Entertainment

बिग बॉस 17: फिनाले से पहले एविक्ट हुए विक्की जैन, पत्नी अंकिता लोखंडे से घुटनों के बल बैठकर मांगी माफ़ी, बोले- ‘सॉरी मंकू, मेरी ग़लतियां हैं, मुझे माफ़ कर दो, मैं सब ठीक कर दूंगा,’ इमोशनल हुईं अंकिता… (Bigg Boss 17: Vicky Jain Gets Evicted In Mid Week Elimination, Vicky Goes Down On His Knees To Apologise To Ankita Lokhande)

बिग बॉस 17 अब अपने चरम पर है. फिनाले वीक भी आ गया और ऐसे में बिग बॉस ने सबको हैरान कर दिया क्योंकि अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन फिनाले की रेस से बाहर हो गए हैं. दरअसल शो में विक्की ने ग़ज़ब का गेम दिखाया था जिससे लोगों को लग रहा था कि इनमें जीतने का पोटेंशियल है और वो फिनाले में तो ज़रूर पहुंचेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

फ़ैन्स और कुछ सेलेब्स को ये भी लग रहा है कि ये एविक्शन जानबूझकर किया गया है ताकि अंकिता को फ़ायदा मिले और वो जीत जाएं, क्योंकि विक्की और अंकिता के वोट्स डिवाइड हो जाते इसीलिए विक्की को अंकिता के लिए बाहर किया मेकर्स ने.

इसके अलावा मुन्नवर ने भी झगड़े के दौरान विक्की के एविक्शन की बात कही थी जो सच साबित हुई. इसी हफ़्ते डबल एविक्शन में आएशा खान और ईशा मालवीय भी बाहर हो गई थीं और अब मिड वीक एविक्शन में विक्की को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया.

इससे पहले घर में प्रेस कॉन्फ़्रेंस रखी गई थी और विक्की से मीडिया ने कई सवाल किए थे कि वो अपनी पत्नी के लिए स्टैंड क्यों नहीं लेते, इस पर विक्की ने कहा उन्हें प्राउड है वो अंकिता के पति हैं लेकिन घर पर हम अकेले होते हैं तो कोई गलती बतानेवाला नहीं होता, लेकिन अब मुझे अपनी ग़लतियों का एहसास है.

प्रेस ने जब ये पूछा कि क्या शो के बाद आप लोग थेरेपी लेंगे, तो विक्की ने कहा थेरेपी यहीं है. मैं अभी घुटनों पर जाकर माफ़ी मांगता हूं.

इसके बाद वो घुटनों पर बैठकर अंकिता से कहते हैं- सॉरी मंकू, मेरी ग़लतियां हैं, मुझे माफ़ कर दो… इसके बाद अंकिता काफ़ी इमोशनल हो गईं और उन्होंने पति को किस भी किया. वहीं विक्की ने सब कुछ ठीक करने की बात भी कही.

Geeta Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: तन्वी द ग्रेट- ऑटिस्टिक बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत, अनुपम खेर व शुभांगी दत्त की बेमिसाल अदाकारी.. (Movie Review: Tanvi The Great)

अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' भावनाओं से भरपूर एक संवेदनशील विषय पर बनी ख़ूबसूरत…

July 19, 2025

काव्य- खाली हाशिया (Poetry- Khali Hashiya)

तुम्हारी ज़िंदगी की किताब के भरे पूरे पृष्ठ का खाली हाशिया हूं मैं सूना और…

July 19, 2025

कहानी- पत्थर (Short Story- Patthar)

"मेरा पत्र पढ़ा था." निमि ने सीधा आक्रमण किया. सोम के चेहरे का रंग एकबारगी…

July 19, 2025

सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी बरसात से जुड़ी यादों को मज़ेदार ढंग से बयां किया… (Siddhant Chaturvedi narrates his memories related to rain in a funny way…)

‘गली बॉय’ फिल्म से सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है.…

June 30, 2025
© Merisaheli