बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) जब से देवी (Devi) के पैरेंट्स बने हैं, तब से अक्सर अपनी बेटी के साथ तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. उनका सोशल मीडिया अकाउंट देवी की क्यूट (Devi’s cute photos) तस्वीरों से भरा पड़ा है. और एक बार फिर बिपाशा ने देवी के साथ बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट की आज की सबसे क्यूट तस्वीरें हैं.
इसमें कोई शक नहीं हैं कि बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर अपनी बेटी को बेहद प्यार करते हैं. वह अक्सर ही अपनी बेटी के साथ बिताए लम्हों की झलक फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं. हाल ही में, कपल अपनी लाडली संग वेकेशन एंजॉय करने बेटी संग उदयपुर पहुंचे थे, जहां से वो लगातार बेटी देवी संग खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं.
और अब बिपाशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी लाडली संग एक के बाद कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें देवी की क्यूटनेस पर फैंस दिल हार रहे हैं.
बिपाशा ने विंटर वंडरलैंड से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें देवी ने स्वेटर और विंटर कैप पहन रखा है और बिपाशा अपनी लाडली की क्यूटनेस पर निहाल हुई जा रही हैं. इस तस्वीर के साथ मॉम बिपाशा ने नजर की इमोजी भी शेयर की है.
बिपाशा द्वारा शेयर की गई एक और तस्वीर में देवी मां बिपाशा की गोद में हैं और मां से बात करने की कोशिश कर रही हैं. बिपाशा भी अपनी लाडली पर प्यार लुटाती दिख रही हैं.
इसके अलावा बिपाशा ने करण सिंह ग्रोवर और देवी के साथ भी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें करण अपनी प्रिंसेस के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते और उसके साथ खेलते व एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि देवी हाल ही में 13 महीने की हुई हैं. इस मौके पर बिपाशा ने अपनी प्रिंसेस का बेहद ही प्यारा वीडियो शेयर किया था और उनके 13 महीने की होने पर खुशी जाहिर की थी. बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने 12 नवंबर, 2022 को बेबी गर्ल को वेलकम किया था, जिसका नाम उन्होंने देवी रखा है. पैरेंट्स बनने के बाद कपल की दुनिया बस उसी के इर्द गिर्द घूमती है और दोनों अक्सर देवी की प्यारी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करते रहते हैं.
अक्सर महिलाओं को शॉपहोलिक या शॉपिंग का दीवाना बताया जाता है. महिलाओं की बेतहाशा शॉपिंग…
नवरात्रि (Navratri) का त्योहार आज से शुरू हो चुका है. नवरात्रि सिर्फ गरबा- डांडिया और…
मराठी सिनेसृष्टीत सध्या बायोपिकचं पीक आलं आहे. ठाण्याचा ‘‘ढाण्या वाघ’’ आनंद दिघे यांच्या आयुष्यावर आधारित…
ज्येष्ठ नागरिकांच्या मानसिक आणि सामाजिक कल्याणमध्ये सुधारणा व्हावी यासाठी कार्यरत असलेली, मुंबई-स्थित स्वयंसेवी संस्था, अधाता…
‘बिग बॉस मराठी’च्या पाचव्या सीझनमध्ये आता ग्रँड फिनालेच्या काऊंटडाऊनला सुरुवात झाली आहे. सध्या घरात एकूण…
"अब तो हम शान से कहेंगे कि लेखिका हीरा चंद्रा को हम बहुत अच्छी तरह…