Entertainment

फैट टू फिट हुईं छोटी सरदारनी निमृत कौर, गजब के बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के बाद पहचानना हुआ मुश्किल, कभी लोग कहते थे आलू और बैंगन (Choti Sardarni’s Nimrit Kaur Ahluwalia’s becomes FAT to FIT, Her Amazing body transformation will shock you)  

पॉपुलर टेलीविजन शो छोटी सरदारनी (Choti Sardarni’s Nimrit Kaur Ahluwalia) में पंजाबी कुड़ी मेहर का किरदार निभाकर घर घर में पॉपुलर हुई एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) याद है ना आपको. वही निमृत जो बाद में ‘बिग बॉस 16’ (Bigg Boss 16) में भी नजर आई थीं, जहां बिग बॉस हाउस में बढ़े हुए वज़न की वजह से उन्हें बॉडी शेम (Nimrit Kaur Ahluwalia body shamed) किया जाता था. लेकिन अब निमृत ने गजब का बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन (Nimrit Kaur Ahluwalia’s body transformation) कर लिया है. काफी वेटलॉस के बाद अब वो फैट से फिट (Nimrit Kaur Ahluwalia becomes fat to fit) हो गई हैं और उनका नया अवतार देखकर हर कोई शॉक्ड रह गया है.

बिग बॉस के बाद अब निमृत कौर अहलूवालिया ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ (Khatron Ke Khiladi 14) में नजर आने वाली हैं. हाल ही में उन्हें शो से जुड़े इवेंट में देखा गया, जहां उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर लोग हैरान रह गए हैं और बस उन्हीं की बातें कर रहे हैं. 

निमृत कौर अहलूवालिया को उनके बढ़े वजन के कारण लोगों की खरी-खोटी सुननी पड़ती थी. बिग बॉस में भी उनके वेट को लेकर उनका मजाक बनाया जाता था. दूसरे कंटेस्टेंट्स आलू और बैंगन कहकर चिढ़ाते थे. निमृत ने वेट लॉस करने के लिए जिम भी गईं, और भी कई कोशिशें की, लेकिन उनका वेट कम ही नहीं हो रहा था.

निमृत कौर ने बताया था कि वो मेंटल हेल्थ प्रॉब्लम्स से गुजर रही थीं. उनकी मेडिसिन भी चल रही थी, इस वजह से तमाम कोशिशों के बावजूद उनका वजन कम नहीं हो रहा था. उल्टे मेडिसिन की वजह से उनका वजन और बढ़ते जा रहा था. लेकिन अब एक्ट्रेस ने काफी वजन कम कर लिया है और एकदम फिट हो गई हैं और उनका ये बदला रूप देखकर फैंस हैरान हो गए हैं.

हालांकि कई इंटरनेट यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये फिटनेस नहीं कमजोरी है, वहीं कुछ यूजर्स कॉमेंट करके पूछ रहे हैं कि वो बीमार हो गई हैं क्या. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli