Rio de Janeiro: India's Pusarla V Sindhu poses with her silver medal after her match with Spain's Carolina Marin in women's Singles final at the 2016 Summer Olympics at Rio de Janeiro in Brazil on Friday. PTI Photo by Atul Yadav (PTI8_19_2016_000286b)
पीवी सिंधु ने रियो ओलंपिक्स में रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. वह ओलंपिक्स में रजत पदक जीतने वाली देश की पहली बैडमिंटन खिलाड़ी व पहली महिला एथलीट बन गई हैं. पूरे देश को सिंधु पर गर्व है, लोग उन्हें ‘गोल्डन गर्ल’ कह रहे हैं, क्योंकि उन्होंने देश को अपने बेहतरीन प्रदर्शन से गौरवांन्वित किया है. इस मौक़े पर बॉलीवुड के कई सितारों ने बधाई दी है. किसने क्या कहा आइए, जानते हैं.
“देखिए सिंधु आपने क्या किया है. देश के 1.25 अरब लोग आपका गुणगान कर रहे हैं. यह किसी बड़ी उपलब्धि से कम नहीं. आप पर गर्व है. आपने अपने दिल से खेला. भारत को आप पर गर्व है. जीत का जश्न मनाने का अवसर देने के लिए शुक्रिया.”
“सिंधु ने इतिहास रचा है. महिला शक्ति का दबदबा.”
“आपको इस उपलब्धि पर बधाई. आपने हम सब भारतीयों को गौरवान्वित किया है.”
“सिंधु के रजत पदक जीतने की खबर सुनकर वापस मुंबई आ गया. साक्षी और सिंधु के साथ सेल्फी लेकर काफी गर्व महसूस होगा.”
“भारत की ‘गोल्डन गर्ल’. सिंधु को जीत की बधाई. आज सब भारतीयों का दिल गर्व से फूले नहीं समा रहा.”
“मैं अपनी सीट पर सट के बैठा हुआ था. क्या मुकाबला था और क्या खिलाड़ी थीं. आपने हम सबका दिल जीत लिया है.”
“पूरे देश के लिए सिंधु इतनी बड़ी खुशी की खबर लेकर आई हैं. कड़ी मेहनत और लगन का फल हमेशा मिलता है. आपसे बहुत कुछ सीखना है.”
“जीतो रियो. भगवान आपको खुश रखे सिंधु.”
“बधाई हो. आपके लिए काफी खुश हूं. यह रजत पदक जीतना तो केवल शुरुआत है.”
“आपने स्वर्ण पदक नहीं खोया. आपने रजत पदक जीता है.”
इनके अलावा और भी कई बॉलीवुड सितारों ने सिंधु को बधाई दी और उन्हें सराहा.
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…