Categories: TVEntertainment

“दीया और बाती हम” एक्ट्रेस प्राची तेहलान ने लिए दिल्ली के रोहित सरोहा संग सात फेरे, देखें उनकी शादी के स्टनिंग फोटोज़ (In Pics: ”Diya Aur Baati Hum” Actress Prachi Tehlan Ties The Knot With Rohit Saroha)

फेमस टीवी शो “दीया और बाती हम” सीरियल की आरजू राठी यानी प्राची तेहलान ७ अगस्त, शुक्रवार के दिन अपने बॉयफ्रेंड रोहित सरोहा के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. अपने जीवन के इस खास दिन की सबसे बड़ी खुश खबर को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. शादी का फोटो शेयर करते ही उन्हें  फ्रेंड्स, सेलेब्स और फैस के बधाई के मैसेज आ रहे हैं.

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के चलते शादी में केवल करीबियों को ही बुलाया गया था. लॉकडाउन गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए शादी में कुल 50 लोग ही शामिल हो सके.

प्राची ने  इससे पहले भी अपनी मेहंदी और गौरी पूजा की फोटोज सोशल  मीडिया पर शेयर की थी. रोहित संग उनकी मेहंदी सेरेमनी की फोटोज काफी पसंद किए गए थे.


प्राची और रोहित की शादी की  रस्म 2 अगस्त से शुरू हो चुकी थी. रक्षाबंधन के दिन भात न्योतना हुआ था, जिसमें लड़की के माता-पिता, लड़की के मामा के घर इनविटेशन लेकर गए थे. कोरोना महामारी के चलते डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं रखी गई.

एक्ट्रेस प्राची तेहलान और रोहित सरोहा की शादी लव कम अरेंज मैरिज है. दोनों की मुलाकात  सात साल पहले 2012 में एक शादी में हुई थी. फिर दोनों ने एक दूसरे को डेट किया. शादी में रोहित ने प्राची को देखा और उन्हें दिल दे बैठे. उन्होंने प्राची को पसंद कर लिया. तभी से दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हो गया. पर उनके बीच ज्यादा बातचीत नहीं होती थी, उस वक्त  दोनों अपने करियर पर फोकस कर रहे थे.

इसके बाद उनकी मुलाकात लॉकडाउन में हुई, तब बातों का सिलसिला आगे बढ़ा और इतना आगे बढ़ा की उन्होंने घरवालों की रज़ामंदी से शादी करने का फैसला  लिया.

प्राची तेहलान ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 2014 में सीरियल दीया और बाती से थी, इसके बाद प्राची सीरियल इक्यावन में नजर आईं. टीवी सीरियल्स के अलावा प्राची ने  दो पंजाबी, एक मलयालम और एक तेलुगु फिल्में भी की हैं. शादी के बाद भी प्राची छोटे पर्दे और बड़े पर्दे पर अपने फैंस को अलग-अलग किरदार में दिखाई देती रहेंगी.

यह भी पढ़ें : राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज बंधे शादी के बंधन में, देखें वेडिंग सेरेमनी की एक्सक्लुसिव फोटोज (Rana Daggubati ties the knot with Miheeka Bajaj, See Exclusive Photos of Their Wedding Ceremony)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli