Entertainment

बिग बॉस 17: फिनाले से पहले एविक्ट हुए विक्की जैन, पत्नी अंकिता लोखंडे से घुटनों के बल बैठकर मांगी माफ़ी, बोले- ‘सॉरी मंकू, मेरी ग़लतियां हैं, मुझे माफ़ कर दो, मैं सब ठीक कर दूंगा,’ इमोशनल हुईं अंकिता… (Bigg Boss 17: Vicky Jain Gets Evicted In Mid Week Elimination, Vicky Goes Down On His Knees To Apologise To Ankita Lokhande)

बिग बॉस 17 अब अपने चरम पर है. फिनाले वीक भी आ गया और ऐसे में बिग बॉस ने सबको हैरान कर दिया क्योंकि अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन फिनाले की रेस से बाहर हो गए हैं. दरअसल शो में विक्की ने ग़ज़ब का गेम दिखाया था जिससे लोगों को लग रहा था कि इनमें जीतने का पोटेंशियल है और वो फिनाले में तो ज़रूर पहुंचेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

फ़ैन्स और कुछ सेलेब्स को ये भी लग रहा है कि ये एविक्शन जानबूझकर किया गया है ताकि अंकिता को फ़ायदा मिले और वो जीत जाएं, क्योंकि विक्की और अंकिता के वोट्स डिवाइड हो जाते इसीलिए विक्की को अंकिता के लिए बाहर किया मेकर्स ने.

इसके अलावा मुन्नवर ने भी झगड़े के दौरान विक्की के एविक्शन की बात कही थी जो सच साबित हुई. इसी हफ़्ते डबल एविक्शन में आएशा खान और ईशा मालवीय भी बाहर हो गई थीं और अब मिड वीक एविक्शन में विक्की को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया.

इससे पहले घर में प्रेस कॉन्फ़्रेंस रखी गई थी और विक्की से मीडिया ने कई सवाल किए थे कि वो अपनी पत्नी के लिए स्टैंड क्यों नहीं लेते, इस पर विक्की ने कहा उन्हें प्राउड है वो अंकिता के पति हैं लेकिन घर पर हम अकेले होते हैं तो कोई गलती बतानेवाला नहीं होता, लेकिन अब मुझे अपनी ग़लतियों का एहसास है.

प्रेस ने जब ये पूछा कि क्या शो के बाद आप लोग थेरेपी लेंगे, तो विक्की ने कहा थेरेपी यहीं है. मैं अभी घुटनों पर जाकर माफ़ी मांगता हूं.

इसके बाद वो घुटनों पर बैठकर अंकिता से कहते हैं- सॉरी मंकू, मेरी ग़लतियां हैं, मुझे माफ़ कर दो… इसके बाद अंकिता काफ़ी इमोशनल हो गईं और उन्होंने पति को किस भी किया. वहीं विक्की ने सब कुछ ठीक करने की बात भी कही.

Geeta Sharma

Recent Posts

यदि ग़लती से गणेशजी की मूर्ति टूट जाए तो क्या करें? (What To Do If The Idol Of Ganesha Breaks Accidentally?)

गणेश चतुर्थी, भगवान गणेश की पूजा और उत्सव का समय है. गणेश की मूर्ति भक्त…

September 12, 2024

गणरायाच्या दर्शनासाठी एकता कपूरच्या घरी गेली श्रद्धा आर्या, साडीच्या पदराने लपवला बेबी बंप(Shraddha Arya Reached Ekta Kapoor’s House to Seek Blessings of Ganpati Bappa, She Hiding Her Baby Bump With Pallu of Saree)

'कुंडली भाग्य' या लोकप्रिय टीव्ही शोमध्ये प्रीताची भूमिका साकारणाऱ्या श्रद्धा आर्याला कोणत्याही ओळखीची गरज नाही.…

September 12, 2024

कहानी- इत्र (Short Story- Itra)

"बाहर निकलो सब!" लोगों की भीड़ जुटने ‌से‌ मेरी हिम्मत बढ़ चुकी थी. डरी हुई…

September 12, 2024

मी खूप थकलोय… मृत्यूपूर्वी अनिल मेहता यांनी मलायका आणि अमृता यांना सांगितलेली गोष्ट(Malaika Arora’s father in final phone call to daughters before jumping off to death)

मलायका अरोरा सध्या शॉकमध्ये आहे. तिचे वडील अनिल मेहता यांनी काल घराच्या बाल्कनीतून उडी मारून…

September 12, 2024
© Merisaheli