Entertainment

BB 13: शहनाज के साथ किए गए हिंसात्मक व्यवहार पर सिद्धार्थ शुक्ला का बयान, क्या सिडनाज की दोस्ती खत्म हो गई? (Bigg Boss 13: Sidharth Shukla Defends His Atrocious Violent Behaviour Against Shehnaaz Gill)

बिग बॉस 13 के घर में सिद्धार्थ शुक्ला व शहनाज गिल से जुड़ी खबरें बंद होने का नाम ले रही हैं. दोनों में प्यार व तकरार बहुत नॉर्मल है, लेकिन 1-2 दिन पहले मजाक ही मजाक में दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि इसका बड़ा मुद्दा बन गया. असल में सिद्धार्थ व शहनाज में मजाक चल रहा था, तभी किसी बात पर उनमें हल्की हाथा-पाई हो गई और उससे जुड़े वीडियो क्लिप में सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि का हाथ मोड़ते हुए नजर आए, इसके बाद से ही सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गए. वहीं घर के अंदर शहनाज गिल ने भी सिद्धार्थ शुक्ला पर आरोप लगाया कि वो उसकी इमेज खराब कर रहे हैं और उन्हें छोटा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. अब सिद्धार्थ शुक्ला ने इन आरोपों का जवाब दिया है. ऐसा तब हुआ, जब सिद्धार्थ शुक्ला को कंफेशन रूम में बुलाया गया.

सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा कि किस तरह शहनाज के आरोप उनकी इमेज खराब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे किसी भी तरह शहनाज की इमेज व उसका कैरेक्टर खराब करने की कोशिश कर रहे है और न ही उसे गलत तरह से छूने की कोशिश कर रहे हैं. बिग बॉस द्वारा शेयर किए गए क्लिप में सिद्धार्थ बिग बॉस से कह रहे हैं कि मैं नहीं जानना चाहता कि कौन सही है , कौन गलत है, लेकिन शहनाज के सारे आरोप आधारहीन हैं. मैं यह बर्दाश्त नहीं कर सकता. अगर मैंने कुछ गलत किया होता या गलत नहीं है और उसके बात मेरे ऊपर इतने बड़े-बड़े आरोप लग रहे हैं कि मैं एक लड़की की छवि खराब कर रहा हूं, उसका कैरेक्टर खराब कर रहा हूं और उसे गलत तरीक़े से छूने की कोशिश कर रहा हूं. इस तरह के आधारहीन आरोप ऐसे ही लगते हैं तो इससे मेरी इमेज खराब होती है और मैं यह नहीं सह सकता. ये बात भी मानी जानी चाहिए कि कोई लड़की किसी लड़के को आकर बिना मतलब आरोप लगाए और उसे कुछ नहीं कहा जाता, क्योंकि वो लड़की है. मेरे लिए लड़कियां वीकर सेक्स नहीं हैं, न ही मेरे लिए लड़कियां ऐसी चीज हैं जिन्हें चुप रहना चाहिए, या बोलना नहीं चाहिए, वे बिल्कुल बोलें और जो चाहें करें, लेकिन गर्ल कार्ड प्ले नहीं करना चाहिए.  आपको बता दें कि शहनाज के साथ हाथा-पाई करने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया. एक यूजर ने लिखा कि अगर ये हैरेसमेंट नहीं है तो और क्या है, साफ-साफ दिख रहा है कि शुक्ला ने शहनाज के ऊपर पैर रखा है और उसका हाथ मरोड़ रहा है. कोई भी औरत नैशनल टेलीविजन पर इस तरह का व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेगी. एक्ट्रेस श्रुति सेठ ने भी सिद्धार्थ के व्यवहार पर नाराजगी जताई. उन्होंने लिखा कि ये सब क्या है. मनोरंजन के नाम पर आप लोग ऐसे व्यवहार क्यों प्रोमोट कर रहे हैं. इस आदमी (सिद्धार्थ शुक्ला) को प्रोफेशनल हेल्प की जरूरत है.   इन सब घटनाक्रम के बाद आपको क्या लगता है कि ये सिद्धार्थ शुक्ला व शहनाद की दोस्ती का अंत है. अपने कमेंट लिखिए और हमें अपनी राय बताइए,

ये भी पढ़ेंः जेएनयू का दौरा दीपिका पर पड़ा भारी, सोशल मीडिया पर बायकॉट छपाक हो रहा है ट्रेंड (#BoycottChhapaak Trends On Twitter After Deepika Padukone Reaches JNU To Express Solidarity)

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षा: भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दिवाली पर डबल धमाका, पर उतनी चकाचौंध नहीं कर पाई (Movie Review: Bhool Bhulaiyaa 3 & Singham Again)

भूल भुलैया जब अक्षय कुमार को लेकर बनी थी, तब इस फिल्म का अंदाज़ वाकई…

November 2, 2024

कहानी- समर्पण (Short Story- Samarpan)

एक बात मेरे दिलो-दिमाग़ में ज़रूर घूमती रहती कि मैं तो इस काल्पनिक मनःस्थिति से…

November 2, 2024

परदेशात राहूनही प्रियांका जपतेय भारतीय परंपरा, लक्ष्मी पूजनाला पती आणि लेकीसह केली पूजा (Priyanka Chopra Celebrates Diwali With Nick Jonas And Daughter Malti In Pure Desi Style)

निक जोनाससोबतच्या लग्नानंतर प्रियांका चोप्रा परदेशात स्थायिक झाली , पण आजही ती भारतीय संस्कृती आणि…

November 2, 2024

दिवाळीच्या मुहूर्तावर दीपिका रणवीरने जाहिर केले लेकीचे नाव, खास आहे अर्थ (Deepika Singh Ranveer Singh Announce Daughter’s Name On The Auspicious Occasion Of Diwali)

दिवाळीच्या दिवशी बॉलिवूडचे पॉवर कपल दीपिका सिंग-रणवीर सिंग यांनी चाहत्यांना दिवाळीच्या दिवशी एक मोठी भेट…

November 2, 2024
© Merisaheli