दबंग स्टार सलमान खान ने आज मुंबई के लीलावती अस्पताल में COVID-19 वैक्सीन की पहली खुराक ले ली है. हाल ही में सलमान खान ने सोशल मीडिया के जरिए अपने चाहने वालों को यह जानकारी दी है कि उन्होंने आज COVID-19 वैक्सीन की फर्स्ट डोज ले ली है. दबंग स्टार को बांद्रा के एक अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया.
सलमान खान ने आज मुंबई, बांद्रा के लीलावती अस्पताल में Covid-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है. एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए इस बाद की जानकारी अपने फैंस को दी है कि उन्होंने Covid-19 वैक्सीन का फर्स्ट डोज ले लिया है. अब सलमान खान भी उन एक्टर की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने Covid-19 वैक्सीन का फर्स्ट शॉट ले लिया है.
सलमान खान से पहले संजय दत्त ने भी अपनी फोटोज़ शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी कि उन्होंने भी Covid-19 वैक्सीन का फर्स्ट शॉट लगवा लिया है.
सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा है, “आज मैंने Covid-19 का फर्स्ट डोज ले लिया है… “
बिग बॉस-14 के होस्ट सलमान खान को आज मुंबई, बांद्रा के एक हॉस्पिटल में स्पॉट किया गया. एक्टर ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक ट्राउज़र्स पहने हुए दिखाई दिए. उन्होंने अपने चेहरे को मास्क से कवर किया हुआ था. भीड़ में चलते हुए एक्टर ने सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा, हालांकि उनके स्टाफ भीड़ को नियंत्रित करने की भरपूर कोशिश की.
बता दें कि अब सलमान खान का भी बॉलीवुड के उन एक्टर्स में जुड़ गया है, जो उनसे पहले Covid-19 वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं. सलमान खान से पहले संजय दत्त, सैफ अली खान, परेश रावल, अनुपम खेर, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, नीना गुप्ता, शर्मीला टैगोर, गजराज राव, सतीश शाह, जॉनी लीवर और राकेश रोशन भी Covid-19 vaccine ले चुके हैं.
फैंस की जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान आखिरी बार दबंग-3 में नज़र आए थे. अभी वे अपनी आगामी फिल्म “राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई” की शूटिंग में व्यस्त हैं. यह फिल्म मई में ईद के मौके पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म को पिछले साल ईद पर रिलीज़ किया जाना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई. प्रभु देवा द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में दिशा पाटनी, रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ, मेघा आकाश और ज़रीना वहाब नज़र आएंगी.
छोटे पर्दे की पॉपुलर एक्ट्रेस और एकता कपूर की नागिन निया शर्मा (Nia Sharma) किसी…
आहारात रोज फळांचा समावेश असावा असा सल्ला डॉक्टर नेहमीच देत असतात. प्रत्येक मोसमानुसार बाजारात वेगवेगळी…
मॉडेल आणि अभिनेता पारस छाबरा त्याच्या प्रोफेशनल लाईफपेक्षा त्याच्या लव्ह लाईफमुळे जास्त चर्चेत असतो. काही…
आपल्या सोशिक अभिनयानं चाहत्यांना रडवणारी अभिनेत्री अलका कुबल, बोल्ड ॲन्ड ब्युटिफुल सई ताम्हणकर आणि महाराष्ट्राची…
If clothes are your weakness and you can’t resist shopping, check out these valuable tips…
गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…