कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर बिपाशा बसु की प्रेग्नेंसी की खबरें वायरल हो रही थी. प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर विराम लगाते हुए बिपाशा बासु…
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर बिपाशा बसु की प्रेग्नेंसी की खबरें वायरल हो रही थी. प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर विराम लगाते हुए बिपाशा बासु और करन सिंह ग्रोवर ने आखिरकार सोशल मीडिया पर खुद ही इस गुड न्यूज को शेयर किया है कि जल्द ही बिपाशा बसु मां बनने वाली हैं. कपल ने हाल ही में मैटरनिटी फोटोशूट की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
शादी के 6 साल बाद बंगाली ब्यूटी बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर पैरेंट्स बनने वाले हैं. हाल ही में बिपाशा बसु और करन सिंह ग्रोवर ने मैटरनिटी फोटोशूट कराया है. कपल ने इस मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें सोशल पर शेयर की हैं. मैटरनिटी फोटोशूट की इन खूबसूरत तस्वीरों में बिपाशा बसु बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुई नज़र आ रही हैं.
मैटरनिटी की खूबसूरत तस्वीरों की इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन लिखा, ‘हमारी लाइफ में एक नया टाइम, नया फेज़ और कुछ नई रौशनी आने वाली है. अब हमें पहले की तुलना में और भी अधिक संपूर्ण होना है… हमने इस लाइफ को पहले व्यक्तिगत रूप से शुरू किया था. फिर हम लोग एक-दूसरे से मिले. फिर हम दो हुए. लेकिन अब दो लोगों के लिए बहुत अधिक प्यार ठीक नहीं लग रहा है. जल्द ही हम दो से तीन होने वाले हैं. हमारे प्यार से नया क्रिएशन होने वाला है. जल्द ही हमारा बेबी आने वाला है और हमारी खुशियों में शामिल होगा…😄❤️”
बिपाशा ने फैंस के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ये भी लिखा- आप सभी के अनकंडीशनल लव, आपकी प्रार्थनाओं और गुड विशेस के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और वे हमेशा से ही हमारी लाइफ का हिस्सा रहेंगे.. धन्यवाद।दुर्गा दुर्गा…”
इन खुबसुरत तस्वीरों में बिपाशा ने वाइट शर्ट पहना हुआ है और करण वाइट शर्ट और ब्लैक पेंट पहने हुए नज़र आ रहे हैं.
एक तस्वीर में बिपाशा बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आ रही हैं और करन एक्ट्रेस के बेबीबंप पे किस करते हुए नज़र आ रहे हैं.
बिपाशा और करण के इस मैटरनिटी शूट पर अनेक सेलेब्स ने अपना प्यार दिखाया है.
कई सेलेब्स कपल को बधाई देते हुए कमेंट बॉक्स में कमेंट किए हैं. नीलम कोठरी ने सो अमेज़िंग लिखा है, तो राजीव अड़तिए ने Omggggggggggg… मैं आप लोगों के लिए बहुत खुश हूँ, लिखकर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया है.
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म 'गदर' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता…
वह सोच रही थी, ‘वरदान ने आज से पहले तो कभी इतनी लंबी चुप्पी नहीं…
बीती शाम मुंबई में इवेंट ऑर्गनाइज़ किया गया. इस इवेंट में बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स…
एली अवराम (Elli AvrRam) अपनी मासूमियत से तो पहले ही फैंस के दिलों पर राज…
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की पठान (Pathan) बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं…
मोस्ट पॉप्युलर टीवी शो 'अनुपमा' से रुपाली गांगुली ने एक बार फिर घर घर में…