Entertainment

एक्स हसबैंड निखिल पटेल के बर्थडे पर दलजीत कौर का छलका दर्द, एक्ट्रेस ने शेयर किया भावुक कर देने वाला पोस्ट, बोलीं – मेरे दिल को चोट पहुंचाने के इंप्रेसिव तरीके हैं उनके पास (Dalljiet Kaur Pens Emotional B’Day Post For Ex-Husband Nikhil Patel, Says He Has Impressive Ways Of Hurting Her )

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर के एक्स हसबैंड निखिल पटेल का आज यानी 2 अगस्त को बर्थडे है. इस अवसर पर दलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर निखिल पटेल के साथ शादी की थ्रोबैक फोटोज और दिल को इमोशनल कर देने वाला नोट भी शेयर किया है. ये इमोशनल नोट को एक्ट्रेस ने तब लिखा है जब निखिल पटेल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मुंबई आए है.

एक्स हसबैंड निखिल पटेल संग शादी की तस्वीरें और इमोशनल नोट शेयर करते हुए दलजीत ने लिखा – पिछले साल पिछली रात मैंने आपकी फैमिली के सभी मेंबर्स को लंदन के उस एशियन रेस्टोरेंट में डिनर के लिए बुलाया था. आपकी वाइफ के रूप में उस शाम फैमिली के लिए डिनर होस्ट करना बहुत अच्छा था.

डिनर के बाद अपने डेस्टिनेशन का खुलासा किए बिना हम आपका जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए बीकन्सफील्ड चले गए. होटल फाइनल करने में मुझे कई दिन लग गए थे क्योंकि मैं चाहती थी कि आपका बर्थडे आपके लिए एक खास दिन हो. हमारी शादी के बाद यह आपका फर्स्ट बर्थडे था और मैं आपके बर्थडे के लिए बहुत एक्साइटेड थी.

लेकिन आज एक साल बाद आज मेरी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे है. मैं आपको बर्थडे विश करती हूं. सब लोग यही कहते हैं कि मुझे अब नॉर्मल होना शुरू कर देना चाहिए. लेकिन आप तो मेरे जख्मों को फिर से हरा कर रहे हैं. मेरे घावों को आप खोल रहे हैं, उनमें से खून बह रहा है. मुझे नहीं लगता कि मैं आपको कभी समझ पाऊंगी. आप जो चाहते हैं वही करते हैं और जिस तरह से चाहते हैं, वैसे ही करते हैं.

दलजीत आगे लिखती हैं – मुझे चोट पहुंचाने के लिए आपके पास बहुत सारे प्रभावी तरीके हैं. और आप जल्द ही और भी तरीके खोज लेंगे, जिनसे मुझे चोट पहुंचे. पर आपको बता दूं कि वैसे जेडन अभी भी आपको पापा कहता है.

यह बहुत शर्म की बात है कि मुझे अपने 10 वर्षीय बच्चे को ये फीलिंग भूलने के लिए कहना पड़ता है. आपने मुझसे इसी शर्त पर शादी की थी पर मेरा बच्चा मेरी तरह इस याद को भुला नहीं पा रहा है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli