Categories: FILMEntertainment

दबंग स्टार सलमान खान ने ली COVID-19 वैक्सीन की पहली डोज, ट्वीट कर फैंस को दी जानकारी (Dabangg Star Salman Khan Takes First Dose Of Covid-19 Vaccine)

दबंग स्टार सलमान खान ने आज मुंबई के लीलावती अस्पताल में COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है. हाल ही में सलमान खान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों को यह जानकारी दी है कि उन्होंने आज COVID-19 वैक्सीन की फर्स्ट डोज ले ली है. दबंग स्टार को बांद्रा के एक अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया.

सलमान खान ने आज मुंबई, बांद्रा के लीलावती अस्पताल में Covid-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए इस बाद की जानकारी अपने फैंस को दी है कि उन्होंने Covid-19 वैक्सीन का फर्स्ट डोज ले लिया है. अब सलमान खान भी उन एक्टर की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने Covid-19 वैक्सीन का फर्स्ट शॉट ले लिया है.

सलमान खान से पहले संजय दत्त ने भी अपनी फोटोज़ शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी कि उन्होंने भी Covid-19 वैक्सीन का फर्स्ट शॉट लगवा लिया है.

सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है, “आज मैंने Covid-19 का फर्स्ट डोज ले लिया है… “

बिग बॉस-14 के होस्ट सलमान खान को आज मुंबई, बांद्रा के एक हॉस्पिटल में स्पॉट किया गया. एक्टर ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक  ट्राउज़र्स पहने हुए दिखाई दिए. उन्होंने अपने चेहरे को मास्क से कवर किया हुआ था. भीड़ में चलते हुए एक्टर ने सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा, हालांकि उनके स्टाफ भीड़ को नियंत्रित करने की भरपूर कोशिश की.

बता दें कि अब सलमान खान का भी बॉलीवुड के उन एक्टर्स में जुड़ गया है, जो उनसे पहले Covid-19 वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं. सलमान खान से पहले संजय दत्त, सैफ अली खान, परेश रावल, अनुपम खेर, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, नीना गुप्ता, शर्मीला टैगोर, गजराज राव, सतीश शाह, जॉनी  लीवर और राकेश  रोशन  भी Covid-19 vaccine ले चुके हैं.

फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान आखिरी बार दबंग-3 में नज़र आए थे. अभी वे अपनी आगामी फिल्म “राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई” की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म मई में ईद के मौके पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म को पिछले साल ईद पर रिलीज़ किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी  के कारण रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई. प्रभु देवा द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में दिशा पाटनी,  रणदीप हुड्डा, जैकी  श्रॉफ, मेघा आकाश और ज़रीना वहाब नज़र आएंगी.

और भी पढ़ें: Watch Promo Video: पॉप्युलर टीवी कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जल्द आने वाला है अब कार्टून के रूप में! (Popular TV Comedy Show ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ Is Coming Soon As Cartoon)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025
© Merisaheli