Categories: FILMEntertainment

बिपाशा बसु ने 5 महीने बाद दिखाया अपनी नन्ही परी का चेहरा, बेटी ‘देवी’ की क्यूटनेस ने जीता फैन्स का दिल (Bipasha Basu Revealed Face of Her Little Angel After 5 Months, Cuteness of ‘Devi’ Won Hearts of Fans)

बॉलीवुड की बिल्लो रानी बिपाशा बसु इन दिनों मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. बेटी देवी बसु सिंह ग्रोवर के जन्म के बाद से बिपाशा वैसे तो अपनी लाड़ली की झलकियां फैन्स के साथ अक्सर शेयर करती रहती हैं, लेकिन देवी के जन्म के करीब पांच महीने बाद एक्ट्रेस ने अब जाकर अपनी नन्ही परी का चेहरा फैन्स को दिखाया है. बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर की लाड़ली देवी का चेहरा देखते ही फैन्स उनकी क्यूटनेस पर फिदा हो गए हैं और उन पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, बिपाशा बसु ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बेटी की दो फोटोज़ शेयर की हैं, जिसमें पेस्टल पिंक कलर की ड्रेस और हेडबैंड में मुस्कुराती देवी की क्यूटनेस देखते ही बन रही है. बिपाशा ने बेटी का चेहरा रिवील करते हुए तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है- ‘हैल्लो वर्ल्ड… मैं देवी हूं. #देवीबसुसिंहग्रोवर.’ बिपाशा ने जैसे ही पोस्ट शेयर की, देखते ही देखते लोग देवी पर अपना प्यार लुटाने लगे. यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट ने भेजे सोनम कपूर और आनंद आहूजा के बेटे वायु कपूर आहूजा के लिए प्यारे गिफ्ट्स (Alia Bhatt Sends Lovely Gifts For Sonam Kapoor And Anand Ahuja’s Baby Boy Vayu Kapoor Ahuja)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बिपाशा की लाड़ली की तस्वीरों को देखकर एक फैन ने प्यार लुटाते हुए लिखा है- ‘ओएमजी बहुत प्यार’, जबकि दूसरे ने लिखा है- ‘सुंदर’. एक ने लिखा है- ‘सबसे प्यारी छोटी मंचकिन को प्यार और आशीर्वाद’. उधर एक अन्य ने लिखा है- ‘भगवान आपकी सुंदर परी को आशीर्वाद दें. उसे स्वास्थ्य, धन, सुख, समृद्धि, सफलता, प्यार, खुशी और भाग्य का खूब सारा आशीर्वाद मिले. वह एक खुशहाल और स्वस्थ लंबा जीवन जिए और आप दोनों को बहुत गौरवान्वित करे’.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने पिछले साल 12 नवंबर को अपनी बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया था. अपनी लाड़ली के जन्म की खुशखबरी देते हुए कपल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. वैसे तो बेटी के जन्म के बाद से ही कपल इंस्टाग्राम पर अक्सर देवी के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर रहे थे, लेकिन इससे पहले उन्होंने किसी भी तस्वीर में बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, शादी के करीब 6 साल बाद पिछले साल नवंबर में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर पैरेंट्स बने हैं, जिसका उन्हें बेसब्री से इंतज़ार था. बेटी के जन्म से पहले बिपाशा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो चाहती हैं कि उनके घर में बेटी का जन्म हो. एक्ट्रेस ने कहा था कि जब भी बात बच्चे की आती है तो वो और करण हमेशा चाहते हैं कि उनके घर बेटी का जन्म हो.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर ने अगस्त 2022 में प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज फैन्स के साथ शेयर की थी. प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट से लेकर बेटी के जन्म तक बिपाशा बसु ने कई तस्वीरें भी लगातार शेयर कीं. प्रेग्नेंसी फेज़ में बिपाशा ने कई मैटरनिटी शूट्स कराएं और कई वीडियोज़ भी शेयर किए थे. यह भी पढ़ें: मधु चोपड़ा के साथ प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती की अनदेखी तस्वीर, नानी के साथ मस्ती करती हुई नज़र आई बेबीगर्ल (Priyanka Chopra’s Daughter Malti’s Unseen Picture With ‘Nani Madhu Chopra)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि कपल ने 30 अप्रैल 2016 में शादी की थी, लेकिन शादी के बंधन में बंधने से पहले दोनों के कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था. करण और बिपाशा की मुलाकात फिल्म ‘अलोन’ के सेट पर हुई थी. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ी थीं और दोनों को एक-दूजे से प्यार हो गया और दोनों ने शादी कर ली.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli