टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर के एक्स हसबैंड निखिल पटेल का आज यानी 2 अगस्त को बर्थडे है. इस अवसर पर दलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर निखिल पटेल के साथ शादी की थ्रोबैक फोटोज और दिल को इमोशनल कर देने वाला नोट भी शेयर किया है. ये इमोशनल नोट को एक्ट्रेस ने तब लिखा है जब निखिल पटेल अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मुंबई आए है.
एक्स हसबैंड निखिल पटेल संग शादी की तस्वीरें और इमोशनल नोट शेयर करते हुए दलजीत ने लिखा – पिछले साल पिछली रात मैंने आपकी फैमिली के सभी मेंबर्स को लंदन के उस एशियन रेस्टोरेंट में डिनर के लिए बुलाया था. आपकी वाइफ के रूप में उस शाम फैमिली के लिए डिनर होस्ट करना बहुत अच्छा था.
डिनर के बाद अपने डेस्टिनेशन का खुलासा किए बिना हम आपका जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए बीकन्सफील्ड चले गए. होटल फाइनल करने में मुझे कई दिन लग गए थे क्योंकि मैं चाहती थी कि आपका बर्थडे आपके लिए एक खास दिन हो. हमारी शादी के बाद यह आपका फर्स्ट बर्थडे था और मैं आपके बर्थडे के लिए बहुत एक्साइटेड थी.
लेकिन आज एक साल बाद आज मेरी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे है. मैं आपको बर्थडे विश करती हूं. सब लोग यही कहते हैं कि मुझे अब नॉर्मल होना शुरू कर देना चाहिए. लेकिन आप तो मेरे जख्मों को फिर से हरा कर रहे हैं. मेरे घावों को आप खोल रहे हैं, उनमें से खून बह रहा है. मुझे नहीं लगता कि मैं आपको कभी समझ पाऊंगी. आप जो चाहते हैं वही करते हैं और जिस तरह से चाहते हैं, वैसे ही करते हैं.
दलजीत आगे लिखती हैं – मुझे चोट पहुंचाने के लिए आपके पास बहुत सारे प्रभावी तरीके हैं. और आप जल्द ही और भी तरीके खोज लेंगे, जिनसे मुझे चोट पहुंचे. पर आपको बता दूं कि वैसे जेडन अभी भी आपको पापा कहता है.
यह बहुत शर्म की बात है कि मुझे अपने 10 वर्षीय बच्चे को ये फीलिंग भूलने के लिए कहना पड़ता है. आपने मुझसे इसी शर्त पर शादी की थी पर मेरा बच्चा मेरी तरह इस याद को भुला नहीं पा रहा है.
अगर आपकी हाइट कम है और आप शॉपिंग करते समय अक्सर कंफ्यूज़ हो जाती हैं…
अभिनेता वरुण धवन, चित्रपट निर्माता ॲटली आणि दिग्दर्शक मुराद खेतानी त्यांच्या आगामी 'बेबी जॉन' चित्रपटाच्या…
महिलांच्या समस्यांवर भाष्य करणारे अनेक स्त्री प्रधान चित्रपट, अनेक भाषांतून काढले गेले आहेत. महिलांनी त्यांच्यासाठीच…
बीते 8 सितंबर को बॉलिवुड स्टार्स दीपिका पादुकोण (Dipika Padukon) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh)…
दिग्दर्शक-कोरियोग्राफर रेमो डिसूझाला (५०) ४ वर्षांपूर्वी हृदयविकाराचा झटका आला होता. नुकत्याच एका मुलाखतीत दिग्दर्शकाने त्यावेळचा…
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने लंबे समय तक एक-दूसरे को…