Entertainment

शादी से पहले पेल्ली कुथुरु सेरेमनी में सुर्ख लाल साड़ी में नज़र आई होने वाली दुल्हन, गले में जड़ाऊ हार और ट्रेडिशनल साड़ी में बेहद खूबसूरत लगी एक्ट्रेस (Bride-To-Be Sobhita Dhulipala Dons Red For Pelli Kuthuru Ceremony Ahead Of Wedding)

शोभिता धुलीपाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुतुरू सेरेमनी की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें कि पेल्ली कुथुरु सेरेमनी प्री वेडिंग फेस्टिविटीज का ही एक पार्ट है.

शोभिता धुलीपाला और नागा चैतन्य की शादी का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. कपल 4 दिसम्बर को सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

शादी से पहले शोभिता और नागा चैतन्य के घर में शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं.

कुछ दिन पहले शोभिता धुलीपाला ने अपनी हल्दी सेरेमनी की झलकियां सोशल मीडिया पर दिखाई थी और अब एक्ट्रेस ने पेल्ली कुथुरु की तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा की हैं.

इन खूबसूरत तस्वीरों में शोभिता परिवार के साथ रस्म निभाती हुई नजर आ रही है.

एक फोटो में नई दुल्हन के तौर पर घर की महिलाएं एक्ट्रेस की आरती उतार रही है.

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि शादी की अनेक रस्मों में से एक रस्म होती है पेल्ली कुथुरु.

यह रस्म तीन-चार चरणों में होती है. इस रस्म के दौरान होने वाली दुल्हन की पूजा की जाती है और उसे आशीर्वाद दिया जाता है.

पेल्ली कुथुरु की रस्म में होने वाली दुल्हन को हल्दी से स्नान कराया जाता है.

फिर दुल्हन के पैरों में हल्दी लगाई जाती है. घर के सभी बड़े-बजुर्ग लड़की को सदा-सुहागन रहने का आशीर्वाद देते हैं.

तमिल रीति-रिवाजों के अनुसार शोभिता पेल्ली कुथुरु की रस्म में सुर्ख लाल रंग की सिल्क साड़ी पहने हुए बेहद सुंदर लग रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

‘फुलवंती’ने साजरी केली सक्सेस पार्टी, पाहा प्राजक्ता माळी आणि टिमची झलक ( Prajakta Mali Movie ‘Phulvanti’ celebrates success party)

पॅनोरमा स्टुडिओज, मंगेश पवार अँड कं. आणि शिवोऽहम् क्रिएशन्स प्रायव्हेट लिमिटेड निर्मित 'फुलवंती' या चित्रपटाने…

December 2, 2024

लपलेले रहस्य (Top Story: Laplele Rahashya)

माझे वैभवशाली व्यक्तिमत्त्व माझ्या यशाला कारणीभूत आहे, असे भाबडे प्रेक्षक म्हणतात; पण हे त्यांचे बोल…

December 2, 2024

धर्माच्या भींती ओलांडून बालिका वधू फेम अभिनेत्रीने केलं लग्न, हा आहे नवरा  (‘Balika Vadhu’ Fame Aasiya Kazi Broke Wall of Religion For Love, Actress Married With Another Religion Guy)

टीव्ही शो 'बालिका वधू' फेम अभिनेत्री आसिया काझीने धर्माची भिंत तोडून आपल्या प्रेमाचे नाते जोडण्यासाठी…

December 2, 2024

‘मिशन अयोध्या’ राम जन्मभूमीत चित्रित झालेला भारतातील पहिला चित्रपट (‘Mission Ayodhya’ Releasing Next Month: First Marathi Movie Shot In Ram Janmabhoomi)

अयोध्येतील श्रीराम मंदिराच्या ऐतिहासिक निर्मितीनंतर प्रथमच मराठी चित्रपटाच्या रुपेरी पडद्यावर भव्य दृश्यांमधून रामलल्लाच्या मूर्तीचे दर्शन…

December 2, 2024
© Merisaheli