शोभिता धुलीपाला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुतुरू सेरेमनी की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. बता दें कि पेल्ली कुथुरु सेरेमनी प्री वेडिंग फेस्टिविटीज का ही एक पार्ट है.
शोभिता धुलीपाला और नागा चैतन्य की शादी का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. कपल 4 दिसम्बर को सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
शादी से पहले शोभिता और नागा चैतन्य के घर में शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं.
कुछ दिन पहले शोभिता धुलीपाला ने अपनी हल्दी सेरेमनी की झलकियां सोशल मीडिया पर दिखाई थी और अब एक्ट्रेस ने पेल्ली कुथुरु की तस्वीरें अपने फैंस के साथ साझा की हैं.
इन खूबसूरत तस्वीरों में शोभिता परिवार के साथ रस्म निभाती हुई नजर आ रही है.
एक फोटो में नई दुल्हन के तौर पर घर की महिलाएं एक्ट्रेस की आरती उतार रही है.
फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि शादी की अनेक रस्मों में से एक रस्म होती है पेल्ली कुथुरु.
यह रस्म तीन-चार चरणों में होती है. इस रस्म के दौरान होने वाली दुल्हन की पूजा की जाती है और उसे आशीर्वाद दिया जाता है.
पेल्ली कुथुरु की रस्म में होने वाली दुल्हन को हल्दी से स्नान कराया जाता है.
फिर दुल्हन के पैरों में हल्दी लगाई जाती है. घर के सभी बड़े-बजुर्ग लड़की को सदा-सुहागन रहने का आशीर्वाद देते हैं.
तमिल रीति-रिवाजों के अनुसार शोभिता पेल्ली कुथुरु की रस्म में सुर्ख लाल रंग की सिल्क साड़ी पहने हुए बेहद सुंदर लग रही हैं. एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…