Entertainment

करण सिंह ग्रोवर और बेटी देवी के साथ बिपाशा बसु ने दिखाई अपने क्रिसमस वेकेशन की झलक, देखें तस्वीरें और वीडियो (Bipasha Basu Gives Glimpse of Her Christmas Vacay With Karan Singh Grover, Daughter Devi, Watch Photos And Video)

बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने इन दिनों एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है. एक्टिंग से ब्रेक लेकर बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर अपनी बेटी देवी के साथ क्रिसमस वेकेशन का मज़ा ले रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपने क्रिसमस वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

बिपाशा बसु सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. अक्सर अपनी फैमिली की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस को अपडेट करती रहती हैं. इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने क्रिसमस वेकेशन की हार्ट वार्मिंग फोटोज शेयर की हैं.

शेयर की गई तस्वीरों में नन्ही देवी अपने पापा और फ्रेंड के साथ प्ले डेट का मज़ा लेते हुए दिखाई दे रही हैं. एक और फोटो में देवी घास पे बैठी हुई फूल से खेल रही है.

एक्ट्रेस ने शेयर किए वीडियो में बेटी को नेचर लवर बताया है. बिपाशा ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने बेटी देवी को अपनी गोद में उठाया हुआ है और उनके हसबैंड करण सिंह ग्रोवर डेकोरेट किए हुए क्रिसमस ट्री को देख रहे हैं. एक्ट्रेस बेटी देवी को भी डेकोरेटेड क्रिसमस ट्री को दिख रही हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- इन द स्परिट ऑफ़ क्रिसमस.

इस वीडियो में देवी चैकेड स्कर्ट के साथ पिंक ब्लेजर पहने हुए नज़र आ रही है. लेकिन देवी का फेस इनविजिबल है. करण सिंह ग्रोवर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किया है. करन सिंह ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा- आप हमेशा ब्राइटेस्ट लाइट की तरह चमकते रहो. आप मोस्ट मैजिकल फायरवर्क हो. हमारे साथ होने के लिए थैंक्स. हम आपसे प्यार करते हैं @bipashabasu #youreourfirework.”

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli