Entertainment

बिपाशा बसु ने बेटी संग शेयर की एडोरेबल फोटोज़, येलो लहंगा- चोली और क्यूट पोनीटेल हेयरस्टाइल में बेहद क्यूट लगीं देवी (Bipasha Basu Shares Adorable Pics With Her Little Princess, Devi Looks Super Cute In Yellow Desi Look)

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और उनके पति करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) फिलहाल लाइफ का बेस्ट फेज एंजॉय कर रहे हैं. जब से दोनों प्यारी सी बेटी देवी (Bipasha’s daughter Devi) के पैरेंट्स बने हैं, तब से उनकी दुनिया अपनी लाडली के इर्द गिर्द ही घूमती है. बिपाशा अक्सर देवी के साथ क्यूट मोमेंट्स कैमरे में कैप्चर करके सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिस पर नेटीजेंस खूब प्यार लुटाते हैं. एक बार फिर बिपाशा ने देवी संग एडोरेबल फोटोज़ (Bipasha shares cure pics with Devi) शेयर की हैं, जिसे नेटीजंस फिलहाल इंटरनेट की सबसे क्यूट फीड बता रहे हैं.

शेयर की गई तस्वीरों में बिपाशा बसु की लाडली एकदम देसी लुक में नजर आ रही हैं. देवी ने ब्राइट येलो कलर के लहंगा चोली पहनी हुई है. बिपाशा ने भी देवी के साथ ट्विनिंग करते हुए येलो कलर का ही सलवार सूट पहना है और बेटी पर खूब प्यार लुटाती नजर आ रही हैं. जबकि इस मौके पर पापा करण सिंपल कैजुअल लुक में ही नजर आ रहे हैं.

तस्वीरों में फैंस को जो सबसे क्यूट चीज लग रही है, वो है देवी की हेयर स्टाइल. अपने आउटफिट के मैचिंग रबर बैंड से देवी ने कई सारी छोटी छोटी पोनीटेल बांध रखी है, जिसमें वो सुपर क्यूट लग रही हैं.

ये तस्वीरें रिपब्लिक डे सेलिब्रेशन (Bipasha celebrates Republic Day with Family) की लग रही हैं, क्योंकि इन्हें शेयर करते हुए बिपाशा ने लिखा है – हैप्पी रिपब्लिक डे, जय हिंद. इसके अलावा उन्होंने एक फैमिली वीडियो भी ड्रॉप किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है – मदर इंडिया को फैमिली सैल्यूट.

बिपाशा ने जैसे ही ये तस्वीरें शेयर की, ये इंटरनेट पर वायरल होने लगीं. नेटीजंस अब इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, खासकर देवी की क्यूटनेस पर दिल हार रहे हैं. वो कॉमेंट करके देवी पर प्यार बरसा रहे हैं. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

क्या करें जब आए हार्ट अटैक? (What To Do When A Heart Attack Occurs?)

 आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…

September 23, 2024

कहानी- मुलम्मा (Short Story- Mulamma)

कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…

September 23, 2024

ऑस्कर २०२५ मध्ये किरण रावच्या लापला लेडीजला मिळाला अधिकृत प्रवेश, प्रेक्षकांकडून कौतुकाचा वर्षाव (Kiran Rao s Laapataa Ladies announced as India’s official entry for the 97th Oscars)

किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…

September 23, 2024

निखिल पटेलच्या कथित गर्लफ्रेंडने दलजित कौरला दिली धमकी, म्हणाली- आमच्या बद्दल लिहिणं बंद कर नाहीतर… (Nikhil Patel’s alleged fiancee threatened Daljjiet Kaur, Safina Nazar messaged )

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…

September 23, 2024
© Merisaheli