Categories: TVEntertainment

‘चक दे इंडिया’ की बलबीर कौर उर्फ़ तान्या अब्रोल ने लिए बॉयफ्रेंड आशीष वर्मा संग सात फेरे, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला हुए शादी में शामिल, शेयर कीं तस्वीरें (Chak De India! actress Tanya Abrol Gets Hitched To Boyfriend Aashish Verma, Rubina Dilaik And Abhinav Shukla Attend Wedding)

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में बलबीर सिंह का किरदार निभाने वाली तान्या अब्रोल अपने मंगेतर आशीष वर्मा के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं. एक्ट्रेस की शादी में टीवी  के मोस्ट पॉप्युलर कपल रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने दुल्हन के साथ जमकर पोज़ दिए.

एक्ट्रेस चित्राशी रावत की शादी के बाद अब एक और ‘चक दे इंडिया’ की एक्ट्रेस तान्या अब्रोल ने भी अपने  सपनों के राजकुमार आशीष वर्मा के साथ शादी कर ली है. तान्या अब्रोल ने 9 फरवरी को अपने मंगेतर आशीष वर्मा के साथ सात फेरे ले लिए हैं. टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और उनके हसबैंड अभिनव शुक्ला भी कपल की शादी में शमिल हुए.

एक्टर अभिनव शुक्ल ने अपने इंस्टाग्राम पर तान्या की शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में अभिनव, उनकी पत्नी और एक्ट्रेस रुबीना दिलैक और दुल्हन बनी तान्या अब्रोल पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं. तान्या ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है, जिनमें शाहरूख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म  चक दे इंडिया भी शामिल है. शेयर की गई तस्वीरों में सभी बेहद खुश लग रहे हैं.

शादी की तस्वीरों में तान्या महरून कलर के लहंगे के साथ ग्रीन ब्लाउज और बेज़ कलर के दुपट्टे में बहुत सुंदर लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने ब्राइडल लुक को हैवी कुंदन नेकलेस के साथ कम्पलीट किया है.

वहीं इन तस्वीरों में टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ब्लैक एंड गोल्डन साड़ी में स्टनिंग लग रही है. एक्ट्रेस के पति अभिनव शुक्ला ग्रे पैंट और हाई नेक टॉप के साथ  ड्रेसअप थे. अभिनव द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में बीच में दुल्हन बनी तान्या खड़ी है और उनके आसपास रूबीना और अभिनव खड़े हैं. एक और तस्वीर में अभिनव अपनी पत्नी रूबीना के गाल खींचते हुए दिख रहे हैं और तान्या अपनी रिंग की ठीक कर रही हैं.

अपने इंस्टाग्राम पर शादी की इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनव ने कैप्शन लिखा- आप बहन हो, दोस्त हो सपोर्ट हो.. आपको दुल्हन के रूप में देखकर बहुत ख़ुशी हुई..” तान्या ने भी जवाब में कमेंट करते हुए लिखा- मैं आप दोनों से बहुत प्यार करती हूं, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला, मेरे जीवन के इस दिन को खास बनाने के लिए शुक्रिया.” 

फैंस ने तान्या की शादी की तस्वीरों पर फायर और हार्ट वाले इमोजी पोस्ट किये हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025

पर्सनल और टॉप-अप लोन में क्या है अंतर? (What is the difference between personal and top-up loans?)

ज़िंदगी को आसान और आरामदायक बनाने के लिए लोग अब बैंक लोन पर तमाम सुविधाएं…

July 9, 2025

कहानी- एक जन्मदिन ऐसा भी (Short Story- Ek Janamdin Aisa Bhi)

भावनाओं के कशमकश में तनी दूर्वा सोच रही थी कि काल्पनिक पात्रों के कारण सजीव…

July 9, 2025

#happybirthday नीतू कपूर को कपिल शर्मा ने प्यारे अंदाज़ में कुछ इस तरह जन्मदिन की बधाई दी… (Kapil Sharma wished Neetu Kapoor a happy birthday in this cute way…)

अभिनेत्री नीतू कपूर आज अपना 67 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस ख़ुशी के मौक़े…

July 8, 2025
© Merisaheli