Categories: FILMEntertainment

8 महीने के होते ही योगा करने लगे जेह अली खान! मम्मी करीना ने जमकर की लाड़ले की तारीफ़, क्यूट तस्वीर शेयर कर बोलीं- मेरा बेटा! (Cutest: Kareena Kapoor’s Son Jeh Turns 8 Months Old, Actress Shares His Pic In A Downward Dog Yoga Position, Says Mera Beta)

करीना और सैफ़ के नन्हे नवाब और तैमूर के छोटे भाई जेह अली खान हो चुके हैं 8 महीने के और इस मौक़े पर मम्मी करीना ने अपने लाड़ले की बेहद क्यूट तस्वीर शेयर की है, जिसमें जेह योगा पोज़ में नज़र आ रहे हैं.

दरअसल इस तस्वीर में जेह का चेहरा तो नहीं नज़र आ रहा लेकिन ये साफ़ देखा जा सकता है कि वो शैतानी कर रहे हैं. कह ने ब्लू टीशर्ट पहना हुआ है और वाक़ई उनकी पिक बड़ी प्यारी है. करीना ने लिखा है- डाउनवर्ड डॉग…आप देख सकते हैं योगा पूरे परिवार में किया जाता है… 8 महीने…पाइक पोज़ीशन… मेरा बेटा… करीना ने हैश टैग में लिखा है #MeraBeta

इस तस्वीर को काफ़ी पसंद किया जा रहा है और ये वायरल हो रही है. इस पर सभी के कमेंट्स भी आ रहे हैं. कोई कह रहा है बेबी योगा तो कोई कह रहा है बहुत क्यूट है… किसी ने कहा फेस तो दिखाओ तो किसी में मशाल्लाह!

करीना ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर खुद की एक तस्वीर पोस्ट की है जिससे नज़र आ रहा है कि वो हैं हॉलिडे मूड में

करीना हाल ही में मुंबई के एक प्राइवट एयरपोर्ट पर फ़ैमिली संग दिखी थीं, बताया जा रहा है कि वो परिवार के साथ पटौदी पैलेस में छुट्टियां बिताने गई हैं… लगता है जेह वहीं पर योगा करने लगे. इससे पहले बुआ सबा ने भी जेह की क्यूट पिक शेयर कर कहा था कि वो उनको मिस कर रही हैं!

वर्क फ़्रंट की बात करें तो बेबो जल्द ही फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा में आमिर खान के साथ नजर आएंगी.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 को एरिका फर्नांडिस ने कहा अलविदा, बोलीं- सोनाक्षी का ये कमज़ोर और भ्रमित रूप मुझे मंज़ूर नहीं… (Erica Fernandes Quits Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi 3, Says ‘You Can’t Always Take Others Responsibilities On Your Shoulders…’)

Geeta Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli