बिग बॉस के वीकेंड स्पेशल में इस बार अंकिता और विक्की जैन की मां की भी एंट्री हुई. अंकिता और विक्की को अक्सर शो में झगड़ते हुए देखा जाता है और अंकिता ने तो विक्की पर चप्पल तक बरसा दी थी, अब वही हरकत उन पर भारी पड़ रही है.
दरअसल विक्की और अंकिता की मम्मियां शो पर पहुंचीं और अपने बच्चों को खूब समझाया, इमोशनल हुईं… अंकिता अपनी मॉम को देख आई लव यू कहती हैं और अंकिता की मम्मी विक्की और अंकिता को फ्लाइंग किस देती हैं, उसके बाद अंकिता की मम्मी ने विक्की और अंकिता को एक-दूसरे को सपोर्ट कर शो में मज़बूत बने रहने और मज़बूती से बाहर निकलने की सलाह दी.
तो वहीं मम्मी को देख विक्की काफ़ी भावुक हो जाते हैं और बिलखकर रो पड़ते हैं. अंकिता अपने आंचल से उनके आंसू पौंछ रही होती हैं तो विक्की की मम्मी पूछती है कि विक्की रो क्यों रहा है तू?
विक्की कहते हैं मुझे हर कोई ग़लत समझ रहा है, यहां कोई नहीं समझ रहा. इस पर उनकी मां बेटे को चुप होने की सलाह देती हैं और अपनी बहू अंकिता पर बरस जाती है. वो कहती हैं- तुम्हारी लड़ाई घर में कभी नहीं हुई. बताओ अंकिता पैर मार रही है, चप्पल फेंक कर मार रही है. इस पर अंकिता कहती हैं- मम्मा मैं हूं ना, मैं इसको संभाल लूंगी? लेकिन अंकिता की बातें सुनकर उनकी सास कहती हैं, नहीं, तुम नहीं संभाल रही हो.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C0D07ZktjIv/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
प्रोमो का ये वीडियो क्लिप काफ़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है. सास की बातों से अंकिता के चेहरे पर मायूसी साफ़ झलकती दिख रही है.
हालांकि पूरा वीडियो देखेंगे तो पता चलता है कि विक्की की मां दरअसल विक्की को भी समझाती हैं कि तुझे रोते हुए कभी नहीं देखा बेटा, तू समझदार है लेकिन यहां तू अंकिता को समझ नहीं रहा, अंकिता बहुत अच्छी है, माना मिया-बीवी में झगड़े होते हैं और अंकिता ने अगर कुछ किया तो अकेले उसकी गलती नहीं होगी क्योंकि ताली एक हाथ से नहीं बजती. दोनों की मम्मी कहती हैं कि तुम दोनों अब आगे से अपने रिश्ते पर ध्यान दो. समझदारी से रहो…
इन वीडियोज़ को देख लोग भी कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि सारा ब्लेम अंकिता पर डाल दिया ये तो सीरियल वाली सासू मां निकली, यूज़र्स कह रहे हैं कि अंकिता का चप्पल फेंकना देखा पर अपने बेटे कि हरकतें नहीं, आप ने उसको ऐसा बनाया तभी इतनी लंबी ज़ुबान है उसकी. अन्य यूजर ने कहा कि लड़कियों की मम्मियां हमेशा समझदार होती हैं, अगर लड़कों की मम्मी भी उनकी परवरिश सही करे तो वो सही होंगे.
ठरलं तर मग मालिकेतला अर्जुन म्हणजेच अभिनेता अमित भानुशालीचा कधीही न पाहिलेला अंदाज प्रेक्षकांसमोर येणार…
स्टार प्रवाहवरील घरोघरी मातीच्या चुली मालिकेत सध्या श्री आणि सौ स्पर्धेची रंगत दिवसेंदिवस वाढत आहे.…
सामान्य माणसांप्रमाणेच बॉलिवूड सेलिब्रिटी आणि परदेशी लोकही २०२५ च्या महाकुंभात पवित्र स्नान करत आहेत. अशा…
आगामी चित्रपट 'सिकंदर'च्या रिलीजपूर्वी, बॉलिवूडचा दबंग स्टार सलमान खान त्याचा पुतण्या अरहान खान म्हणजेच अरबाज…
बॉलीवुड को सुपर हिट सॉन्ग देने वाले म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम चक्रवर्ती (Music Director Pritam Chakarborty)…
We all want to be as fit as possible, yet we end up adopting certain…