टीवी के पॉपुलर कपल देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) और गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) इन दिनों पैरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं. पिछले साल वो दो बेटियों लियाना (Liana Chaudhary) और दिविशा (Divisha) के पैरेंट्स बने हैं और दोनों बेटियों को पाकर बेहद खुश हैं. दोनों अक्सर अपनी पैरेंटहुड जर्नी की खूबसूरत बातें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, ख़ासकर देबीना अपनी मदरहुड जर्नी से जुड़ी बातें अपने यूट्यूब चैनल देबिना डेकोड्स (Debina Decodes) पर बताती रहती हैं, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आती हैं.
हाल ही में उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर ब्रेस्टफीडिंग (Debina Bonnerjee on Breadstfeeding) को लेकर कई बातें शेयर की हैं और ब्रेस्टफीडिंग कराने को ईश्वर को पाने जैसा बताया है.
अपने व्लॉग में देबिना ने प्रेग्नेंसी हार्मोन, इसका बॉडी पर असर और ब्रेस्टफीडिंग के बारे में बात की है. उन्होंने बताया कि “प्रेग्नेंसी का हार्मोन काफी सुंदर होता है. यह हार्मोन औरतों के शरीर में बहुत सारे पॉजिटिव बदलाव लाता है. इससे स्किन में ग्लो आ जाता है. बाल भी हेल्दी, शाइनी और घने हो जाते हैं. दिविशा के बर्थ के बाद, मैंने उसे ब्रेस्टफीडिंग कराना शुरू कर दिया था.”
देबिना ने ब्रेस्ट फीडिंग का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया, “जब ब्रेस्टफीडिंग शुरू करते हैं, तो आपको लगता है कि आपके शरीर में कुछ सुंदर हो रहा है, लेकिन फिर बाद में यह भयानक भी लगने लगता है क्योंकि यह शुरुआत में बहुत दर्द होता है. प्रेग्नेंसी आसान नहीं होती. मैंने कभी किसी से नहीं सुना कि प्रेग्नेंसी उनके लिए आसान थी. आपको निप्पल में दर्द होता है. आपको एक लंबे समय तक बैठना पड़ता है. ज्यादा देर बैठे रहने के कारण आपके कमर में दर्द भी होने लगता है. बच्चा दूध पीते हुए काट लेता है. लेकिन ये भी खूबसूरत एहसास है. जब बच्चा दूध पीता है तो मां और बेबी दोनों इसमें खो जाते हैं. जब मां बच्चे को दूध पीते हुए देखती है तो उसे यह सबसे खूबसूरत नज़ारा लगता है, इतना कि उस पल को शब्दों में नहीं बताया जा सकता. यह ईश्वर को पाने जैसा एहसास है.”
बता दें कि देबिना अपनी बड़ी बेटी लियाना को ब्रेस्ट फीड नहीं करा पाई थीं. बड़ी बेटी के जन्म के बाद उनके ब्रेस्ट में बिल्कुल भी दूध नहीं आता था. देबिना ने तब भी ये अनुभव लोगों के साथ शेयर किया था.
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…
बॉलीवुड के फाइनेस्ट एक्टर, बेहतरीन इंसान सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को लोग अब…