Categories: TVEntertainment

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में हो सकती है दया बेन की वापसी, अगर मेकर्स उनके पति की ये तीन शर्तें मानने को हैं तैयार (Daya Ben May Return in ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’, If Makers Are Ready to Accept These Three Conditions of Her Husband)

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का एक ऐसा मोस्ट पॉपुलर कॉमेडी सीरियल है, जो साल 2008 से लगातार दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है. इस सीरियल के सभी कलाकार भी सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं. इन कलाकारों में जेठालाल बने दिलीप जोशी से लेकर बापूजी का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट तक शामिल हैं. वहीं दया बेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी पिछले पांच साल से गायब हैं, जिनकी वापसी का आज भी फैन्स को इंतज़ार है. इस बीच खबर है कि दया बेन तारक मेहता का उल्टा चश्मा में वापसी कर सकती हैं, लेकिन इसके लिए उनके पति ने मेकर्स के सामने तीन शर्तें रखी है. आखिर क्या हैं वो तीन शर्तें, चलिए जानते हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दिशा वकानी ने सीरियल में दया बेन का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. यहां तक कि शो छोड़ने के बाद भी दया बेन के लिए फैन्स की दीवानगी बरकरार है और इसके साथ ही उन्हें उम्मीद है कि दिशा शो में एक न एक दिन वापसी ज़रूर करेंगी. बता दें कि दिशा ने साल 2017 में मैटरनिटी लीव लिया था और अब तक वो शो से नदारद हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने कई बार दिशा वकानी से शो में वापस लौटने के लिए अप्रोच किया, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली. आखिर में मेकर्स यह कहने पर मजबूर हो गए कि अगर दिशा वापसी नहीं करती हैं तो नई दया बेन के साथ इस शो को आगे बढ़ाया जाएगा.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इस बीच ऐसी भी खबरें सामने आईं जिनमे दावा किया गया कि अगर सीरियल के मेकर्स दिशा वकानी की कुछ शर्ते मान लेते हैं तो वो शो में वापसी करने के लिए तैयार हो सकती हैं. हालांकि कहा तो यह भी जा रहा है कि दिशा के कमबैक को लेकर मेकर्स के सामने उनके पति ने ही रखी है. दिशा के पति ने जो तीन शर्तें रखी हैं उनके अनुसार, पहली शर्त है कि एक्ट्रेस को प्रति एपिसोड डेढ़ लाख रुपए बतौर फीस दी जाए. दूसरी शर्त यह है कि एक्ट्रेस दिन में सिर्फ तीन घंटे ही काम करेंगी और तीसरी शर्त के मुताबिक, उनके बच्चे के लिए सेट पर एक नर्सरी की व्यवस्था हो, जहां बच्चा अपनी नैनी के साथ रह सके. यह भी पढ़ें: पांच साल से सीरियल से दूर हैं दिशा वकानी फिर भी करती हैं जमकर कमाई, जानें कहां से आता है पैसा (Disha Wakani Is Away From The Serial For Five Years, Still Earns A Lot, Know Where Money Comes From)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रिपोर्ट्स के अनुसार, दिशा के पति मयूर पांड्या ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स के सामने ये तीन शर्तें रखी हैं. अगर शो के मेकर्स इन तीनों शर्तों को मान लेते हैं तो शो में दिशा वकानी यानी दया बेन की वापसी हो सकती है. बहरहाल, यह देखना दिलचस्प होगा कि सीरियल के मेकर्स दिशा के पति की इन शर्तों को मानते हैं या फिर पुरानी दया बेन की जगह किसी नई दया बेन को लेकर आते हैं. डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दिशा वकानी की पर्सनल लाइफ का ज़िक्र करें तो एक्ट्रेस ने साल 2015 में मुंबई बेस्ड चार्टर्ड अकाउंटेंट मयूर पांड्या संग सात फेरे लिए थे. इसके बाद दिशा ने साल 2017 में बेटी के तौर पर अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. बेटी के जन्म के साथ ही दिशा मैटरनिटी लीव पर चली गईं और अब तक वापस नहीं लौटी हैं. जब से दिशा ने इस शो को छोड़ा है, तब से वो लगातार अपनी फैमिली पर फोकस कर रही हैं. हालांकि आए दिन उनके शो में वापस लौटने की खबरें सामने आती हैं, लेकिन उन्होंने अब तक कमबैक नहीं किया है. यह भी पढ़ें: जब बॉलीवुड के इस एक्टर ने किया था भारती सिंह को किस, कॉमेडियन का ऐसा था रिएक्शन (When This Bollywood Actor Kissed Bharti Singh, Know What Was Comedians Reaction)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल की शुरआत 28 जुलाई 2008 को हुई थी, तब से यह सीरियल लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस सीरियल का हर किरदार खास है, जिसे दर्शकों ने अपने सिर-आंखों पर बिठाया है. इस सीरियल में अपनी एक्टिंग के दम पर कलाकारों ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है. वैसे तो अब तक कई कलाकार इस शो को अलविदा भी कह चुके हैं, बावजूद इसके आज भी वो लोगों के बीच ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में निभाए गए किरदार के नाम से ही फेमस हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- सजना है तुम्हें अपने लिए (Short Story- Sajna Hai Tumhe Apne Liye)

पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…

June 21, 2025

THE OCEAN TOUCH

Get a cue from our rain-kissed and wind-swept looks. Stay in style with a hint…

April 15, 2025
© Merisaheli