Categories: FILMEntertainment

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, बॉलीवुड सितारों ने यूं दी श्रद्धांजलि (Bollywood Mourns Choreographer Saroj Khan’s Death)

बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक और झटका तब लगा, जब शुक्रवार देर रात बॉलीवुड की मास्टरजी यानी सरोज खान का 71 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. बॉलीवुड के बड़े बड़े सितारों को अपने इशारों पर नचानेवाली सरोज खान की निजी जिंदगी बेहद संघर्ष से भरी थी. बहुत से बॉलीवुड सितारों की कामयाबी में सरोज खान के डांस ने बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. एक दो तीन, धक धक और डोला रे डोला जैसे गानों को अपनी कोरियोग्राफी से मशहूर बनानेवाली सरोज खान अब हमारे बीच नहीं रहीं, यह सोचकर ही मन दुखी हो जाता है. बॉलीवुड में शायद ही कोई ऐसा सितारा होगा, जिसके लिए सरोज खान ने कोरियोग्राफी न की हो. सभी उनके इस तरह अचानक चले जाने से गहरे शोक में हैं. सोशल मीडिया के ज़रिए इन्होनें अपनी डांस गुरु को कुछ इस तरह श्रद्धांजलि दी.

अमिताभ बच्चन

सरोज खान के निधन से बिग बी कितने दुखी हैं इस बात का अंदाज़ा उनकी श्रद्धांजलि वाली पोस्ट से लगाया जा सकता है. बेहद दुखी मन से शोक जताते हुए उन्होंने ट्वीट किया, प्रार्थना, हाथ जुड़े हैं, मन अशांत.

माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित के एक से बढ़कर एक डांस नंबर्स के पीछे हमेशा सरोज खान रहती थीं. आज अगर हम माधुरी के डांस की तारीफ़ करते हैं, तो हमें सरोज खान को नहीं भूलना चाहिए और इस बात का एहसास ख़ुद माधुरी दीक्षित को है. सरोज खान की मृत्यु की खबर से माधुरी बेहद दुखी हैं. उन्होंने अपने अपने दुख को कुछ इस तरह ज़ाहिर किया- अपनी दोस्त और गुरू सरोज खान के निधन से मैं बेहद दुखी हूं. डांस में अपनी क्षमता को बेहतर तरीके से निखारने में उनके सहयोग के लिए मैं हमेशा उनके एहसानमंद रहूंगी. दुनिया ने एक बेहद प्रतिभाशाली व्यक्तित्व को खो दिया है. आपकी याद आएगी, परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.

तापसी पन्नू

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने शोक जताते हुए लिखा- काम से कम मुझे आपके साथ डांस करने का मौका मिला था, उन यादों को मैं कसकर थामे रखूंगी. आसमान में आज एक और सितारा खो गया. आपके गानें हर लड़की को आपकी हमेशा याद दिलाते रहेंगे.

अभिषेक बच्चन

जूनियर बच्चन ने भी सरोज खान के निधन पर शोक जताया, उन्होंने लिखा- मेरा सबसे पहला गाना सरोजजी ने कोरियोग्राफ किया था. और उसके बाद तो न जाने कितने. आपने मुझे बहुत कुछ सिखाया है सरोजजी, आपकी याद आएगी. आपकी आत्मा को शांति मिले.

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने लिखा- आंख खुलते ही यह दुखद समाचार मिला कि मशहूर कोरियोग्राफर सरोजजी अब हमारे बीच नहीं रहीं. वो डांस को इतना आसान बना देती थीं कि ऐसा लगता था कि कोई भी डांस कर सकता है. आपका जाना इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ी क्षति है. आपकी आत्मा को शांति मिले.

सुनील ग्रोवर

कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा, सरोज खान जी के निधन की खबर से शॉक्ड हूं. उनके जाने से एक युग का अंत हो गया. आपको शांति मिले.

रेमो डिसूज़ा

कोरियोग्राफर रेमो डिसूज़ा ने भी ट्वीट करते हुए अपनी भावनाएं सबसे साझा की, आपकी हमेशा याद आएगी सरोजजी, डांस की दुनिया के लिए बहुत बड़ी छति है.

अनुपम खेर

सरोज जी के निधन पर अनुपम खेर ने अपना दुख कुछ इस तरह व्यक्त किया.

संजय दत्त

संजू बाबा ने भी सरोज खान जी के लिए अपने संवेदनाएं व्यक्त कीं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने शोक जताया. इस खबर से मैं बुरी तरह आहत हुआ हूं. वो न केवल लेजेंड थीं, बल्कि एक बहुत ही नेकदिल इंसान थीं. हमारा रिश्ता बहुत ही ख़ूबसूरत था. हमने कई फिल्मों में एक साथ काम किया था. इंडस्ट्री में उनके योगदान को शब्दों में बयां करना मुश्किल है और कोई नहीं है, जो उनके जैसा डांस कर सके. ओम शांति.

आयुष्मान खुराना

यामी गौतम

निम्रत कौर

मनोज बाजपेयी

रितेश देशमुख

यह भी पढ़ें: अलविदा सरोज खान: बेहद दर्द भरी रही सरोज खान की जिंदगी: 13 की उम्र में 43 साल के डांसर से की थी शादी (RIP Saroj Khan: Saroj Khan Married a 43 Year Old Man at The Age Of 13, Know Few more Unknown Facts About Her Life)

Aneeta Singh

Recent Posts

कहानी- और भी हैं राहें… (Short Story- Aur Bhi Hain Rahen…)

“एक उम्र के रूमानी आकर्षण और सच्चे प्यार में फ़र्क़ समझना बहुत ज़रूरी है. रूमानी…

April 11, 2025

Spring Fever

Spring spells fun and freshness. Step out in the finest looks of the season! Sexy…

April 11, 2025

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli