Entertainment

बोनी कपूर ने घटाया 14 किलो वजन, हेयर ट्रांसप्लान्ट कराकर बदला लुक, 68 साल के बोनी ने शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देखकर लोग हुए हैरान (Boney Kapoor Sheds 14 Kg Weight, Does Hair Transplant, His Body Transformation Journey Is Leaving Everyone In Shock)

दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी (Shri Devi) के पति और फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) इन दिनों अपने गजब के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन (Boney Kapoor’s body transformation) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. गजब का वेट लॉस, सिर पर बाल, चेहरे पर यंग मुस्कान, बोनी कपूर का नया लुक देखकर फैंस भी हैरान रह गए हैं.  

बोनी कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपना एक फोटो शेयर किया और उनकी ये फोटो देखते ही सोशल मीडिया यूजर्स क्रेजी हो गए.  इस फोटो में बोनी का गजब का ट्रांसफॉर्मेंशन नजर आ रहा है. 68 की उम्र में अपने वेट लॉस से हर किसी को शॉक में डाल दिया है. बोनी ने अपनी इस फैट टू फिट जर्नी (Boney Kapoor’s fat to fit journey) का क्रेडिट दिवंगत वाइफ श्रीदेवी को दिया है. 

बोनी कपूर पिछले काफी समय से अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं और खुद को ग्रूम करने में लगे हुए हैं और इसका इफेक्ट भी उन पर लगातार दिख रहा है. और अब उन्होंने अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बाद की एक तस्वीर शेयर की है और बताया है कि उन्होंने 14 किलो वजन (Boney Kapoor Sheds 14 Kg Weight) कम कर लिया है.

बोनी कपूर ने जो फोटो शेयर की है, उसमें  वो पहले से काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं. ये फोटो शेयर करते हुए बोनी ने कैप्शन में लिखा, “बाल मोटे और घने हो रहे हैं. मैं बेहतर दिखने लगा हूं. 14 किलो वजन कम कर लिया, अभी 8 किलो और कम करना है. मेरी इंस्पिरेशन मेरी जान है. उसकी आर्ट मेरे साथ है, उसकी सोच हमेशा मेरे साथ है, वो खुद पूरे वक्त हमेशा मेरे साथ रहती है.”

बता दें कि कुछ समय पहले ही बोनी कपूर ने हेयर ट्रांसप्लांट कराया था और सोशल मीडिया पोस्ट पर इसकी जानकारी भी दी थी. अब हेयर ट्रांसप्लांट और वेटलॉस करने के बाद वो हैंडसम हंक लगने लगे हैं. उनकी लेटेस्ट तस्वीर देखने के बाद ये यकीन करना मुश्किल लग रहा है कि बोनी 68 के हो चुके हैं.

बोनी कपूर की तस्वीर के पीछे ढेर सारी पेंटिंग्स लगी हुई हैं, जो श्रीदेवी ने बनाई थीं. इस तस्वीर के जरिए बोनी ये भी दिखाना चाह रहे हैं कि उन्होंने अपनी दिवंगत वाइफ से जुड़ी सारी यादों को सहेजकर रखा है. बोनी की इस फोटो पर बेटी जान्हवी, भाई संजय कपूर, ओरी और वीर पहाड़िया समेत कई सेलेब्स ने कमेंट किया है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli