Entertainment

बिपाशा बसु ने बंगाली रीतिरिवाज़ से सेलिब्रेट की बेटी देवी की ‘मुखेभात’ सेरेमनी, लाल रंग की बनारसी साड़ी में क्यूट लगीं बिपाशा की लाडली (Bipasha Basu Celebrates Daughter Devi’s Mukhebhat Ceremony, Little Munchkin Look Super Cute In Red Bengali Saree)

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) फिलहाल अपनी लाइफ के बेस्ट पलों को एन्जॉय कर रहे हैं. जब से उनके घर देवी (Devi) का जन्म हुआ है, तब से वही उनकी दुनिया बन गई है. कपल अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की खूबसूरत झलक दिखाते रहते हैं, जिसे देखकर फैंस की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहता. इस बीच बिपाशा और करण ने शानदार तरीके से बेटी का अन्न प्राशन संस्कार (Bipasha Basu Celebrates Daughter Devi’s Mukhebhat Ceremony) किया, जिसकी खूबसूरत झलकियां कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

बिपाशा ने बेहद ट्रेडिशनल और पूरे बंगाली रीति रिवाज से बेटी देवी का ‘मुखेभात’ (Mukhebhat Ceremony) यानी राइस सेरेमनी पूरी की, जिसका एक वीडियो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा और, “देवी का मुखेभात. दुर्गा दुर्गा.”

वीडियो में देखा जा सकता है कि बिपाशा ने शानदार तरीके से बेटी के मुखेभात की हर रस्म निभाई. इस वीडियो में बिपाशा ने बेटी के स्पेशल दिन के खूबसूरत पलों की क्लिप्स शामिल की है. इस फंक्शन में बिपाशा और करण के फैमिली और फ्रेंड्स शामिल हुए थे.

इस ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए बिपाशा और करण ने तो ट्रेडिशनल आउटफिट पहना ही था, देवी को भी उन्होंने बंगाली गर्ल की तरह सजाया था. रेड कलर की बनारसी साड़ी, सोने की पायल, बंगाली क्राउन पहने देवी वाकई देवी का ही रूप लग रही थी. वहीं बिपाशा बसु भी रेड और व्हाइट सूट में बंगाली ब्यूटी लग रही थीं. वहीं, करण व्हाइट कुर्ता-पायजामा और ब्लू नेहरू जैकेट में खूब जंच लग रहे थे. दोनों ने फैमिली के साथ मुखेभात की हर रस्म निभाई, जिसकी कुछ तस्वीरें बिपाशा बसु ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर की हैं.

बता दें कि बिपाशा बसु ने 2016 में करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी. शादी के 6 साल बाद उनके घर खुशखबरी आई है. फिलहाल दोनों बेटी देवी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं और पैरेंट्स बनकर बेहद खुश हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli