बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने इन दिनों एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ है. एक्टिंग से ब्रेक लेकर बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर अपनी बेटी देवी के साथ क्रिसमस वेकेशन का मज़ा ले रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपने क्रिसमस वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
बिपाशा बसु सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. अक्सर अपनी फैमिली की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस को अपडेट करती रहती हैं. इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने क्रिसमस वेकेशन की हार्ट वार्मिंग फोटोज शेयर की हैं.
शेयर की गई तस्वीरों में नन्ही देवी अपने पापा और फ्रेंड के साथ प्ले डेट का मज़ा लेते हुए दिखाई दे रही हैं. एक और फोटो में देवी घास पे बैठी हुई फूल से खेल रही है.
एक्ट्रेस ने शेयर किए वीडियो में बेटी को नेचर लवर बताया है. बिपाशा ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने बेटी देवी को अपनी गोद में उठाया हुआ है और उनके हसबैंड करण सिंह ग्रोवर डेकोरेट किए हुए क्रिसमस ट्री को देख रहे हैं. एक्ट्रेस बेटी देवी को भी डेकोरेटेड क्रिसमस ट्री को दिख रही हैं.
इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- इन द स्परिट ऑफ़ क्रिसमस.
इस वीडियो में देवी चैकेड स्कर्ट के साथ पिंक ब्लेजर पहने हुए नज़र आ रही है. लेकिन देवी का फेस इनविजिबल है. करण सिंह ग्रोवर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को पोस्ट किया है. करन सिंह ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा- आप हमेशा ब्राइटेस्ट लाइट की तरह चमकते रहो. आप मोस्ट मैजिकल फायरवर्क हो. हमारे साथ होने के लिए थैंक्स. हम आपसे प्यार करते हैं @bipashabasu #youreourfirework.”
अक्सर महिलाओं को शॉपहोलिक या शॉपिंग का दीवाना बताया जाता है. महिलाओं की बेतहाशा शॉपिंग…
नवरात्रि (Navratri) का त्योहार आज से शुरू हो चुका है. नवरात्रि सिर्फ गरबा- डांडिया और…
मराठी सिनेसृष्टीत सध्या बायोपिकचं पीक आलं आहे. ठाण्याचा ‘‘ढाण्या वाघ’’ आनंद दिघे यांच्या आयुष्यावर आधारित…
ज्येष्ठ नागरिकांच्या मानसिक आणि सामाजिक कल्याणमध्ये सुधारणा व्हावी यासाठी कार्यरत असलेली, मुंबई-स्थित स्वयंसेवी संस्था, अधाता…
‘बिग बॉस मराठी’च्या पाचव्या सीझनमध्ये आता ग्रँड फिनालेच्या काऊंटडाऊनला सुरुवात झाली आहे. सध्या घरात एकूण…
"अब तो हम शान से कहेंगे कि लेखिका हीरा चंद्रा को हम बहुत अच्छी तरह…