Entertainment

‘बॉलीवुड की नूरी’ हुई 55 साल की, जानें पूनम ढिल्लों के बारे में रोचक बातें (Happy Birthday Poonam Dhillon)

बॉलीवुड का नूर कही जाने वाली पूनम ढिल्लों हो गई हैं 55 साल की. 1977 में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट जीतने वाली पूनम ने बॉलीवुड में काम करने के बारे में कभी सोचा नहीं था, वो तो डॉक्टर बनना चाहती थीं. उनका जन्म 18 अप्रैल, 1962 को कानपुर मे हुआ. उनके पिता भारतीय वायुसेना में एयरक्राफ्ट इंजिनियर थे और मम्मी प्रिसिंपल थी. पूनम पढ़ाई में बेहद अच्छी थीं. 16 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीतना उनकी लाइफ का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा. खिताब जीतने के बाद उन्हें उसी साल यश चोपड़ा ने अपनी फिल्म त्रिशूल में एक रोल ऑफर किया, लेकिन पूनम ने फिल्म करने से मना कर दिया. यश चोपड़ा के बहुत समझाने पर वो मना तो गईं, लेकिन इस शर्त पर कि वो सिर्फ़ स्कूल की छुट्टियों में ही शूटिंग करेंगी. त्रिशूल सुपरहिट साबित हुई और सबने पूनम को नोटिस किया. फिल्म नूरी ने पूनम के करियर को एक नया मुकाम दिया और एक के बाद एक लगभग 80 फिल्मों में अभिनय करके पूनम ने अपनी अलग पहचान बना ली.

साल 1988 में उन्होंने प्रोड्यूसर अशोक ठकारिया से शादी कर ली, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली. पूनम और उनके पति का रिश्ता कुछ सालों बाद टूट गया. पूनम अपने दो बच्चों बेटे इनमोल और बेटी पलोमा के साथ रहती हैं. फिल्मों के साथ-साथ छोटे पर्दे पर भी वो अपने अभिनय का जौहर दिखा रही हैं. सोशल वर्क में बिज़ी रहने वाली पूनम की अपनी मेकअप वैन कंपनी भी है, जिसका नाम वैनिटी है और ये बॉलीवुड के लोगों को मेकअप से जुड़ी सुविधाएं देती है.

मेरी सहेली की ओर से पूनम ढिल्लों को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.

Priyanka Singh

Share
Published by
Priyanka Singh

Recent Posts

सुप्रसिद्ध बॉलीवूड दिग्दर्शिका व कोरिओग्राफर फराह खान आणि दिग्दर्शक साजिद खानची आई मेनका इराणी यांचं निधन (Farah Khan Mother Menaka Irani Died In Mumbai)

सुप्रसिद्ध बॉलीवूड दिग्दर्शिका व कोरिओग्राफर फराह खान आणि दिग्दर्शक साजिद खानची आई मेनका इराणी यांचं…

July 26, 2024

ब्रेकअप की अफवाहों के बीच एयरपोर्ट पर अलग- अलग स्पॉट हुए अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (Amidst Breakup Rumours, Arjun Kapoor And Malaika Arora Seen Separately At The Airport)

मलाइका अरोड़ा और अर्जन कपूर के ब्रेकअप की अफवाहें काफी दिनों से सोशल मीडिया की…

July 26, 2024

कहानी- एक खाली पृष्ठ (Short Story- Ek Khali Prishth)

उन्हीं दिनों एक बार मैंने आटोग्राफ बुक खोल कर उनके सामने रखी. वे उस खाली…

July 26, 2024
© Merisaheli