Recipes

चीज़ स्पेशल: 10 तरीके जो बढ़ांएगे खाने का स्वाद (Cheese Special: 10 Ways To Increase The Taste Of Food)

चीज़ खाने में जितना टेस्टी होता है, उतना ही सेहत के लिए फ़ायदेमंद होता है. तो फिर चीज़ खाते समय आपको कैलोरी की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है. आपकी इसी चिंता को दूर करने के लिए हम यहां पर चीज़ से संबंधित ऐसी छोटी-छोटी, लेकिन काम की बातें बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप डिश का स्वाद बढ़ा रहे हैं.

1. सैंडविच की ड्रेसिंग के लिए चीज़ का प्रयोग करें. इससे सैंडविच और भी टेस्टी बन जाएगा.

2. दही का स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें कद्दूकस किया हुआ चीज़ डाल दें.

3. सूप की ड्रेसिंग के लिए ऊपर से कद्दूकस किया हुआ चीज़ बुरकें.

4. चटपटे पकौड़े को मुलायम बनाने के लिए उसमें कद्दूकस किया हुआ चीज़ डालें. इससे पकौड़े और भी टेस्टी बनते हैं.

5. सलाद का स्वाद बढ़ाने के लिए उसमें चीज़ क्यूब्स की ड्रेसिंग करें.

और भी पढ़ें: पनीर की सब्ज़ी टेस्टी बनाने के लिए आजमाएं ये 10 टिप्स (Paneer Dishes: Tips To Make It Tasty)

6. भुट्टे को टेस्टी बनाने के लिए उसके ऊपर नमक व नींबू के साथ चीज़ भी मिलाएं.

7. टमाटर की भुर्जी को जायकेदार बनाने के लिए उसमें कद्दूकस किया हुआ चीज़ डालें.

8. पूरी के लिए आटा गूंधते समय उसमें थोड़ा-सा कद्दूकस किया चीज़ मिलाएं.

9. भरवां टमाटर की ड्रेसिंग के लिए कद्दूकस किए हुए चीज़ का इस्तेमाल करें.

10. पुलाव को सजाने के लिए भी कद्दूकस किए हुए चीज़ का प्रयोग करें.

और भी पढ़ें: 10 टाइप के चीज़: १० चीज़ रेसिपीज़ और चीज़ का सही इस्तेमाल (10 Types Of Cheeses Everyone Must Know About)

 

Poonam Sharma

Recent Posts

कंगना रणौतला फुकट एवढी सिक्योरिटी, त्यापेक्षा सलमानला द्या… राखीची मोदींना विनंती ( Rakhi Sawant Request To Pm Modi For Increase Salman Khan Sequrity)

दुबईहून मुंबईत परतलेल्या राखी सावंतने पंतप्रधान नरेंद्र मोदींना आता एक आवाहन केलं आहे. ती म्हणाली…

April 28, 2024

सोनू सूदचे व्हॉटस् अप अकाउंट बंद, अभिनेत्याने चाहत्यांना केली मदतीची विनंती (Sonu Sood Appeals To WhatsApp As His Account Gets Blocked)

गरजू लोकांचा कैवारी बनलेल्या अभिनेता सोनू सूदने ट्विट करून आपले व्हॉट्सॲप खाते बंद करण्यात आल्याचे…

April 28, 2024
© Merisaheli