Entertainment

देओल परिवार ने किया नई बहू का ग्रैंड वेलकम, सनी पाजी और बॉबी देओल ने पिक्चर्स शेयर कर लिखा- ‘परिवार को मिली एक प्यारी-सी बेटी…’ (‘Blessed To Have A Daughter In Our Family Now’, Deol Family Give Heartwarming Welcome To New ‘Daughter’ Drisha)

धरम पाजी के पोते और सनी देओल के बड़े बेटे करण देओल अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड दृशा आचार्य संग रविवार 18 जून को शादी के बंधन में बंध गए. ज़ाहिर है इस समय पूरे देओल परिवार में ख़ुशी का माहौल है. सबने जमकर डांस किया और मीडिया को भी अपने हाथों से मिठाइयां बांटी.

शादी और रिसेप्शन के बाद अब देओल परिवार बड़े ही धूमधाम से अपनी नई बहू के स्वागत में लगा है. सनी देओल और बॉबी देओल ने अपने-अपने सोशल मीडिया पेज पर दृशा और करण की शादी की तस्वीरें शेयर कर प्यारा सा नोट लिखा है. सनी पाजी ने लिखा है- आज मुझे एक खूबसूरत बिटिया मिल गई. आशीर्वाद मेरे बच्चों. भगवान कृपा बनाए रखे. हैशटैग में लिखा है हैपिएस्ट फादर.

दोस्त, सेलेब्स और फैन्स भी बधाई संदेश दे रहे हैं और एक ने कमेंट किया है करण भाई अपनी सकीना ले आए.

इसी तरह बॉबी देओल ने भी नोट में लिखा है- परिवार एक बेटी को पाकर धन्य है. ईश्वर का आशीर्वाद सदा बना रहे. इस पोस्ट को भी सभी पसंद कर रहे हैं. शेखर कपूर ने लिखा है- हाय बॉबी, पूरी शादी को इंस्टा पर लगातार फ़ॉलो कर रहा था. आपके पूरे परिवार को बधाई, प्यार और आशीर्वाद. उम्मीद करता हूं आप ठीक होंगे- शेखर.

एक यूज़र ने लिखा है- यार आज के टाइम में देओल फ़ैमिली जैसा प्यार कहां देखने को मिलता है. अन्य यूज़र ने लिखा- बाक़ी तो सब सपने होते हैं… अपने तो अपने होते हैं.

Geeta Sharma

Recent Posts

सुरक्षित संबंध कसे ठेवाल? (How To Maintain A Secure Relationship?)

सुरक्षित संबंध कसे ठेवाल?आजकालचे आपले जीवन असुरक्षित दिसून येते. सामाजिक जीवन आणि आरोग्य देखील असुरक्षित…

September 30, 2024

कहानी- सीता आज भी निर्वासित है… (Short Story- Sita Aaj Bhi Nirvasit Hai…)

"क्या तुम मुझसे नाराज़ हो?" भीतर बहुत कुछ पिघल सा रहा था. मस्तिष्क की सुन्न…

September 30, 2024

मिथुन चक्रवर्ती यांना यंदाचा ‘दादा साहेब फाळके पुरस्कार’ प्रदान (Mithun Chakraborty To Be Honoured With Dadasaheb Phalke Award This Year)

मिथुन चक्रवर्ती यांना यंदाचा 'दादा साहेब फाळके पुरस्कार' प्रदान करण्यात येणार आहे. केंद्रीय रेल्वे, माहिती…

September 30, 2024
© Merisaheli