श्रीदेवी के हवा-हवाई से माधुरी-ऐश्वर्या के डोला-डोला तक- इन आइकोनिक सांग्स को कोरियोग्राफ किया था सरोज खान ने (Sridevi’s Hawa-Hawai To Madhuri-Aishwarya’s Dola Re Dola, Iconic Songs Choreographed By Saroj Khan)

दिग्गज करियोग्राफर और बॉलीवुड में सभी स्टार्स के प्यारे मास्टरजी सरोज खान का ७१ साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके चलते सरोज खान को १७ जून को मुंबई के गुरु नानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में उनका कोविड-१९ टेस्ट भी कराया था, जिसका परिणाम नकारात्मक आया. अस्पताल में मौजूद उनके भजीते मनीष जगवानी ने मीडिया को बताया कि रात के लगभग २. मिनट पर सरोज खान का कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया.

कोरियोग्राफर सरोज खान ने महज़ ३ साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत बतौर बैकग्राउंड डांसर से की थी.१९७४ में फिल्म सीता और गीता से उन्हें बतौर  स्वतंत्र कोरियाग्राफर इंडस्ट्री में कदम रखा. सरोज खान ने अपने करियर में २००० से ज्यादा गानों की कोरियोग्राफ्री की और उन्हें शानदार कोरियोग्राफी के लिए उन्हें ३ बार नेशनल अवार्ड भी मिला। उनके बारे में बहुत से लोगों को यह मालूम भी नहीं होगा कि सर्ज खान ने कुछ फिल्मों में बतौर राइटर भी काम किया है.

हम यहाँ पर उनके द्वारा कोरियोग्राफ किये सुपर-डुपर हिट गानों के बारे में बता रहे हैं-

  1. एक दो तीन- तेज़ाब (१९८८ )

बेहतरीन कोरियोग्राफर सरोज खान और अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का गुरु शिष्या का रिश्ता काफी पुराना है. सरोज खान ने माधुरी की कई सुपर हिट फिल्मों के गानों को कोरियाग्राफ किया है, जिनमें से एक है – फिल्म तेज़ाब का  एक दो तीन… इस गाने की शूटिंग के दौरान खूबसूरत मोहिनी यानि माधुरी को बाकी बैकग्राउंड मेल डांसर्स के साथ डांस करना था. यह सहजता से फिल्माया जा सकता था, पर सरोज खान की शानदार कोरियाग्राफी और माधुरी की मिलियन-डॉलर स्माइल में इस गाने को एक नए मुकाम तक पंहुचा दिया.

2. हवा हवाई- मिस्टर इंडिया (१९८७)

१९८० के दशक की ब्लॉकबस्टर फिल्म मिस्टर इंडिया थी. इस फिल्म के सबसे बड़े चार्टबस्टर्ड सांग्स में एक हवा हवाई।।। को अदाकारा श्रीदेवी पर फिल्माया गया था. इस गाने में पत्रकार सीमा यानि श्रीदेवी विदेशी हवाई डांसर बनकर स्मगलरों के अड्डे में जाती है, ताकि उनके ख़बरें हासिल की जा सकें। इस गाने को सरोज खान का उत्साह, जावेद अख्तर का गीत, श्रीदेवी के एक्सप्रेशन और लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल की समधुर धुनों ने इस सांग को यादगार बना दिया.

3. डोला रे डोला रे- देवदास (२००२ ०)

 २०१८ में यूके स्थित ‘ईस्टर्न आई’ अखबार द्वारा किये गए एक सर्वेक्षण में संजय लीला भंसाली की ब्लॉकबस्टर्ड फिल्म देवदास के डोला रे डोला रे… गाने को इस समय का आल टाइम डांस नंबर चुना गया था. सरोज खान की शानदार कोरियोग्राफी, भव्य सेट, संजर श्रेया  घोषाल की मधुर आवाज़ और माधुरी दीक्षित-ऐश्वर्या रॉय बच्चन ने इस गाने को फिल्म का मुख्य आकर्षण बना दिया, साथ ही इस गाने को बॉलीवुड के मोस्ट आइकोनिक सांग्स की लिस्ट में ला खड़ा किया.

4. धक धक करने लगा- बेटा (१९९२ )

१९९२ ने आई फिल्म बेटा की लीड हीरोइन माधुरी दीक्षित आज भी धक-धक गर्ल के नाम से जानी जाती है. क्योंकि धक-धक करने लगा, मोरा जिया डरने लगा…   गाना  माधुरी  के सुपर हिट गानों में से एक है और सरोज खान की कोरियाग्राफी ने इस गाने को यादगार बना दिया है. क्या आप जानते हैं कि निर्देशक ने इस गाने को ६ दिन में फिल्माने की योजना बनाई थी, लेकिन सरोज खान ने इसे ३ दिन में शूट करवा  दिया.

5. ये इश्क हाय- जब वी मेट (२००८)

फिल्म जब वी मेट की करीना कपूर खान पर फिल्माए गए इस सांग के लिए सरोज खान को तीसरा राष्ट्रीय पुरुस्कार मिला. हिमाचल प्रदेश की बर्फीली वादियों में शूट किया गया यह गाना “यह इश्क हाय, जन्नत दिखाए। ..”  इम्तिआज़ अली की फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण था.

6. निम्बूड़ा निम्बूड़ा- हम दिल दे चुके सनम (१९९०)

संजयलीला बंसाली की एक और फिल्म  “हम दिल चुके सनम” उस समय की ब्लॉकबस्टर्ड फिल्म थी. फिल्म की तरह उसके गाने भी लोकप्रियता के श्रेणी  टॉप पर थे. इस फिल्म में ऐश्वर्या रॉय पर फिल्माया गया निम्बुड़ा निम्बुड़ा।।। गाने में सरोज खान को कोरियाग्राफ किया था, ब्लू कलर की लहंगा चोली पहने हुए ऐश्वर्या राय की नटखट चालाकियों की बयां किआ गया है. सरोज खान की बेहतरीन कोरियोग्राफी और ऐश्वर्या राय के एक्सप्रेशन ने इस गाने को मेमोरेबल बना दिया.

7. तबाह हो गया- कलंक (२०१९)

डायरेक्टर अभिषेक बर्मन की फिल्म कलंक के गाना  तबाह हो गया… माधुरी पर फिल्माया गया है. यह सरोज खान द्वारा कोरियाग्राफ किया आखिरी गाना था. मल्टी  स्टारर फिल्म का यह ट्रैक सांग बहुत हिट हुआ.

8. तम्मा तम्मा लोगे – थानेदार (१९९१)

यह गाना १९९१ में आई फिल्म “थानेदार ” में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त पर फिल्माया गया था, जिसे सरोज खान ने कोरियाग्राफ किया था.

9 हमको आज कल है- सैलाब (१९९० )

फिल्म सैलाब (1990) का एक गाना है जिसमें माधुरी की लीड रोल में थी भूमिका है. सरोज ने इस गीत को कोरियोग्राफ किया और सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफ गीत के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता.

10. चोली के पीछे- खलनायक (१९९३)

फिल्म खलनायक का यह सांग माधुरी पर फिल्माया गया है, जिसे सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया किया, यह सांग उस दशक का ब्लॉकबस्टर्ड सांग था और आज भी फैंस द्वारा बहुत पसंद किया जाता है. इस सांग के लिए भी सरोज खान को फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था.

11. मार डाला मार डाला- फिल्म देवदास (2020)

माधुरी पर फिल्माए गए इस गाने को सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया है। इस गाने में माधुरी दीक्षित को हरे रंग की लहंगे में दिखाया गया है. इस गाने में माधुरी के मूव्स और एक्सप्रेशन देखते ही बनते हैं.

12. मेरा पिया घर आया फिल्म याराना- (१९९५)

मेरा पिया घर आया फिल्म “याराना” का एक गाना है. सरोज खान द्वारा कोरियोग्राफ किये गए इस गाने में माधुरी अपनी चिकनी चाल से सभी को अपनी उंगलियों पर नाचने पर मजबूर कर देती है.

यह भी पढ़ें : अलविदा सरोज खान: बेहद दर्द भरी रही सरोज खान की जिंदगी: 13 की उम्र में 43 साल के डांसर से की थी शादी (RIP Saroj Khan: Saroj Khan Married a 43 Year Old Man at The Age Of 13, Know Few more Unknown Facts About Her Life)

Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli