बिग बॉस 17 अब अपने चरम पर है. फिनाले वीक भी आ गया और ऐसे में बिग बॉस ने सबको हैरान कर दिया क्योंकि अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन फिनाले की रेस से बाहर हो गए हैं. दरअसल शो में विक्की ने ग़ज़ब का गेम दिखाया था जिससे लोगों को लग रहा था कि इनमें जीतने का पोटेंशियल है और वो फिनाले में तो ज़रूर पहुंचेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
फ़ैन्स और कुछ सेलेब्स को ये भी लग रहा है कि ये एविक्शन जानबूझकर किया गया है ताकि अंकिता को फ़ायदा मिले और वो जीत जाएं, क्योंकि विक्की और अंकिता के वोट्स डिवाइड हो जाते इसीलिए विक्की को अंकिता के लिए बाहर किया मेकर्स ने.
इसके अलावा मुन्नवर ने भी झगड़े के दौरान विक्की के एविक्शन की बात कही थी जो सच साबित हुई. इसी हफ़्ते डबल एविक्शन में आएशा खान और ईशा मालवीय भी बाहर हो गई थीं और अब मिड वीक एविक्शन में विक्की को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया.
इससे पहले घर में प्रेस कॉन्फ़्रेंस रखी गई थी और विक्की से मीडिया ने कई सवाल किए थे कि वो अपनी पत्नी के लिए स्टैंड क्यों नहीं लेते, इस पर विक्की ने कहा उन्हें प्राउड है वो अंकिता के पति हैं लेकिन घर पर हम अकेले होते हैं तो कोई गलती बतानेवाला नहीं होता, लेकिन अब मुझे अपनी ग़लतियों का एहसास है.
प्रेस ने जब ये पूछा कि क्या शो के बाद आप लोग थेरेपी लेंगे, तो विक्की ने कहा थेरेपी यहीं है. मैं अभी घुटनों पर जाकर माफ़ी मांगता हूं.
इसके बाद वो घुटनों पर बैठकर अंकिता से कहते हैं- सॉरी मंकू, मेरी ग़लतियां हैं, मुझे माफ़ कर दो… इसके बाद अंकिता काफ़ी इमोशनल हो गईं और उन्होंने पति को किस भी किया. वहीं विक्की ने सब कुछ ठीक करने की बात भी कही.
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर, बेहतरीन इंसान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लोग अब…
"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…