लवबर्डस बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की शादीशुदा जिंदगी को 8 साल बीत गए हैं. आज से ठीक 8 साल पहले यानी 2016 में आज ही के दिन शादी के बंधन में बंधे थे.
शादी की 8वीं सालगिरह के मौके पर एक्ट्रेस ने अपने हसबैंड करण सिंह ग्रोवर के साथ हैप्पी फोटोज की सीरीज शेयर की हैं. साथ में हार्टफेल्ट नोट भी लिखा है.
इस नोट में बिपाशा बसु ने लिखा है – मेरा सब कुछ ♾️ उस दिन यानी 8 साल से जब हम ऑफिशियली पति-पत्नी बने, समय पंख लगाकर उड़ रहा है.
मुझे और अधिक प्यार करने के लिए धन्यवाद. 🙂#happyofficialanniversarytous #monkeylove #choosingsunshine #choosinghappiness
जानकारी के लिए बता दें कि बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने साल 2015 में आई फिल्म एलोन में एक साथ काम किया था. फिल्म के सेट पर ही दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा. और फिर 2016 में बिपाशा और करण शादी के बंधन में बंध गए.
बिपाशा और करण के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग है. अक्सर दोनों एक दूसरे पर प्यार लुटाते हुए अपनी फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.
सोशल मीडिया पर कपल की ये कैंडिड तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं.
‘मेट्रो इन दिनों’ में सारा अली खान पहली बार आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन…
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जल्दी ही पैरेंट्स बनने वाले हैं.…
'अर्थ', 'कर्ज' आणि 'बसेरा' यांसारख्या दिग्गज चित्रपटांचा नायक राज किरण गेल्या अनेक वर्षांपासून बेपत्ता आहे.…
सई ताम्हणकरने अनेक हिंदी आणि मराठी चित्रपटांमध्ये काम केलं आहे. सध्या सई ताम्हणकर आगामी नवीन…
पीच जिसे आडू कहते हैं, सेहत के लिए बेहद फ़ायदेमंद है. इसमें फाइबर, मिनरल्स व…
बॉलीवूडचा भाईजान सलमान खानची गेल्या काही दिवसांपासून तब्येत ठीक नसून त्याच्यावर शस्त्रक्रिया करण्यात आली आहे.…