Close

पनीर की सब्ज़ी टेस्टी बनाने के लिए आजमाएं ये 10 टिप्स (Paneer Dishes: Tips To Make It Tasty)

Paneer Dishes पनीर (Paneer) बच्चों और बड़ों- सभी का फेवरेट होता है, इसलिए अमूमन घरों में सप्ताह में 2-3 बार पनीर की कोई न कोई डिश, परांठा, सैंडविच आदि बनती रहती हैं. तो हम यहां पर कुछ ऐसे टिप्स (Tips) बता रहे हैं, जिनसे आप टेस्टी पनीर रेसिपीज़ (Tasty Paneer Recipe) बना सकते हैं. Paneer Dishes 1. घर में पनीर बनाते समय उसका थोड़ा-सा पानी बचाकर फ्रिज में रखें. जब दोबारा पनीर बनाना हो, तो उबले हुए दूध में यह पानी मिलाएं. इससे पनीर टेस्टी बनता है. 2. पनीर की डिश बनाने के लिए पहले पनीर को गरम तेल में अच्छी तरह फ्राई कर लें. फिर इसका इस्तेमाल करें. Paneer Dishes 3. यदि ग्रेवीवाली सब्ज़ी में पानी ज़्यादा हो जाए, तो उसमें कद्दूकस किया हुआ पनीर डालें. इससे ग्रेवी गाढ़ी हो जाएगी. Paneer Dishes 4. पनीर को अधिक दिनों तक ताज़ा बनाए रखने के लिए उसे तलकर 1-2 मिनट तक पानी में डुबोकर रखें. इससे पनीर जल्दी ख़राब नहीं होगा. और भी पढ़ें: अब घर पर ही लें पॉपकॉर्न के इन 9 डिफरेंट फ्लेवर का मज़ा (10 Interesting Ways You Can Make Popcorn At Home) 5. पनीर की सब्ज़ी को और भी टेस्टी बनाने के लिए गरम मसाले में थोड़ा-सा काजू, खसखस का पेस्ट व चुटकीभर इलायची पाउडर डालें. इससे सब्ज़ी का स्वाद बढ़ जाएगा. Paneer Tikka 6. पनीर की सब्ज़ी बनाने से पहले पनीर को मसाले या दही में मेरिनेट करके 15 मिनट तक रखें. इससे पनीर में मसाले का स्वाद उतर जाएगा और सब्ज़ी भी टेस्टी बनेगी. 7. पनीर की सब्ज़ी बनाते समय पनीर को तलकर कुछ देर के लिए हल्दी मिले गरम पानी में भिगोकर रखें. इससे पनीर मुलायम बन जाएगा और सब्ज़ी की रंग भी निखरेगा. Paneer Dishes Ideas 8. पनीर मसाला बनाते समय मसाले में थोड़ा-सा पनीर मैश करके डालें. ऐसा करने से डिश और भी स्वादिष्ट लगेगी. 9. पनीर की सब्ज़ी का स्वाद बढ़ाने के लिए उसके ऊपर कद्दूकस किया हुआ चीज़ डालकर माइक्रोवेव में 2 मिनट के लिए ग्रिल करें. Palak Paneer 10. पालक पनीर बनाते समय पालक को भाप में पकाते करते समय उसमें 1 टीस्पून शक्कर मिलाएं. जब नरम हो जाए, तो 1 टीस्पून नींबू का रस डालें. इससे पालक व पनीर दोनों का रंग बरकरार रहेगा. और भी पढ़ें: खाने का स्वाद ही नहीं, सेहत का ख्याल रखते हैं ये 10 मसाले (10 Spices That Are Extremely Good For Health)

                          – देवांश शर्मा

सीखें मैंगो (आम) की 5 टेस्टी रेसिपीज़, देखें वीडियो:
https://youtu.be/GfFaxcaxNVg

Share this article