मार्च 16 को हुए एक होली इवेंट के दौरान बिग बॉस 17 फेम एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा बेहोश हो गई थीं. जिसके बाद से ये अटकलें लगाई जा रही थी कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. ये खबर टेस्ट से वायरल भी हो गई थीं. लेकिन अब ऐश्वर्या ने इस अहवाह पर अपनी चुप्पी तोडी है.
अनेक पॉपुलर शो में नजर आ चुके नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के बारे में ये अफवाहें उड़ रही है कि एक्टर की पत्नी ऐश्वर्या शर्मा प्रेग्नेंट है.
असल में मामला यह है कि कलर्स टीवी ने 16 मार्च को होली का एक इवेंट होस्ट किया था. इवेंट के बीच में ऐश्वर्या शर्मा बेहोश हो गई थीं. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी प्रेग्नेंसी की खबर वायरल हो गई.
इस अफवाह से परेशान होकर आखिरकार ऐश्वर्या शर्मा ने अपनी चुप्पी तोडी है. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी में डायरेक्ट एक पोस्ट शेयर कर प्रेग्नेंसी के दावे को खारिज किया है.
अपनी इंस्टा स्टोरी में एक्ट्रेस ने क्लीयरीफाई किया है कि वे प्रेग्नेंसी की वजह बेहोश नही हुई थीं, बल्कि उनका बीपी लो हो गया था.
अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में चल रही अफवाहों से निराश होते हुए ऐश्वर्या ने अपने फैंस से ये रिक्वेस्ट की है कि उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें करना करें. उनके बारे में किसी तरह की कोई धारणाएं न बनाएं.
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मेरा बीपी 60-80 तक चला गया था. जिसकी वजह से मैं बेहोश हो गई थी. मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं.
और अब ये सब बातें करना बंद करो. थैंक यू. इस से पहले 2023 में भी ऐश्वर्या शर्मा की प्रेग्नेंसी के बारे की अफवाहें उड़ी थी.
* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…
"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को करीब 10 बार प्यार…