Categories: FILMEntertainment

Birthday Special: बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा मना रहे हैं अपना जन्मदिन, देखें उनके टॉप-10 हिट गाने (Birthday Special: Here are The Top 10 Hit Songs of Govinda)

बॉलीवुड के ‘हीरो नंबर 1’ गोविंदा आज यानी 21 दिसंबर 2020 को 57 साल के हो गए हैं. जी हां, अपने जबरदस्त डांस, दमदार एक्शन और कमाल की कॉमेडी के ज़रिए हर किसी को गुदगुदाने वाले एक्टर गोविंदा आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास अवसर पर फैन्स से लेकर बॉलीवुड के सेलेब्स तक हर कोई उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश कर रहा है. 80 और 90 के दशक में गोविंदा का क्रेज़ उनके फैन्स के सिर चढ़कर बोलता था और उनकी फ़िल्मों को देखने का फैन्स बेसब्री से इंतज़ार करते थे. 90 के दशक में दिखने वाला गोविंदा का स्टारडम भले ही आज कहीं गायब सा हो गया है, लेकिन आज भी उन्हें बॉलीवुड का ‘हीरो नंबर वन’ ही कहा जाता है.

अपनी फ़िल्मों के ज़रिए गोविंदा ने न सिर्फ दर्शकों को हंसाया, बल्कि उन्हें इमोशनल भी किया. यहां तक कि उन्होंने डांस को भी एक अलग लेवल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. गोविंदा सिर्फ एक बेमिसाल एक्टर ही नहीं, बल्कि एक जबरदस्त डांसर भी हैं और फैन्स उनकी एक्टिंग के साथ-साथ उनकी डांसिंग के भी कायल हैं. गोविंदा के बर्थडे के इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं गोविंदा के टॉप 10 हिट सॉन्ग, जो आज भी लोगों को थिरकने पर मजबूर करते हैं. यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे ने अपने बर्थडे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा ये… (Happy Birthday Ankita Lokhande: Pavitra Rishta Actress Ankita Lokhande Shares Birthday Pictures On Social Media)

1: सॉन्ग- किसी डिस्को में जाएं… (फ़िल्म- बड़े मियां छोटे मियां)

2: सॉन्ग- मैं तो रस्ते से जा रहा था… (फ़िल्म- कूली नंबर 1)

3: सॉन्ग- अपने दीवाने का कर दे… (फ़िल्म- दुल्हे राजा)

4: सॉन्ग- एक चुम्मा तू मुझको उधार दे दे… (फ़िल्म- छोटे सरकार)

5: सॉन्ग- सोना कितना सोना है (फ़िल्म- हीरो नंबर 1)

6: सॉन्ग- व्हाट इज मोबाइल नंबर… (फ़िल्म- हसीना मान जाएगी)

7: अपने जिगर को थाम के बैठो… (फ़िल्म- आंटी नंबर 1)

8: सॉन्ग- मेरी मर्ज़ी… (फ़िल्म- द गैंबलर)

9: सॉन्ग- मेरी पैंट भी सेक्सी… (फ़िल्म- दुलारा)

10: सॉन्ग- नीचे फूलों की दुकान ऊपर गोरी का मकान… (फ़िल्म- जोरु का गुलाम)

गोविंदा का जन्म 21 दिसंबर 1963 को हुआ था. उनके पिता का नाम अरुण कुमार आहुजा और उनकी माता का नाम निर्मल आहुजा है. कहा जाता है उनके पिता ने एक फ़िल्म को प्रोड्यूस किया था, जिसमें उन्हें काफी नुकसान झेलना पड़ा, जिसके चलते उनके परिवार को कार्टर रोड़ के बंगले से विरार जाकर रहना पड़ा. गोविंदा का जन्म विवार में ही हुआ था. गोविंदा अपने छह भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं और उन्हें घर में प्यार से सब ची ची कहकर बुलाते थे. गोविंदा की पढ़ाई वसई के कॉलेज से हुई थी, कॉमर्स में बैचलर डिग्री हासिल करने के बाद उनके पिता ने ही उन्हें फ़िल्मों में करियर बनाने की सलाह दी थी, जिसके बाद उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा.

गोविंदा का पहला जॉब एक खाद विज्ञापन था, जबकि उन्हें फ़िल्मी दुनिया में पहला अहम किरदार उनके अंकल द्वारा डायरेक्ट की कई फ़िल्म में मिला था. गोविंदा ने साल 1986 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘इल्ज़ाम’ से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, इसके बाद उनके पास फ़िल्मों की झड़ी सी लग गई और उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत से लेकर अब तक 165 से भी ज्यादा फ़िल्मों में काम किया है. यह भी पढ़ें: Happy Birthday: ‘ओ रे पिया’ से लेकर ‘मेरे रश्के कमर’ तक, यहां देखें राहत फतेह अली खान के दिल को छू लेने वाले बेहतरीन गाने (Happy Birthday: From ‘O Re Piya’ To ‘Mere Rashke Qamar’, Here Are Some Heart Touching Songs of Rahat Fateh Ali)

गोविंदा को करीब 12 बार फ़िल्मफेयर के लिए नॉमिनेट किया जा चुका है. इतना ही नहीं उन्हें एक स्पेशल फ़िल्मफेयर, बेस्ट कॉमेडियन केटेगरी में फ़िल्मफेयर और चार ज़ी सिने अवॉर्ड मिल चुका है. गोविंदा ने कई फ़िल्मों में डबल रोल निभाए हैं, जबकि फ़िल्म ‘हद कर दी आपने’ में उन्होंने 6 रोल निभाए थे. गोविंदा को बॉलीवुड का नंबर वन हीरो कहा जाता है, इसके पीछे भी दिलचस्प कहानी है. दरअसल, गोविंदा की कई फ़िल्मों के टाइटल में नंबर वन होने के कारण उनका निकनेम ही नंबर वन पड़ गया और उन्हें बॉलीवुड का हीरो नंबर वन कहा जाने लगा.

गौरतलब है कि बतौर एक्टर और डायरेक्टर गोविंदा व डेविड धवन की जोड़ी को बेमिसाल माना जाता था. दरअसल, निर्देशक डेविड धवन और गोविंदा ने एक साथ कई हिट फ़िल्में दी हैं. 80-90 के दशक में डेविड-गोविंदा की जोड़ी मतलब फ़िल्मों के सुपरहिट होने की गारंटी होती थी. गोविंदा ने कई कलाकारों के साथ बार-बार काम किया और हर बार दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. शक्ति कपूर के साथ उन्होंने तकरीबन 42 फ़िल्में की हैं, जबकि एक्ट्रेस नीलम, करिश्मा कपूर और रवीना टंडन के साथ उन्होंने दस-दस फ़िल्मों में काम किया है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

पाय हलवणे हा अपशकुन नाही, हे या आजाराचे लक्षण आहे (Leg Shaking: More Than Just A Habit?)

काही लोकांना पाय हलवण्याची सवय असते हे तुम्ही अनेकदा लक्षात घेतले असेल. कोणाशी तरी बोलत…

April 26, 2024

‘डर्टी पिक्चर’नंतर विद्या बालनला लागले होते धूम्रपानाचे व्यसन; अभिनेत्रीने स्वतः केला खुलासा (Vidya Balan Got Addicted To Smoking After The Dirty Picture)

विद्या बालन ही बॉलिवूडमधील सर्वात प्रतिभावान अभिनेत्रींपैकी एक आहे. विद्याने आपल्या दमदार अभिनयाने नेहमीच प्रेक्षकांचे…

April 26, 2024

पसंती (Short Story: Pasanti)

सुधीर सेवेकरत्याने अभ्यासपूर्वक जाणीवपूर्वक पोलंड देशाची, त्याच्या निवासासाठी, कामासाठी निवड केलीय. त्याला आता काही वर्षे…

April 26, 2024
© Merisaheli