Categories: FILMEntertainment

ये हैं वो एक्ट्रेसेस जो जानी जाती हैं अपने सेक्सी लिप्स और परफ़ेक्ट पाउट के लिए (Bollywood Actresses With The Hottest And Sexiest Pout)

इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा. उन्हें भगवान ने ही खूबसूरत होंठों से नवाज़ा है. उनके फेस और पर्सनालिटी में सबसे ज़्यादा सेक्सी कुछ है तो वो हैं उनके नेचुरल पाउट लिप्स. यही वजह है कि प्रियंका भी बोल्ड लिप कलर्स से एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं और उनका पाउट भी लगता है उतना ही परफ़ेक्ट.

बिपाशा बासु जितनी खुद सेक्सी हैं उतने ही सेक्सी उनके लिप्स हैं. यूं तो उनके चेहरा अपने आप में काफ़ी एक्सप्रेसिव है लेकिन उनके लिप्स सबसे खूबसूरत हैं.

मल्लिका शेरावत ने अपनी पहली ही फ़िल्म से धमाका कर दिया था. ढेर सारे किसिंग सीन से लेकर बोल्ड इमेज तक मल्लिका ही मल्लिका छाई हुई थीं. मल्लिका के सेक्सी फ़िगर के तो सभी दीवाने थे ही पर उनके किस्सबले लिप्स और भीगे होंठों के भी चाहने वालों की भी कमी नहीं. उनके नेचुरली खूबसूरत पाउट पर सभी फ़िदा हैं.

नरगिस फ़ाखरी की पहचान ही हैं उनके नेचुरली पाउट सुपर सेक्सी लिप्स. नरगिस का नाम याद आते ही उनके मादक होंठ सबसे पहले ज़ेहन में आते हैं. हालाँकि उनके पाउट को लेकर हमेशा ही बहस छिड़ी रहती है क्योंकि कुछ लोगों को लगता है कि वो डक जैसे ज़्यादा लगते हैं लेकिन अधिकांश लोग यह मानते हैं कि उनका पाउट सुपर सेक्सी है.

चित्रांगदा सिंह एक ऐसा नाम जिसने इंडस्ट्री में आते ही अपने टैलेंट का लोहा मनवा लिया था. हालाँकि उनके हिसाब से उन्हें वो मुक़ाम नहीं दिया बॉलीवुड ने लेकिन उनके टैलेंट के अलावा उनकी ख़ूबसूरती भी चर्चा का विषय रही है, ख़ासतौर से उनके सेक्सी पाउट, जिनकी ख़ूबसूरती से भला कौन वाक़िफ़ नहीं है. चित्रांगदा के पास कामयाब होने के लिए सबकुछ है- टैलेंट, बॉडी, हाइट, फ़िगर, सुंदर चेहरा और सबसे ऊपर उनके सेक्सी लिप्स जो बिन कहे ही बहुत कुछ बोल जाते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या मौनी ने लंदन में कर ली गुपचुप सगाई? वीडियो में फ्लॉन्ट की डायमंड रिंग (Actress Mouni Roy Secretly Engaged In London? Flaunts A Huge Diamond On Her Ring Finger)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025

कहानी- बचपन जैसी बारिश (Short Story- Bachpan Jaisi Barish)

''वाह आशा! कितना मज़ा आ रहा‌ है बारिश में, सच्ची तुमने तो बचपन की याद…

July 7, 2025
© Merisaheli