Entertainment

Holi 2025: बॉलीवुड सेलेब्स ने दीं फैंस को होली की शुभकामनाएं, Mom-To-Be कियारा आडवाणी, अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित, मलाइका अरोड़ा सहित इन सेलेब्स ने शेयर की पोस्ट (Celebs Wishes Happy Holi, Mom-To-Be Kiara Advani, Akshay Kumar, Madhuri Dixit, Malaika Arora And Other Celebs Wish, See Post)

देशभर में होली (Holi) का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. आम आदमी की तरह बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) भी रंगों में सराबोर है. हालांकि मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने फैंस और फॉलोवर्स को हालांकि शुभकामनाएं दीं हैं.

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने एक्स और इंस्टाग्राम पर हैप्पी होली का एक वीडियो पोस्ट अपने फैंस को होली विश की. साथ में कैप्शन लिखा- कुछ त्योहार सिर्फ मनाए नहीं जाते, बल्कि जिए जाते हैं! बचपन में पानी की लड़ाई से लेकर गुलाल से भरी सड़कों तक, होली एक ऐसा त्योहार है जो सबसे सुखद यादें वापस लाता है. उम्मीद है कि ये साल आपके लिए खुशियां, हंसी और रंग लेकर आएगा जो हमेशा रहेंगे. हैप्पी होली.

माधुरी दीक्षित

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर माधुरी दीक्षित हैप्पी होली का पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- आपको मस्ती, उल्लास और ढेर सारी मिठाइयों से भरी होली की शुभकामनाएं. ये रंगीन त्योहार आपको आपके करीबियों से और करीब ले आए. हैप्पी होली.

कियारा आडवाणी

प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद कियारा आडवाणी का ये पहला त्यौहार है. एक्ट्रेस ने स्वीट के साथ एक फोटो के साथ हैप्पी होली लिखकर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है.

टाइगर श्रॉफ

एक्टर ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर होली खेलते हुए का अपना एक वीडियो शेयर किया है.

वरुण धवन

एक्टर ने अपना और मनीष पॉल का होली खेलते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

मलाइका अरोड़ा

राशा थडानी

एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म आजाद के होली के गाने को शेयर करते हुए फैंस को होली विश की है.

रकुल प्रीत सिंह


अंगद बेदी

शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी ने अपने बेटे के साथ होली खेलते हुए अपना वीडियो शेयर किया है. इन सेलेब्स के अलावा अजय देवगन, रिद्धिमा साहनी, पलक मुच्छल सहित अनेक सेलेब्स ने फैंस को होली की शुभकामनाएं दीं हैं.

Poonam Sharma

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli