टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी अक्सर अपनी दोनों बेटियों की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पे शेयर करती रहती हैं. एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपनी छोटी बेटी दिविशा चौधरी की एडोरेबल फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. बता दें कि देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की छोटी बेटी दिविशा चौधरी एक साल की होने वाली हैं.
टीवी वर्ल्ड के मोस्ट पॉपुलर स्टार कपल देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी की दूसरी बेटी दिविशा चौधरी अपने बर्थ एंटर करने जा रही है. जी हां स्टार कपल की दूसरी नन्ही परी दिविशा चौधरी जल्द ही एक साल की होने जा रही है.
हाल ही में एक्ट्रेस ने दिविशा के जन्मदिन से पहले ही अपने इंस्टाग्राम पर उसकी कुछ आसीन फोटोज़ शेयर की हैं. अपनी ख़ुशी का इज़हार करते हुए देबिना ने बेटी के बर्थडे मंथ शुरू होते ही उसकी अनदेखी तस्वीरओं की झलक फैंस को दिखाई हैं.
इन कैंडिड फोटोज़ को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘कल ही तो तुम्हारा जन्म हुआ था और देखो फर्स्ट बर्थडे मंथ भी आ गया. मेरी प्यारी दिविशा चौधरी तुम एंजेल की तरह हो. तुम्हारा आना, तुम्हारी प्रेजेंस, तुम्हारी इंडिविजुएलिटी सबकुछ अमेजिंग है. मैं तुम्हें बहुत प्यार करती हूं.
एक्ट्रेस द्वारा शेयर की गईं ये एडोरेबल फोटोज़ फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं. किसी ने कमेंट बॉक्स में हार्ट वाले इमोजी बनाये हैं, तो किसी ने ब्यूटीफुल, नाइस लिखा.
"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को करीब 10 बार प्यार…
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जो स्टारडम और प्यार मिला, वो…