Categories: TVEntertainment

‘चक दे इंडिया’ की बलबीर कौर उर्फ़ तान्या अब्रोल ने लिए बॉयफ्रेंड आशीष वर्मा संग सात फेरे, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला हुए शादी में शामिल, शेयर कीं तस्वीरें (Chak De India! actress Tanya Abrol Gets Hitched To Boyfriend Aashish Verma, Rubina Dilaik And Abhinav Shukla Attend Wedding)

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में बलबीर सिंह का किरदार निभाने वाली तान्या अब्रोल अपने मंगेतर आशीष वर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस की शादी में टीवी  के मोस्ट पॉप्युलर कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने दुल्हन के साथ जमकर पोज़ दिए.

एक्ट्रेस चित्राशी रावत की शादी के बाद अब एक और ‘चक दे इंडिया’ की एक्ट्रेस तान्या अब्रोल ने भी अपने  सपनों के राजकुमार आशीष वर्मा के साथ शादी कर ली है. तान्या अब्रोल ने 9 फरवरी को अपने मंगेतर आशीष वर्मा के साथ सात फेरे ले लिए हैं. टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और उनके हसबैंड अभिनव शुक्ला भी कपल की शादी में शमिल हुए.

एक्टर अभिनव शुक्ल ने अपने इंस्टाग्राम पर तान्या की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अभिनव, उनकी पत्नी और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और दुल्हन बनी तान्या अब्रोल पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं. तान्या ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है, जिनमें शाहरूख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म  चक दे इंडिया भी शामिल है. शेयर की गई तस्वीरों में सभी बेहद खुश लग रहे हैं.

शादी की तस्वीरों में तान्या महरून कलर के लहंगे के साथ ग्रीन ब्लाउज और बेज़ कलर के दुपट्टे में बहुत सुंदर लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने ब्राइडल लुक को हैवी कुंदन नेकलेस के साथ कम्पलीट किया है.

वहीं इन तस्वीरों में टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी में स्टनिंग लग रही है. एक्ट्रेस के पति अभिनव शुक्ला ग्रे पैंट और हाई नेक टॉप के साथ  ड्रेसअप थे. अभिनव द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में बीच में दुल्हन बनी तान्या खड़ी है और उनके आसपास रूबीना और अभिनव खड़े हैं. एक और तस्वीर में अभिनव अपनी पत्नी रूबीना के गाल खींचते हुए दिख रहे हैं और तान्या अपनी रिंग की ठीक कर रही हैं.

अपने इंस्टाग्राम पर शादी की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनव ने कैप्शन लिखा- आप बहन हो, दोस्त हो सपोर्ट हो.. आपको दुल्हन के रूप में देखकर बहुत ख़ुशी हुई..” तान्या ने भी जवाब में कमेंट करते हुए लिखा- मैं आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, मेरे जीवन के इस दिन को खास बनाने के लिए शुक्रिया.” 

फैंस ने तान्या की शादी की तस्वीरों पर फायर और हार्ट वाले इमोजी पोस्ट किये हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

म्हणून टीव्ही क्विन एकता कपूर अजूनही अविवाहित…(Ekta Kapoor Started Dreaming About Marriage at The Age of 15, Then Why She is Still Single)

टीव्ही क्वीन एकता कपूर तिच्या कामासाठी इंडस्ट्रीमध्ये लोकप्रिय आहे. पण ती तिच्या वैयक्तिक आयुष्यासाठीही सतत…

June 9, 2023

या विवाहीत अभिनेत्याला तब्बूने १० वर्ष केलं डेट, त्याच्या मुलासोबतही आहे खास कनेक्शन (Bollywood Atress Tabu Share Special Bond With Ex Boyfriend Nagarjuna Son Naga Chaitanya)

बॉलिवूडमधील काही सेलिब्रिटी त्यांच्या खासगी आयुष्यामुळे तुफान चर्चेत असतात. सध्या अभिनेत्री तब्बूच्या खासगी आयुष्याच्या चर्चांना…

June 9, 2023
© Merisaheli