कहती हैं और अंकिता की मम्मी विक्की और अंकिता को फ्लाइंग किस देती हैं, उसके बाद अंकिता की मम्मी ने विक्की और अंकिता को एक-दूसरे को सपोर्ट कर शो में मज़बूत बने रहने और मज़बूती से बाहर निकलने की सलाह दी.

तो वहीं मम्मी को देख विक्की काफ़ी भावुक हो जाते हैं और बिलखकर रो पड़ते हैं. अंकिता अपने आंचल से उनके आंसू पौंछ रही होती हैं तो विक्की की मम्मी पूछती है कि विक्की रो क्यों रहा है तू?

विक्की कहते हैं मुझे हर कोई ग़लत समझ रहा है, यहां कोई नहीं समझ रहा. इस पर उनकी मां बेटे को चुप होने की सलाह देती हैं और अपनी बहू अंकिता पर बरस जाती है. वो कहती हैं- तुम्हारी लड़ाई घर में कभी नहीं हुई. बताओ अंकिता पैर मार रही है, चप्पल फेंक कर मार रही है. इस पर अंकिता कहती हैं- मम्मा मैं हूं ना, मैं इसको संभाल लूंगी? लेकिन अंकिता की बातें सुनकर उनकी सास कहती हैं, नहीं, तुम नहीं संभाल रही हो.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C0D07ZktjIv/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

प्रोमो का ये वीडियो क्लिप काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है. सास की बातों से अंकिता के चेहरे पर मायूसी साफ़ झलकती दिख रही है.

हालांकि पूरा वीडियो देखेंगे तो पता चलता है कि विक्की की मां दरअसल विक्की को भी समझाती हैं कि तुझे रोते हुए कभी नहीं देखा बेटा, तू समझदार है लेकिन यहां तू अंकिता को समझ नहीं रहा, अंकिता बहुत अच्छी है, माना मिया-बीवी में झगड़े होते हैं और अंकिता ने अगर कुछ किया तो अकेले उसकी गलती नहीं होगी क्योंकि ताली एक हाथ से नहीं बजती. दोनों की मम्मी कहती हैं कि तुम दोनों अब आगे से अपने रिश्ते पर ध्यान दो. समझदारी से रहो…

इन वीडियोज़ को देख लोग भी कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सारा ब्लेम अंकिता पर डाल दिया ये तो सीरियल वाली सासू मां निकली, यूज़र्स कह रहे हैं कि अंकिता का चप्पल फेंकना देखा पर अपने बेटे कि हरकतें नहीं, आप ने उसको ऐसा बनाया तभी इतनी लंबी ज़ुबान है उसकी. अन्य यूजर ने कहा कि लड़कियों की मम्मियां हमेशा समझदार होती हैं, अगर लड़कों की मम्मी भी उनकी परवरिश सही करे तो वो सही होंगे.

Geeta Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli