बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और उनके पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) फिलहाल लाइफ का बेस्ट फेज एंजॉय कर रहे हैं. जब से दोनों प्यारी सी बेटी देवी (Bipasha’s daughter Devi) के पैरेंट्स बने हैं, तब से उनकी दुनिया अपनी लाडली के इर्द गिर्द ही घूमती है. बिपाशा अक्सर देवी के साथ क्यूट मोमेंट्स कैमरे में कैप्चर करके सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिस पर नेटीजेंस खूब प्यार लुटाते हैं. एक बार फिर बिपाशा ने देवी संग एडोरेबल फोटोज़ (Bipasha shares cure pics with Devi) शेयर की हैं, जिसे नेटीजंस फिलहाल इंटरनेट की सबसे क्यूट फीड बता रहे हैं.
शेयर की गई तस्वीरों में बिपाशा बसु की लाडली एकदम देसी लुक में नजर आ रही हैं. देवी ने ब्राइट येलो कलर के लहंगा चोली पहनी हुई है. बिपाशा ने भी देवी के साथ ट्विनिंग करते हुए येलो कलर का ही सलवार सूट पहना है और बेटी पर खूब प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. जबकि इस मौके पर पापा करण सिंपल कैजुअल लुक में ही नजर आ रहे हैं.
तस्वीरों में फैंस को जो सबसे क्यूट चीज लग रही है, वो है देवी की हेयर स्टाइल. अपने आउटफिट के मैचिंग रबर बैंड से देवी ने कई सारी छोटी छोटी पोनीटेल बांध रखी है, जिसमें वो सुपर क्यूट लग रही हैं.
ये तस्वीरें रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन (Bipasha celebrates Republic Day with Family) की लग रही हैं, क्योंकि इन्हें शेयर करते हुए बिपाशा ने लिखा है – हैप्पी रिपब्लिक डे, जय हिंद. इसके अलावा उन्होंने एक फैमिली वीडियो भी ड्रॉप किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है – मदर इंडिया को फैमिली सैल्यूट.
बिपाशा ने जैसे ही ये तस्वीरें शेयर की, ये इंटरनेट पर वायरल होने लगीं. नेटीजंस अब इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, खासकर देवी की क्यूटनेस पर दिल हार रहे हैं. वो कॉमेंट करके देवी पर प्यार बरसा रहे हैं.
आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…
कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं…
किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…
किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को लेकर एक बड़ी न्यूज…